कोरोना ने लगभग सभी देशों को हिला के रख दिया है सभी देशों की अर्थव्यवस्था डामाडोल हो गई है। इस वायरस का आरम्भ चीन से हुआ था। भारत में आने वाली परीक्षाओं में इस संबधी सवाल जरूर पूछे जाएंगे। इसलिए Gk Pustak के माध्यम से आज हम कोरोना वायरस "Covid 19" से संबंधित प्रश्न उत्तर के जरिये जानकारी दे रहे हैं। इसमें 30 प्रश्न दिए गए हैं जो आने वाली परीक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं।
कोरोना वायरस क्या है ?
आपको भूख नहीं लगती है,साँस लेने में कोई भी प्रॉब्लम है या फिर तेज बुखार है है तो आपको निश्चित ही नजदीक हेल्थ सेंटर में जाकर अपनी कोरोना की जांच करवानी चाहिये। आज Covid -19 ने सारे विश्व को बुरी तरह से जकड़ लिया है। हाल ही में सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आने वाले लक्षण को भी कोरोना के संक्रमण में शामिल किया है। कोरोना वायरस (Covid -19 ) का एक मात्र बचाव ही रास्ता है है किउं की इसके इलाज के लिए कोई भी vac chine तैयार नहीं की गई है।
कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. Corona Virus Covid-19 इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था I
.डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है. क्या हैं इस बीमारी के लक्षण? इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं. संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं.
यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है. खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और उन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज और हार्ट की बीमारी है
प्रश्न 1. भारत के किस शहर में कोविड -19 के मरीजों से निपटने के लिए रोबोट तैनात किये गए हैं ?
उत्तर :-- जयपुर (राजस्थान ) में।
प्रश्न 2. भारत के किस शहर के नगर निगम ने Covid -19 नामक ऐप विकसित की है ?
उत्तर -- नागपुर (महाराष्ट्र ).
प्रश्न 3. CORONA virus (covid -19 )के इलाज के लिए भारत के किस शहर में सबसे बड़ा अस्पताल स्थापित किया गया है ?
उत्तर --- ओडिसी।
प्रश्न 4 - भारत में किस राज्य की सरकार ने कोरोना के चलते सभी मंत्रियों को एक महीने की salary मुख्य -मंत्री राहत कोष में जमा करवाने के आदेश गए है ?उत्तर -- गुजरात सरकार ने।
प्रश्न 5. Corona के चलते किस शहर में साफ सफाई के लिए ड्रोन तैयार या तैनात किये हैं ?
उत्तर -- इंदौर।
प्रश्न 6. भारत के किस राज्य सरकार ने कोरोना के चलते अपने नागरिक (राशन कार्ड धारकों ) को एक -एक हजार रुपए देने का ऐलान किया है ?
उत्तर -- बिहार सरकार ने।
प्रश्न 7. हाल ही में कौन से बैंक ने Covid -19 के चलते Covid -19 इमरजेंसी क्रेडिट लाइन शुरू की है ?
उत्तर :---S B I स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
प्रश्न 8. हाल में ही किस भारतीय लेडी ने WHO के साथ मिलकर Covid -19 के बारे में लोगों को जागृत करने की घोषणा की है ?
उत्तर -- प्रियंका चोपड़ा अभिनेत्री।
प्रश्न 9. भारत के पंजाब राज्य ने कोरोना से नागरिकों को जागरूक करने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है ?
उत्तर --Cova -Punjab .
प्रश्न 10. हाल में ही कोरोना से जागरूक करने के लिए गूगल (google ) ने एक वेबसाइट तैयार की है उसका नाम किया है ?
उत्तर -- Google. com /Covid -19 नामक ऐप।
प्रश्न 11. कोरोना वायरस के चलते भारत के किस राज्य ने पहला लॉक -डाउन (Lockdown ) लगाया था ?
उत्तर -- राज्य स्थान ने।
प्रश्न 12. भारत के किस राज्य ने कोरोना वायरस के चलते अपने राज्य में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया था ?
उत्तर --पंजाब ने।
प्रश्न 13. Covid -19 के test का नाम किया है ?
उत्तर --RT -पी. सी.आर।
प्रश्न 14. social media Instagram ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक feature विकसित की है उसका नाम किया है ?
उत्तर :-- Instagram Feed.
प्रश्न 15. social media whats app ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक feature विकसित की है उसका नाम किया है ?
उत्तर -- Whats app Chat box
प्रश्न 16. social media facebook ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक feature विकसित की है उसका नाम किया है ?
