Current affairs August 2020 GK Q / A GK in Hindi
Current Affairs of August 2020
अगर आप आने वाली किसी भी परीक्षा U P S C , H P S S C , T G T arts हिमाचल प्रदेश ,पुलिस परीक्षा ,पटवारी की परीक्षा।,या Data Entry operator की परीक्षा के बैठ रहे हैं या बैठने वाले हैं तो हम आपसे वहां अवश्य ही राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ,या अंतराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जायेंगे। तो हम यहां पर Gkpustak.blogspot.com के इस भाग में August Month के 50 Top Question Answer, Current Affairs August 2020 in Hindi हिंदी में लाये हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही जरूरी हैं।
August Month के 50 Top Question Answer हिंदी में
1 --हाल में ही मुहमद इरफ़ान अली किस देश के राष्ट्रपति बने हैं?
उतर --गुयाना के।
जरूरी नोट --गुआना दक्षिण अमेरिका का देश है। और गुआना की राजधानी है जॉर्ज टाउन।
2 --हाल में ही मुहमद इरफ़ान अली किस देश के प्रधान मंत्री कौन बने हैं?
उतर -मार्क एंथनी फिलिप्स।
3 --हाल में ही स्वच्छ भारत क्रांति नामक पुस्तक किस दुआरा लॉन्च की गई है ?
उतर -गजेंद्र सिंह शेखावत और स्मिर्ति ईरानी दुआरा।
4 -हाल में ही किस राज्य ने परिवार पहचान पत्र योजना शुरू की है ?
उतर --हरियाणा ने।
5 -किस बैंक ने हाल ही में AXAA लॉन्च किया है ?
उतर ---Axis Bank ने।
6 --भारतीय रेलवे के किस क्षेत्र ने हाल ही में व्यापार माला एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया है ?
उतर --उत्तर रेलवे ने।
7 --मणिपुर में फिर से किस ने दुबारा सचिव का कार्यभार संभाला है ?
उतर ---राजेश कुमार ने।
8 --भारत के किस राज्य में देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद बनाया जायेगा ?
उतर --उत्तराखंड में।
9 -अगस्त में हिरोशिमा दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर --6 अगस्त को।
10 --थुड़ीयरुलिपारा पहाड़ियों को विविधता विरासत का दर्जा दिया गया है किस राज्य में है ?
उतर --केरल में।
11 --हाल ही में किसे इंग्लैंड के फूटवालर ऑफ़ दा ईयर से सम्मानित किया गया है ?
उतर -जार्डन हेंडरसन।
12 --हाल ही में सियासत में सदस्यता पुस्तक का विमोचन किया गया है के लेखक कौन हैं ?
उतर ----विजय कुमार चौधरी।
13 --किस राज्य ने इंदिरा रसोई योजना का आरंभ किया है ?
उतर ---राजस्थान।
14 -J L R जैगुआर लैंड रोवर के नए CEO कौन हैं ?
उतर -थियरी बोलार।
15 --हाल में ही भारतीय वायुसेना के पश्चमी वायु कमान के प्रमुख कौन बने हैं ?
उतर --विवेक राम चौधरी।
16 --अग्निशमन सेवा में हाल ही में ऑनलाइन पोर्टल किस राज्य ने शुरू किया है ?
उतर --ओडिसा।
17 --2020 में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
उतर -मुंकन्दकम शर्मा।
18 --किस मंत्रालय ने ग्रामोदय विकास योजना का शुभारम्भ किया है ?
उतर -ऍम एस ऍम ई
19 --हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने शुक्र ग्रह पर सक्रिय जवाला मुखी की खोज की है ?
उतर --सिवजरलैंड।
20 --भारतीय रेलवे ने डाक्टर और मरीज के बीच संवाद करने के लिए कौन सा रोबोट बनाया है ?
उतर --रक्षक।
21 --भारत में किस अर्ध -सैनिक बल ने अपने कर्मियों के लिए भारतीय खादी उत्पादों को खरीदने का निर्णय लिया है ?
उतर --I T B P (Indo Tibet Border Police )
22 --हाल ही में रिलायंस पावर और जेरा ने किस देश के साथ 745 मेगावाट प्राकृतिक गैस सयुंक्त चक्र परियोजना के लिए समझौता किया है ?
