नमस्कार दोस्तों भारत में चाहे किसी भी किस्म की परीक्षा हो भारतीय इतिहास के मुग़ल इतिहास से प्रश्न पूछे जाते हैं। हम सभी जानते हैं कि जब परीक्षार्थी परीक्षा में बैठते हैं तो उस परीक्षा में Objective Type के प्रश्न पूछे जाते हैं अर्थात उसमे चार Option दिए होते हैं इनको हम MCq's ( Multiple Choice Question) भी कहते हैं या हिंदी में बहुविकल्पी प्रश्न भी कहा जाता है। इसलिए आज हम Gk Pustak के माध्यम से Humayun Related Question Answer हिंदी में discuss कर रहे हैं। इस पोस्ट को पढ़ने से पहले ये याद रहे कि ये बहुविकल्पी प्रश्न इसने मिलते जुलते होते हैं कि हम परीक्षा में बैठे उत्तर देते गलती कर लेते हैं इसलिए इस पोस्ट के हर एक उत्तर को ध्यान से पढ़ें।
Humayun GK Question Answer in Hindi
प्रश्न 1 -- मुग़ल सम्राट हुमाऊं का जन्म स्थान कौन सा था ?
a} अलवर राजस्थान में
b} आज के पाकिस्तान लाहौर में
c} अफगानिस्तान काबुल में
d} उत्तर प्रदेश आगरा में
सही उत्तर -- c} अफगानिस्तान काबुल में
प्रश्न 2 -- हुमायूं का जन्म किस सन में हुआ था या कब हुआ था ?
a} 17 मार्च 1508 में
b} 18 मार्च 1508 में
c} 19 मार्च 1508 में
d} 20 मार्च 1508 में
सही उत्तर -- a} 17 मार्च 1508 में
प्रश्न 3 -- हुमायूँ का शासन काल कब से कब तक रहा ?
a} 1531 से 1557 ई. तक
b} 1532 से 1558 ई. तक
c} 1533 से 1559 ई. तक
d} 1530 से 1556 ई. तक
सही उत्तर -- d} 1530 से 1556 ई. तक
प्रश्न 4 -- हुमायूं ने कितने साल तक राज्य किया ?
a} 15 साल तक
b} 18 साल तक
c} 16 साल तक
d} 14 साल तक
सही उत्तर -- c} 16 साल तक (1530 to 1556)
प्रश्न 5 -- हुमायूं का पूरा नाम क्या था ?
a} मिर्ज़ा नासिर उद-दिन बेगम मोहम्मद खान हुमायूँ
b} मिर्ज़ा नसीब उद-दिन बेगम मोहम्मद खान हुमायूँ
c} मिर्ज़ा नासिर उद-दिन बेग मुहम्मद अली हुमायूँ
d} मिर्ज़ा नासिर उद-दिन बेग मुहम्मद खान हुमायूँ
सही उत्तर -- d} मिर्ज़ा नासिर उद-दिन बेग मुहम्मद खान हुमायूँ
प्रश्न 6 -- हुमायूं कितने साल के थे जब उन्होंने राजगद्दी संभाली थी ?
a} 22 साल के
b} 23 साल के
c} 28 साल के
d} 14 साल के
सही उत्तर -- b} 23 साल के
प्रश्न 7 -- हुमाऊं ने कब मुग़ल गद्दी संभाली थी ?
a} 1531 में
b} 1532 में
c} 1530 में
d} 1529 में
सही उत्तर -- c} 1530 में
प्रश्न 8 -- "चौसा का युद्ध" कब लड़ा गया था ?
a} 26 जून 1539 में
b} 25 जून 1540 में
c} 29 जून 1539 में
d} 25 जून 1539 में
सही उत्तर -- d} 25 जून 1539 में
प्रश्न 9 -- चौसा का युद्ध हुमाऊं ने किसके साथ लड़ा ?
a} शेरखान के विरुद्ध
b} हेमू के विरुद्ध
c} इब्राहिम लोदी के विरुद्ध
d} महाराणा प्रताप के विरुद्ध
सही उत्तर -- a} शेरखान के विरुद्ध ( इस युद्ध में हुमायूं की हार हुई थी )
प्रश्न 10 -- बिलग्राम की लड़ाई किस और किस के बीच में लड़ी गई ?