उत्तर - कोरोना वायरस Information center
प्रश्न 17. भारत में कोरोना वायरस के चलते कब भारत में जनता कर्फ्यू लगाया गया था ?
उत्तर -- 22 - मार्च 2020 को।
प्रश्न 18. हाल में ही किस education board ने कोरोना वायरस के चलते E -content ,और टोल फ्री नंबर जारी किया है ?
उत्तर -- CBSE Board ने I
प्रश्न 19. हंसा वायरस ने किस देश को प्रभावित किया है और ये किसकी वजह से फैला है ?
उत्तर -- इसने चीन को प्रभावित किया है जो चूहों से फैला है।
प्रश्न 20. Covid -19 से किस देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं ?
उत्तर --इटली में ।
प्रश्न 21. किस देश के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस टेस्ट में Positive पाए गए हैं?
उत्तर --- इंग्लैंड के।
प्रश्न 22. भारत सरकार ने कोरोना से संक्रमित लोगों की location track करने के लिए कौन सी ऐप लॉन्च की है ?
उत्तर ---कोरोना कवच।
प्रश्न 23. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने Self Declaration Covid -19 नामक ऐप लॉन्च किया है ?
उत्तर -- नागालैंड ने।
प्रश्न 24. Reliance ने किस शहर में Covid -19 अस्पताल खोला है ?
उत्तर -- मुंबई में।
प्रश्न 25. कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक को कितने सालों के लिए रद्द कर दिया है ?
उत्तर --1 साल के लिए।
प्रश्न 26. फ़ीफ़ा ने किस को Covid -19 से जागरूक करने के लिए किसे चुना है ?
उतर-- सुनील छेत्री। फीफा का दफ्तर ज्युरिक में है (नूज़ीलैण्ड में ) 1904 में बना।
प्रश्न 27. किस ने ये घोषणा की Covid -19 के कारण पूरा देश विश्व मंदी में प्रवेश कर चुका है ?
उत्तर -- IMF ने। (1945 में इसकी स्थापना हुई }
प्रश्न 28. Covid -19 के चलते भारत की किस सेना ने ऑपरेशन नमस्ते शुरू किया है ?
उत्तर --भारतीय थल सेना।
प्रश्न 29. किस देश की लैब ने हाल में ही कोरोना वायरस की 5 मिनट में कोरोना की पुष्टि संबंधित किट तैयार की है ?
उत्तर :--अमेरिका ने।
प्रश्न 30. कोरोना सबसे पहले किस देश में आया था ?
उत्तर -- चीन में ।
कोरोना वायरस क्या है ?
आपको भूख नहीं लगती है,साँस लेने में कोई भी प्रॉब्लम है या फिर तेज बुखार है है तो आपको निश्चित ही नजदीक हेल्थ सेंटर में जाकर अपनी कोरोना की जांच करवानी चाहिये। आज Covid -19 ने सारे विश्व को बुरी तरह से जकड़ लिया है। हाल ही में सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आने वाले लक्षण को भी कोरोना के संक्रमण में शामिल किया है। कोरोना वायरस (Covid -19 ) का एक मात्र बचाव ही रास्ता है है किउं की इसके इलाज के लिए कोई भी vac chine तैयार नहीं की गई है।
कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. Corona Virus Covid-19 इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था I
.डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है. क्या हैं इस बीमारी के लक्षण? इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं. संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं.
यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है. खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और उन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज और हार्ट की बीमारी है
प्रश्न 1. भारत के किस शहर में कोविड -19 के मरीजों से निपटने के लिए रोबोट तैनात किये गए हैं ?
उत्तर :-- जयपुर (राजस्थान ) में।
प्रश्न 2. भारत के किस शहर के नगर निगम ने Covid -19 नामक ऐप विकसित की है ?
उत्तर -- नागपुर (महाराष्ट्र ).
प्रश्न 3. CORONA virus (covid -19 )के इलाज के लिए भारत के किस शहर में सबसे बड़ा अस्पताल स्थापित किया गया है ?
उत्तर --- ओडिसी।
प्रश्न 4 - भारत में किस राज्य की सरकार ने कोरोना के चलते सभी मंत्रियों को एक महीने की salary मुख्य -मंत्री राहत कोष में जमा करवाने के आदेश गए है ?उत्तर -- गुजरात सरकार ने।
प्रश्न 5. Corona के चलते किस शहर में साफ सफाई के लिए ड्रोन तैयार या तैनात किये हैं ?
