Uttar Pradesh Kushinagar District GK
कुशीनगर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से एक है। उत्तर प्रदेश में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में कुशीनगर जिले से प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए Gk Pustak के माध्यम से आज हम उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सामान्य ज्ञान की जानकारी हिंदी में दे रहे हैं हैं इस पोस्ट में कुशीनगर जिले के इतिहास,भूगोल, जनसांख्यिकी 2011, प्रशासनिक ढांचे और पर्यटन स्थलों की जानकारी हिन्दी में दी गई है।
Kushinagar District Geography GK | उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले का इतिहास
कुशीनगर उत्तर प्रदेश का जिला है। कुशीनगर जिले की बात करें तो इसका ज्यादा इतिहास महात्मा बुद्ध के साथ जुड़ा हुआ है। इस स्थान पर बुद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध को महानिर्वाण प्राप्त हुआ था अर्थात महात्मा बुध की मृत्यु हुई थी। प्राचीन काल में यह नगर सैथवारमल्ल वंश की राजधानी तथा 16 महाजनपदों में एक था। बाल्मीक ने जो रामायण लिखा है उसमे भी इस नगर का वृतांत मिलता है महाऋषि वाल्मीकि ने इस नगर को का खुशहाल नगर बताया है।
ये स्थान भगवान् राम के पुत्र "कुश" की राजधानी थी। इस स्थान को पहले “कुशिनारा” के नाम से जाना जाता था बाद में ये कुशीनगर के नाम से जाना जाने लगा। छठी शताब्दी में महात्मा बुद्ध का आगमन सी नगरी में हुआ था और इसी स्थान उन्होंने अपना अंतिम उपदेश दिया था और उनको महानिर्वाण भी इसी नगरी में प्राप्त हुआ था।
कुशीनगर के करीब फाजिलनगर नामक एक कस्बा है जहां के 'छठियांव' नामक गांव में किसी ने महात्मा बुद्ध को सूअर का कच्चा मांस खिला दिया था जिसके कारण उन्हें दस्त की बीमारी शुरू हुई और कुशीनगर तक जाते-जाते वे निर्वाण को प्राप्त हुए। छेवीं शताब्दी के अवशेष भी इस स्थान पर प्राप्त हुए हैं।
पहली बार यहां खुदाई जनरल A कनिंघम और ए. सी. एल. कार्लाइल ने 1861 में करवाई थी जिसमें महात्मा बुद्ध के समय के अवशेष मिले हैं। 1904 से 1912 के बीच इस स्थान पर "भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग" ने भी खुदाई करवाई थी जिसमें मंदिरों और मठों के अवशेष मिले हैं।
कुशीनगर जिले का भूगोल Kushinagar | District Geography GK
प्रश्न -- कुशीनगर जिला किस मंडल में आता है ?
उत्तर -- गोरखपुर मंडल में।
प्रश्न -- कुशीनगर जनपद का मुख्यालय का नाम क्या है ?
उत्तर -- पडरौना
प्रश्न -- कुशीनगर जनपद का क्षेत्रफल कितना है /
उत्तर -- 2,873.5 वर्ग कि॰ मी.
प्रश्न -- कुशीनगर जिले के पूर्व में स्थित स्थान कौन सा है ?
उत्तर -- बिहार राज्य
प्रश्न -- कुशीनगर जिले के पश्चिम में स्थित स्थान कौन सा है
उत्तर -- उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला
प्रश्न -- कुशीनगर जिले के उत्तर में स्थित स्थान कौन सा है /
उत्तर -- उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला
प्रश्न -- कुशीनगर जिले के दक्षिण में स्थित स्थान कौन सा है ?
उत्तर -- उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला
प्रश्न -- कुशीनगर जिले की मानचित्र में अक्षांश स्थिति क्या है ?
उत्तर -- 26.7399° उत्तर
प्रश्न -- कुशीनगर जिले की मानचित्र में देशांतर स्थिति क्या है ?
उत्तर -- 83.8870° पूर्व
प्रश्न - कुशीनगर जिले में पाई जाने वाली मिट्टी किस किस्म की है ?
उत्तर -- जलोढ़ मिट्टी
कुशीनगर जिले का प्रशासनिक ढांचा
प्रश्न -- कुशीनगर जिले में कुल कितनी तहसीलें हैं ?
उत्तर -- 6
प्रश्न -- कुशीनगर जिले की तहसीलों के नाम क्या हैं ?
उत्तर -- खड्डा, कप्तानगंज, तमकुही रोड, हाटा, कसया, पडरौना
प्रश्न -- कुशीनगर जिले में कुल कितने ब्लॉक हैं ?
उत्तर --14
प्रश्न -- कुशीनगर जिले के ब्लॉकों के नाम क्या है ?
उत्तर -- तमकुही, दुदही, सेवरही, कसया, फाजिलनगर, हाटा, मोतीचक, सुकरौली, बिशनपुर, पडरौना, खड्डा, नेबुआ नौरंगिया, कप्तानगंज, रामकोला
प्रश्न -- कुशीनगर जिले के कुल कितनी पंचायतें हैं ?
उत्तर -- 940
प्रश्न -- कुशीनगर जिले में कुल कितने गांव है ?
उत्तर -- 1620
प्रश्न -- कुशीनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र कौन कौन से हैं ?
उत्तर -- कुल सात (फाजिलनगर, खड्डा, रामकोला, हाटा, कसया, पडरौना, तमकुही राज)
प्रश्न -- कुशीनगर जिले के लोकसभा क्षेत्र कितने हैं ?
उत्तर -- एक (कुशीनगर)
प्रश्न -- कुशीनगर जिले में पर्यटन स्थल कौन कौन से हैं ?
उत्तर -- निर्वाण स्तूप, महानिर्वाण मंदिर, माथा कुंवर मंदिर, रामाभर स्तूप, आधुनिक स्तूप, बौद्ध संग्रहालय