a} शेरशाह और अकबर के बीच
b} राणा प्रताप और शेरशाह के बीच
c} अफगानों और शेरशाह के बीच
d} शेरशाह और हुमायूं के बीच
सही उत्तर -- d} शेरशाह और हुमायूं के बीच
प्रश्न 11 - बिलग्राम की लड़ाई हारने के बाद हुमाऊं कहां चला गया ?
a} सिंध चला गया और 15 साल घुमकड़ों का जीवन बिताया
b} आगरा चला गया और 10 साल घुमकड़ों का जीवन बिताया
c} अफगानिस्तान चला गया और 12 साल घुमकड़ों का जीवन बिताया
d} लाहौर चला गया और 11 साल घुमकड़ों का जीवन बिताया
सही उत्तर -- a} सिंध चला गया और 15 साल घुमकड़ों का जीवन बिताया
प्रश्न 12 -- किस के साथ हुमायूँ का निकाह हुआ था ?
a} हमीदा बेगम के साथ
b} रश्क बेगम के साथ
c} सुल्ताना बेगम के साथ
d} बेगम नूरजहाँ के साथ
सही उत्तर -- a} हमीदा बेगम के साथ
प्रश्न 13 -- हुमायूँ का निकाह कब है था ?
a} 1543 ई में
b} 1542 ई में
c} 1541 ई में
d} 1543 ई में
सही उत्तर -- c} 1541 ई में
प्रश्न 14 -- हुमायूँ फिर से 15 साल के बाद कब राजगद्दी पर बैठा ?
a} 1556 ई में
b} 1557 ई में
c} 1558 ई में
d} 1555 ई में
सही उत्तर -- d} 1555 ई में
प्रश्न 15 -- "हुमायूँ नामा " किताब किसने लिखी थी ?
a} बेगम हमीदा ने
b} बेनो बेगम ने
c} गुलबदन बेगम ने
d} बेगम रजिया ने
सही उत्तर -- c} गुलबदन बेगम ने
प्रश्न 16 -- हुमायूं की मौत कैसे हुई ?
a} सीढ़ियों से गिरने के कारण
b} युद्ध में
c} मलेरिया के कारण
d} दिल के दौरे से
सही उत्तर -- a} सीढ़ियों से गिरने के कारण
प्रश्न 17 -- हुमायूं की मृत्यु कब हुई ?
a} 1557 ई में
b} 1558 ई में
c} 1559 ई
d} 1556 ई
सही उत्तर -- d} 1556 ई
प्रश्न 16 -- हुमायूं के इकलौते पुत्र का क्या था ?
a} अकबर
b} जलालुद्दीन
c} अली अकबर
d} मुहम्मद अकबर
सही उत्तर -- a} अकबर
प्रश्न 17 -- हुमायूं की मौत के समय उनका इकलौता कहां पर था ?
a} आगरा, उत्तर प्रदेश में
b} प्रताप ग्रह, राजस्थान में
c} दिल्ली में
d} कलानौर पंजाब में
सही उत्तर -- d} कलानौर पंजाब में
प्रश्न 18 -- हुमायूं की जीवनी का नाम "हुमायूँनामा" है जो गुलबदन ने लिखी थी उसका हुमायूँ के साथ क्या रिश्ता था ?
a} भाभी का
b} साली का
c} बहन का
d} चाची का
सही उत्तर -- c} बहन का
प्रश्न 19 -- हुमायूँ की माता जी का नाम क्या था ?
a} बेगम हमीदा
b} माहम बेगम
c} बेगम रजिया
d} मोहम्मद बेगम
सही उत्तर -- b} माहम बेगम
प्रश्न 20 - दौहरिया का युद्ध कब लड़ा गया था ?
a} अगस्त, 1532 ई.में
b} अगस्त, 1533 ई.में
c} अगस्त, 1534 ई.में
d} अगस्त, 1535 ई.में
सही उत्तर -- a } अगस्त, 1532 ई.में
प्रश्न 21 -- कनौज की लड़ाई हुमाऊं और अफगानों का बीच में कब लड़ी गई थी ?
a} 1541 ईस्वी में
b} 1540 ईस्वी में
c} 1542 ईसवी में
d} 1543 ईस्वी में
सही उत्तर -- b} 1540 ईस्वी में
प्रश्न 22 - चौसा की लड़ाई हुमाऊं और शेरखां के बीच कब लड़ी गई थी ?