उत्तर -- इंदौर।
प्रश्न 6. भारत के किस राज्य सरकार ने कोरोना के चलते अपने नागरिक (राशन कार्ड धारकों ) को एक -एक हजार रुपए देने का ऐलान किया है ?
उत्तर -- बिहार सरकार ने।
प्रश्न 7. हाल ही में कौन से बैंक ने Covid -19 के चलते Covid -19 इमरजेंसी क्रेडिट लाइन शुरू की है ?
उत्तर :---S B I स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
प्रश्न 8. हाल में ही किस भारतीय लेडी ने WHO के साथ मिलकर Covid -19 के बारे में लोगों को जागृत करने की घोषणा की है ?
उत्तर -- प्रियंका चोपड़ा अभिनेत्री।
प्रश्न 9. भारत के पंजाब राज्य ने कोरोना से नागरिकों को जागरूक करने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है ?
उत्तर --Cova -Punjab .
प्रश्न 10. हाल में ही कोरोना से जागरूक करने के लिए गूगल (google ) ने एक वेबसाइट तैयार की है उसका नाम किया है ?
उत्तर -- Google. com /Covid -19 नामक ऐप।
प्रश्न 11. कोरोना वायरस के चलते भारत के किस राज्य ने पहला लॉक -डाउन (Lockdown ) लगाया था ?
उत्तर -- राज्य स्थान ने।
प्रश्न 12. भारत के किस राज्य ने कोरोना वायरस के चलते अपने राज्य में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया था ?
उत्तर --पंजाब ने।
प्रश्न 13. Covid -19 के test का नाम किया है ?
उत्तर --RT -पी. सी.आर।
प्रश्न 14. social media Instagram ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक feature विकसित की है उसका नाम किया है ?
उत्तर :-- Instagram Feed.
प्रश्न 15. social media whats app ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक feature विकसित की है उसका नाम किया है ?
उत्तर -- Whats app Chat box
प्रश्न 16. social media facebook ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक feature विकसित की है उसका नाम किया है ?
उत्तर - कोरोना वायरस Information center
प्रश्न 17. भारत में कोरोना वायरस के चलते कब भारत में जनता कर्फ्यू लगाया गया था ?
उत्तर -- 22 - मार्च 2020 को।
प्रश्न 18. हाल में ही किस education board ने कोरोना वायरस के चलते E -content ,और टोल फ्री नंबर जारी किया है ?
उत्तर -- CBSE Board ने I
प्रश्न 19. हंसा वायरस ने किस देश को प्रभावित किया है और ये किसकी वजह से फैला है ?
उत्तर -- इसने चीन को प्रभावित किया है जो चूहों से फैला है।
प्रश्न 20. Covid -19 से किस देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं ?
उत्तर --इटली में ।
प्रश्न 21. किस देश के प्रधानमंत्री कोरोना वायरस टेस्ट में Positive पाए गए हैं?
उत्तर --- इंग्लैंड के।
प्रश्न 22. भारत सरकार ने कोरोना से संक्रमित लोगों की location track करने के लिए कौन सी ऐप लॉन्च की है ?
उत्तर ---कोरोना कवच।
प्रश्न 23. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने Self Declaration Covid -19 नामक ऐप लॉन्च किया है ?
उत्तर -- नागालैंड ने।
प्रश्न 24. Reliance ने किस शहर में Covid -19 अस्पताल खोला है ?
उत्तर -- मुंबई में।
प्रश्न 25. कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक को कितने सालों के लिए रद्द कर दिया है ?
उत्तर --1 साल के लिए।
प्रश्न 26. फ़ीफ़ा ने किस को Covid -19 से जागरूक करने के लिए किसे चुना है ?
उतर-- सुनील छेत्री। फीफा का दफ्तर ज्युरिक में है (नूज़ीलैण्ड में ) 1904 में बना।
प्रश्न 27. किस ने ये घोषणा की Covid -19 के कारण पूरा देश विश्व मंदी में प्रवेश कर चुका है ?
उत्तर -- IMF ने। (1945 में इसकी स्थापना हुई }
प्रश्न 28. Covid -19 के चलते भारत की किस सेना ने ऑपरेशन नमस्ते शुरू किया है ?
उत्तर --भारतीय थल सेना।
प्रश्न 29. किस देश की लैब ने हाल में ही कोरोना वायरस की 5 मिनट में कोरोना की पुष्टि संबंधित किट तैयार की है ?
उत्तर :--अमेरिका ने।
प्रश्न 30. कोरोना सबसे पहले किस देश में आया था ?
उत्तर -- चीन में ।