उतर ---बांग्ला देश ने।
23 -2020 की राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता चयन समिति में किसे शामिल किया गया है ?
उतर --वीरेंद्र सहवाग।
24 --हाल ही में अचार समिति के अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
उतर --शिव प्रताप शुक्ला।
25 -भारत सरकार ने किस देश के कलर- टेलीविजन के आयात पर रोक लगा दी है ?
उतर --चीन के।
26 -ओरिएंटल इंसोरेंस कोम्पनी के नए CMD किसे चुना गया है ?
उतर --SN राजेश्वरी।
27 --किस बैंक ने बांग्लादेश और रिलायंस के साथ बिजली सयंत्र लगाने के लिए 200 मिलियन डॉलर पर हस्ताक्षर कए हैं ?
उतर --एशियाई विकास बैंक ने।
28 --किस देश ने ई -रक्षा बंधन कार्यक्रम शुरू किया है ?
उतर --आंध्रप्रदेश ने।
29 ---विश्व स्तनपान दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर --1 से 7 अगस्त।
30 --हाल ही में मानव तस्करी के विरुद्ध दिवस कब मनाया गया है ?
उतर ---30 जुलाई।
31 -हाल ही में किस देश ने ऑपरेशन लीजेंड लॉन्च किया है ?
उतर -अमेरिका ने।
32 -पावर फाइनेंस कंपनी ने स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी के लिए किस IIT के साथ समझौता किया है ?
उतर -IIT कानपूर।
33 --किस देश में हाल ही में पहली बार हेलिकाप्टर सेवा शुरू की गई है ?
उतर --उतरा खंड ने।
34 --मेडिकल बेड आइसोलेशन system आश्रय किस ने विकसित किया है ?
उतर --पुणे विश्व विद्यालय ने।
35 -किसे गुजरात पुलिस का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
उतर --आशिस भाटिया।
36 --किस राज्य ने एक मास्क अनेक जिंदगी नामक जन जागरूकता अभियान लॉन्च किया है ?
उतर --मध्यप्रदेश ने।
37 ---उत्तराखंड का मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
उतर --ओमप्रकाश को।
38 --हाल ही में मुस्लिम महिला अधिकार दिवस कब मनाया गया है ?
उतर --1 अगस्त को।
39 --भारत में किस राज्य में ग्रीन परियोजना को शरू किया गया है ?
उतर --मिजोरम में।
40 -भारत के किस मंत्रालय को स्कॉच गोल्ड अवार्ड मिला है ?
उतर -जनजातीय कार्य मंत्रालय।
41 ---चंबल के बीहड़ों को खेती योग्य बनाने के लिए केंद्र सरकार ने किस से सहायता मांगी है ?
उतर --विश्व बैंक से।
42 --नरेंद्र मोदी के नए निजी सचिव कौन नियुक्त हुए हैं ?
उतर -हार्दिक सतीश चंद्र शाह।
43 --जम्मू कश्मीर के नए उप राज्य पाल कौन नियुक्त हुए हैं ?
उतर --मनोज सिन्हा।
44 --अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?
उतर --30 जुलाई को।
45 --हाल ही में मानव संसाधन मंत्रालय का नाम बदल कर क्या रख दिया गया है ?
उतर --शिक्षा मंत्रालय।
46 --रोबोट को सफाई कर्मचारी के रूप में नियुक्त करने वाला भारत का पूर्वोत्तर देश कौन सा है ?
उतर -गुआहाटी।
47 --किस भारतीय मूल की लेखिका को उसकी पुस्तक बंर्ट शुगर के लिए बुकर पुरस्कार 2020 मिला है ?
उतर --अंबनी दोशी को।
48 ----किस देश के नागरिकों को सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता प्रदान की गई है ?
उतर ---भारत के नागरिकों को।
49 --Paytm Money के नए CEO कौन बने हैं ?
उतर -बरुन श्रीधर।
50 ---हाल में ही मित्रता दिवस कब मनाया गया है ?
उतर ---30 जुलाई को।
टिप्पणियाँ