a} 21 जून, 1539 ई. को
b} 23 जून, 1539 ई. को
c} 25 जून, 1539 ई. को
d} 26 जून, 1539 ई. को
सही उत्तर -- d} 26 जून, 1539 ई. को
प्रश्न 23 -- किस ने हुमायूं के जीवन पर ये कहावत कही थी कि “हुमायूँ सारी उम्र ठोकरें खाता रहा और ठोकरें खाते ही उसका अंत हो गया ?”
a} लेनपूल
b} हाजी
c} थॉमस
d} पीटर
सही उत्तर -- a} लेनपूल
Objective Type Question / Answer Related to Humayun in Hindi
प्रश्न 24 -- हुमायूं के मरने के बाद किस ने हुमायूं के मकबरे का निर्माण करवाया था ?
a} नूरा जहाँ ने
b} बेगम फ़तिमाह ने
c} मुमताज महल ने
d} हाजी बेगम ने
सही उत्तर -- d} हाजी बेगम उसकी पत्नी ने
प्रश्न 25 -- हुमायूं के मकबरे के साथ और कौन से शहजादे या बादशाह दफनाए गए थे और उनकी संख्या कितनी है ?
a} कुल छे
b} सात
c} आठ
d} तीन
सही उत्तर -- a} कुल छे
प्रश्न 26 -- मुग़ल इतिहास में और भी मकबरे भये गए थे पर कौन सा ऐसा मकबरे है जो वफादार पत्नी की ओर चिन्हित्त करता है ?
a} शाहजहाँ का मकबरा
b} हुमायूं का मकबरा
c} अकबर का मकबरा
d} औरंगजेब का मकबरा
सही उत्तर -- b} हुमायूं का मकबरा
प्रश्न 27 -- हुमायूं की मौत के बाद हुमायूं के मकबरे का निर्माण किस स्थान पर किया गया था ?
a} दिल्ली में
b} लाहौर में
c} आगरा में
d} फतेहपुर सीकरी में
सही उत्तर -- a} दिल्ली में
प्रश्न 28 -- किसने किताब "कानून - ए - कुमाऊँनी" ने लिखी थी ?
a} गुलबदन बेगम ने
b} मीर मुहमंद ने
c} अब्दुल मीर ने
d} ख्वादिमिर ने
सही उत्तर -- d} ख्वादिमिर ने
प्रश्न -- 29 मुग़ल इतिहास में "चित्रकला शैली" का आरंभ किस मुग़ल शासक दुआरा की गई थी ?
a} अकबर द्वारा
b} बाबर द्वारा
c} हुमायूं द्वारा
d} शाहजहाँ द्वारा
सही उत्तर -- c} हुमायूं द्वारा
प्रश्न 30 -- दीप पनाह दुर्ग का निर्माण हुमायूं द्वारा किस सन में करवाया गया था ?
a} 1533 ईस्वी में
b} 1534 ईस्वी में
c} 1535 ईस्वी में
d} 1538 ईस्वी में
सही उत्तर -- a} 1533 ईस्वी में
प्रश्न 31 -- मुग़ल इतिहास में ऐसा कौन सा शासक था जो दो बार गद्दी पर बैठा था ?
a} अकबर
b} शाहजहाँ
c} बाबर
d} हुमायूं
सही उत्तर -- d} हुमायूं
प्रश्न 32 -- हुमाऊं ने कहां पर सैनिक सफलता हासिल की थी और वह ये कार्य करने वाला पहला मुग़ल शासक था ?
a} महाराष्ट्र में
b} दिल्ली में
c} गुजरात में
d} दक्षिण में
सही उत्तर -- c} गुजरात में
प्रश्न 33 -- सभी मुग़ल शासकों में हुमाऊं एक ऐसा शासक था जिसने पहली बार एक क्षेत्र के खिलाफ सैन्य अभियान का आरम्भ किया था उस क्षेत्र का नाम क्या था ?
a} गुजरात
b} दिल्ली
c} बंगाल
d} आगरा
सही उत्तर --- c} बंगाल
प्रश्न 34 -- हुमाऊं दुआरा सरहिंद की लड़ाई कब लड़ी गई थी ?
a} 22 जून 1555 में
b} 21 जून 1555 में
c} 22 दिसम्बर 1555 में
d} 20 दिसंबर 1555 में
सही उत्तर -- a} 22 जून 1555 में
प्रश्न 35 -- सरहिंद की लड़ाई में हुमाऊं ने किस को पराजित किया था ?
