उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर जिले का सामान्य ज्ञान | Uttar Pradesh Shahjahanpur District GK in Hindi


दोस्तों उत्तर प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं में हर जिले से एक सवाल पूछा जाता है शाहजहांपुर जिला भी उत्तर प्रदेश का का जिला है और इस जिले से भी एक सवाल जरूर पूछा जाता है इसलिए GK Pustak के माध्यम से इस पोस्ट में हम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सामान्य ज्ञान की जानकारी हिंदी में लाये हैं भाग में ये बतया गया है कि शाहजहांपुर जिले का इतिहास क्या था ? 

शाहजहांपुर जिले का भूगोल क्या है या भौगोलिक स्थित क्या है ? शाहजहांपुर जिले का प्रशासनिक ढांचा क्या है ? और शाहजहांपुर जिले की 2011 के अनुसार जनसंख्या क्या है।



Shahjahanpur District GK | उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का सामान्य ज्ञान 



उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले का इतिहास | Shahjahanpur District History GK


उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले की स्थापना दरिया खान के पुत्र दिलिर खान और बहादुर खान द्वारा की गई थी।  दरिया खान मुग़ल सम्राट जहांगीर की सेना का सेनापति था। दरिया खान कंधार का रहने वाला था जो आजकल अफग़ानिस्तान का हिस्सा है। दिलिर खान और बहादुर खान दोनों ही शाहजहाँ की सेना के जाने माने व्यक्ति थे। शाहजहाँ ने राजपूतों पर बहुत दमन किया था और इसमें इन दोनों का ज्यादा हाथ था 1747 में शाहजहां ने इस किले के निर्माण की अनुमति दी थी। 



शाहजहाँपुर की प्रशिद घटना 


ये 9 August 1925 की बात है जब भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने सरकारी धन की लूट की थी ये लूट रेलवे स्टेशन के नजदीक की गई थी। इस लूट में राम प्रसाद विस्मिल का नाम सबसे आगे था ये राम प्रसाद विस्मिल शाहजहाँपुर के रहने वाले थे। उनके साथ अशफाकुल्ला खान, चंद्रशेखर आज़ाद और राजेंद्र ने साथ दिया था इस घटना को काकोरी घटना के नाम से जाना जाता है। ब्रिटिश काल में शाहजहाँपुर 1813 में जिले के रूप में सामने आया था। 




शाहजहाँ पुर जिले का भूगोल या भौगोलिक स्थिति | Shahjahanpur District Geography GK


  • शाहजहाँ पुर जिले का कुल क्षेत्र फल -- 4575 वर्ग किलोमीटर
  • शाहजहाँ पुर जिले की मानचित्र में अक्षांश स्थिति -- 27.35  उत्तर 
  • शाहजहाँ पुर जिले की मानचित्र में दिशांतर स्थिति -- 79.37 पूर्व देशांतर
  • शाहजहाँपुर जिले की समुन्द्र तल से औसत ऊंचाई --- 158 मीटर
  • शाहजहाँपुर जिले की जलवायु -- गर्म और शीतोष्ण
  • शाहजहाँपुर जिले का गर्मियों में औसत तापमान -- 25.1 ° C
  • शाहजहाँपुर जिले में वार्षिक वर्षा दर -- 43.5 इंच प्रति वर्ष
  • शाहजहाँ पुर जिले के पूर्व में स्थित स्थान -- उत्तर प्रदेश का लखीमपुर जिला 
  • शाहजहाँ पुर जिले के पश्चिम में स्थित स्थान -- उत्तर प्रदेश का बदायूं जिला 
  • शाहजहाँ पुर जिले के उत्तर में स्थित स्थान -- उत्तर प्रदेश का फरुखाबाद जिला 
  • शाहजहाँ पुर जिले के दक्षिण में स्थित स्थान -- उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला




उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले का प्रशासनिक ढांचा  (2021)


  • उत्तर प्रदेश के शाहजहाँ पुर जिले का मुख्यालय -- शाहजहांपुर 
  • शाहजहाँपुर जिले की पंचायतों की संख्या -- 4 
  • शाहजहाँपुर जिले की पंचायतों के नाम -- सदर,तिलहर, जलालाबाद, पुवॉया। 
  • शाहजहाँपुर जिले  ब्लॉकों की संख्या -- 15
  • शाहजहाँपुर जिले  ब्लॉकों के नाम -- बन्‍डा, खुटार, पुवॉया, सिंधौली, कटरा खुदागंज, जैतीपुर, तिलहर, निगोही, कॉठ, ददरौल, भवलखेड़ा, मदनापुर, कलान, मिरजापुर, जलालाबाद)
  • शाहजहाँपुर जिले में लोकसभा सीटों की संख्या -- शाहजहाँपुर (एक)
  • शाहजहाँपुर जिले में में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या -- 6 
  • शाहजहाँपुर जिले में में विधानसभा क्षेत्रों के नाम -- कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवॉया, शाहजहाँपुर, ददरौल



उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले की जनसांख्यिकी / जनसंख्या 2011 जनगणना के अनुसार 


  • शाहजहाँपुर जिले की कुल जनसंख्या -- 3,006,538
  • शाहजहाँपुर जिले की कुल पुरुष जनसंख्या -- 1,606,403
  • शाहजहाँपुर जिले की कुल स्त्री जनसंख्या-- 1,400,135
  • शाहजहाँपुर जिले का कुल क्षेत्र फल -- 4,388 वर्ग किलोमीटर 
  • शाहजहाँपुर जिले की 2011 और 2021 में होने वाली जनसंख्या वृद्धि दर -- 1.50%
  • शाहजहाँपुर जिले का औसत लिंगानुपात -- 872 / 1000 
  • शाहजहाँपुर जिले का शिशु औसत लिंगानुपात -- 903 /1000 
  • शाहजहाँपुर जिले की औसत साक्षरता दर -- 59.54 प्रतिशत 
  • शाहजहाँपुर जिले की औसत पुरुष साक्षरता दर -- 68.18 प्रतिशत
  • शाहजहाँपुर जिले की औसत  स्त्री साक्षरता दर -- 49.57 प्रतिशत
  • शाहजहाँपुर जिले में कुल पढ़े लिखे व्यक्ति -- 1,490,930
  • शाहजहाँपुर जिले में कुल पढ़े लिखे पुरुष -- 915,142
  • शाहजहाँपुर जिले में कुल पढ़े लिखी स्त्रियों -- 575,788



शाहजहाँपुर जिले धार्मिक आबंटन / धार्मिक जनगणना 2021 Census


  • शाहजहाँपुर जिले में हिंदुओं की प्रतिशत्तता --80.24 %
  • शाहजहाँपुर जिले में मुसलमानों की प्रतिशत्तता --17.55 %
  • शाहजहाँपुर जिले में ईसाईयों की प्रतिशत्तता -- 0.15 %
  • शाहजहाँपुर जिले में सिखों की प्रतिशत्तता -- 1.70 %
  • शाहजहाँपुर जिले में बोद्धो की प्रतिशत्तता -- 0.08 %
  • शाहजहाँपुर जिले में जैन की प्रतिशत्तता -- 0.01 %



Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने