उत्तर प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं में अक्सर उत्तर प्रदेश की Demographics जनसांख्यिकी 2011 से एक सवाल जरूर पूछा जाता है। ये सवाल उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लिंगानुपात, जनसंख्या घनत्व,या जनसंख्या से संबंधित होते हैं। GK Pustak के इस भाग में हम उत्तर प्रदेश की जनसांख्यिकी 2011 के जनसंख्या घनत्व से संबंधित प्रश्न उत्तर ( Question Answer) सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर दे रहे हैं इस भाग में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की जनसंख्या का जनसंख्या घनत्व दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का जनसंख्या घनत्व सामान्य ज्ञान | Uttar Pradesh All Districts Population Density Gk Q/A in Hindi
उत्तर प्रदेश का जनसंख्या घनत्व
जनसांख्यिकी (Demographics) 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का जनसंख्या घनत्व 828 व्यक्ति वर्ग किलोमीटर है। जबकि उत्तर प्रदेश का 2001 की जनगणना के अनुसार 690 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर था।
उत्तर प्रदेश के जनसंख्या घनत्व में 2001 और 2010 के बीच दस सालों में 138 व्यक्ति वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व उत्तर प्रदेश में सभी जिलों से ज्यादा है ये 3954 व्यक्ति वर्ग किलोमीटर है। और उत्तर प्रदेश के जिलों में सबसे कम घनत्व ललितपुर जिले का है ललितपुर जिले का जनसंख्या घनत्व 242 व्यथित किलोमीटर है।
जनसंख्या घनत्व की परिभाषा / जनसंख्या घनत्व क्या होता है ?
जनसंख्या घनत्व एक भूगोल से संबंधित Term है इसका संबंध मानव जनसंख्या से है। जनसंख्या घनत्व एक वर्ग किलोमीटर में कितने लोग रहते है उसका माप है पर याद रहे ये मानवों पर ही लागु होता है सभी जीव पर नहीं।
जनसंख्या घनत्व कैसे निकलते हैं ? / जनसंख्या घनत्व का सूत्र / जनसंख्या घनत्व का फार्मूला ?
जनसंख्या घनत्व / जनसंख्या घनत्व को मापने का फॉर्मूला
दी हुई भूमि के क्षेत्र फल में रहने व्यक्ति की संख्या / भूमि का क्षेत्रफल.
भूमि क्षेत्र की इकाई वर्ग किलोमीटर या वर्ग मील लिया जा सकता है.
उदाहरण के तोर पर भारत का उदाहरण लेते हैं।
भारत की जनसंख्या 2011 के अनुसार - 1,210,854,977 है।
भारत का कुल भूमि क्षेत्रफल - 3,287,240 वर्ग किमी है।
तो भारत का जनसंख्या घनत्व होगा
भारत का जनसंख्या घनत्व -- कुल जनसंख्या 1,210,854,977 / कुल क्षेत्रफल 3,287,240
= 382 km² व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
जनसंख्या घनत्व का यूनिट
km² को हिन्दी में वर्ग किलोमीटर लिखा जाता है. व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर के अलावा व्यक्ति प्रति वर्ग मील इकाई का प्रयोग जनसंख्या घनत्व के लिए किया जाता है.
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का जनसंख्या घनत्व | Uttar Pradesh All Districts Population Density Gk Q/A in Hindi
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है।
उतर -- 1086 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है।
उतर -- 1283 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है।
उतर -- 3971 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है।
1138 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार घनत्व जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है।
उतर -- 1816 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है।
उतर -- 1452 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है।
उतर -- 1113 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है।
उतर -- 781 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है।
उतर -- 1080 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1337 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1093 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फरनगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1034 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 684 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के खेरी जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 524 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व ( Population Density ) कितना है ?
उतर -- 856 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 807 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 712 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 2375 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1007 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1072 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 2227 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 776 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 666 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 940 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1346 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 858 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 739 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 741 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1086 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार घनत्व कितना ( Population Density) है ?
उतर -- 863 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 682 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1221 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 685 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के महराजगं जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 909 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 634 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 884 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 763 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1038 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के जिले मिर्जापुर की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 567 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के फैज़ाबाद जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1056 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के जिले बस्ती की 2011 की जनगणना के जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 917 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1020 प्रति वर्ग किलोमीटर
श्न -- उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 987 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1288 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 642 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 551 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 398 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
तर -- 768 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 864 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के मैन पुरी जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 677 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 272 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के ज्योतिबा फुले नगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 818 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 408 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के रमाबाई नगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 595 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के एटा जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 730 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1042 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 370 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 792 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1286 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 899 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 684 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 1555 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के महामाया नगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 850 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के कांशीराम नगर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 735 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 684 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 986 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 242 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 681 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या कितनी है ?
उतर -- 275 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के चित्र कूट जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 308 प्रति वर्ग किलोमीटर
प्रश्न -- उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व (Population Density ) कितना है ?
उतर -- 279 प्रति वर्ग किलोमीटर