GST से सम्बंधित प्रश्न उत्तर - GST GK Questions and Answers in Hindi
GST को पुरे शब्दों में Goods and Services Tax कहा जाता है। यह टैक्स किसी वास्तु को खरीदने पर लगने वाला टैक्स होता है। Goods and Services Tax को भारत में 2017 में लागू किया गया था। तब से लेकर आज तक GST में कई फेर बदल किये गए हैं। जब भारत में GST नहीं था तब sales tax, service tax, exercise tax इत्यादि वसूले जाते थे। अन्य देशों की तह भारत में भी GST को GDP को सुदृढ़ बनाने के लिए लागू किया गया था। GST भारत में 1 July 2017 में लागू किया गया था। भारत की सरकार ने GST को इसलिए लागू किया था , ताकि tax system में बदलाव लाया जा सके और GDP में बदलाव लाया जा सके। भारत में जब से Goods and Services Tax लागू किया गया है , अधिकतर competitive exam में GST General Knowledge (GK) question सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण GST GK question आपके साथ share कर रहे हैं। ये GST General Knowledge (GK) questions आपकी पूरी सहायता करेंगे।