a} फिरोजशाह सूरी को
b} आलमगीर को
c} शेरशाह सूरी को
d} सिकंदर सूरी को
सही उत्तर -- c} शेरशाह सूरी को
प्रश्न 36 -- किस युद्ध के बाद हुमायूं दोबारा अपनी राजगद्दी हासिल करने में कामयाब हुआ ?
a} दोहरिया के युद्ध के बाद
b} मदसोर के युद्ध के बाद
c} चौसा के युद्ध के बाद
d} सरहिंद के युद्ध के बाद
सही उत्तर -- d} सरहिंद के युद्ध के बाद
प्रश्न 37 -- हुमाऊं का निकाह अली अकबर जामी की बेटी के साथ निकाह हुआ था वह किस सन में हुआ था ?
a} 15 अगस्त 1541 को
b} 29 अगस्त 1541 को
c} 29 अगस्त 1542 को
d} 28 अगस्त 1541 को
सही उत्तर -- b} 29 अगस्त 1541 को
प्रश्न 38 -- हुमायूं ने चुनार के किले पर पहले बार हमला 1532 में किया उस वक्त उस किले में कौन था ?
a} बहादुर शाह
b} महाराणा प्रताप
c} कीरत सिंह
d} अफगान शेर खान
सही उत्तर -- d} अफगान शेर खान
प्रश्न 39 -- हुमाऊं दुआरा लड़े गए चार युद्धों को अगर सही तरीके से लगाए तो निम्नलिखित में से कौन सा क्रम सही रहेगा ?
a} सरहिंद, बिलग्राम, चौसा, डोरा
b} बिलग्राम, चौसा,दौरा, सरहिंद
c} दौरा, चौसा , बिलग्राम, सरहिंद
d} चौसा, बिलग्राम, दौरा, सरहिंद
सही उत्तर -- c} दौरा, चौसा , बिलग्राम, सरहिंद
प्रश्न 40 -- हुमायूं जब 29 दिसंबर को आगरा का उत्तराधिकारी बना तब उसकी उम्र कितनी थी ?
a} 21 बर्ष
b} 23 वर्ष
c} 25 वर्ष
d} 19 वर्ष
सही उत्तर -- b} 23 वर्ष
प्रश्न 41 -- हुमायूं के चार भाई थे उनमे से निम्नलिखित में से कौन सा क्रम सही है ?
a} हिंदाल मिर्जा, अस्करी मिर्जा, अली मिर्जा, खलील मिर्जा
b} हिंदाल मिर्जा, अस्करी मिर्ज़ा, कामरान मिर्जा, दलील मिर्जा
c} हुंदल मिर्जा, अस्करी मिर्ज़ा, कामरान मिर्जा, खलील मिर्जा
d} हिंदाल मिर्जा, अस्करी मिर्ज़ा, कामरान मिर्जा, खलील मिर्जा
सही उत्तर -- d} हिंदाल मिर्जा, अस्करी मिर्ज़ा, कामरान मिर्जा, खलील मिर्जा
प्रश्न 42 -- हुमायूं ने किस सम्राट के यहां शरण ली और पुनः सत्ता प्राप्त करने के लिए युद्ध की तैयारी की ?
a} ईरान में तेहमसत के पास
b} काबुल में रेहमसत के पास
c} अफगानिस्तान में बीर शाह के पास
d} इराक में शेर सूरी के पास
सही उत्तर -- a} ईरान में तेहमसत के पास
प्रश्न 43 -- हुमायूं ने ईरान में तेहमसत के पास कब शरण ली थी ?
a} 1546 में
b} 1542 में
c} 1543 में
d} 1544 में
सही उत्तर -- d} 1544 में
प्रश्न 44 -- हुमाऊं ने सत्ता वापिस करने के लिए दो महत्वपूर्ण युद्ध लड़े, वे थे माछीवाड़ा का युद्ध और, सरहिंद का युद्ध अगर इनको सही क्रम में रखें तो निम्नलिखित में कौन सा क्रम सही रहेगा।
a} 15 मई, 22 जून
b} 16 मई 23 जून
c} 18 मई 25 जून
d} 13 मई 26 जून
सही उत्तर -- a} 15 मई, 22 जून
प्रश्न 45 -- हुमायूं ने दीनपनाह नामक शहर की स्थापना कब की थी ?
a} 1535 ईस्वी में
b} 1536 ईस्वी में
c} 1538 ईस्वी में
d} 1539 ईस्वी में
सही उत्तर -- a} 1535 ईस्वी में
All the best