नमस्कार दोस्तों सामान्य ज्ञान का कोई specific syllabus नहीं होता है हम जानते है की सामान्य
ज्ञान Gk समय और घटना क्रम से बढ़ता जाता है। जैसे जब से इतिहास का आरम्भ हुआ है तब से
आज तक का Gk .यानि सामान्य ज्ञान।
सामान्य ज्ञान का सिलेबस lengthy होता है जैसे राज्य का Gk,देश का Gk ,भूगोल Gk ,इतिहास Gk,
current Gk ,Sports Gk आदि। इस Content मैं हम भारत के sports Gk 2018 -2019 के कुछ
प्रश्न उत्तर हिंदी discuss करेंगे जो आने वाले भारत के किसी भी competition के लिए आपको
सफलता के मुकाम तक लेकर जायेंगे।
National and International Sports GK प्रश्न उतर सहित हिंदी मैं :-----
1.आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2019 मैं पुरष एकल ख़िताब का विजेता कौन था?
उतर ---नोवाक जोकोविच जो सर्बिया के रहने वाले है।
2. फ़्रेंच ओपन (क्ले कोर्ट ) टेनिस 2018 के पुरुष एकल ख़िताब का विजेता कौन था?
उतर ---राफेल नडाल स्पेन के रहने वाले हैं।
4. . आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2019 मैं महिला एकल ख़िताब की विजेता कौन थी?
उतर ----माओ मी ओसाका (जापान )
5. वर्ष 2019 मैं 32 वा ओलम्पिक खेल किस देश मैं होंगे?
उतर ---टोक्यो (जापान )
6. 12 वां विश्व क्रिकेट 2019 किस देश मैं हुआ ?
उतर -- इंग्लैंड।
7. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट मैं 2019 मैं उसी के देश मैं हराया जो भारत ने श्रृंखला 2 --1 से जीती ये कारनामा भारत ने कितने साल बाद किया था ?
उतर ---71 साल बाद।
8. मिचेल जॉनसन ने 2018 मैं ICC best क्रिकेटर award जीता किस country के रहने वाले हैं ?
उतर :---ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले।
9.ग्रीन कोर्ट पर विंबलडन ओपन टेनिस 2018 पुरुष एकल ख़िताब किसने जीता ?
उतर ---नोवाक जोकोविच (सर्बिया )
10. ग्रीन कोर्ट पर विंबलडन ओपन टेनिस 2018 महिला एकल ख़िताब किसने जीता ?
उतर ---एंजेलिना कार्वर (जर्मनी )
11. US open टेनिस 2018 के पुरष एकल ख़िताब का विजेता कौन था?
उतर -नोवाक जोकोविच (सर्बिया )
12. US open टेनिस 2018 के महिला एकल ख़िताब की विजेता कौन थी ?
उतर ---नाओमी ओसाका (जापान }
13. ICC best टेस्ट प्लेयर ऑफ़ -द - year award 2018 किस खिलाडी (पुरष )द्वारा जीता गया?
उतर --विराट् कोहली भारत के।
14. ICC best टेस्ट प्लेयर ऑफ़- द - year award 2018 किस खिलाडी (महिला )द्वारा जीता गया ?
उतर --स्मृति मघाना ( भारत )
15.वर्ष 2018 मैं (फ़ीफ़ा फुट बॉलर ऑफ़ दा ईयर ) किसने जीता ?
उतर,--लुका मॉड्रिक (क्रोएशिआ )
16. 2018 मैं जकार्ता(इंडोनेशिया ) मैं 12 वां एशिया खेल खेले गए उसमें भारत का क्या स्थान था ?
उतर --आठवां
17. 2018 मैं पुरुष हॉकी विश्व कप ( 14 वा ) भारत के भुवनेश्वर मैं हुआ किसने जीता था?
उतर ---बेल्जियम ने।
18. वर्ष 2022 मैं राष्ट्र मंडल खेलों का आयोजन कहां पर होंगे ?
उतर --ब्राजील मैं।
19." इंटरनेशनल निशाने बाज़ खेल संघ ने किस भारतीय खिलाड़ी को 2018 मैं "द -ब्लू -क्रॉस " सर्वोच्च सम्मान से है ?
उतर ---अभिनव बिंद्रा।
20. 2018 मैं फ़ीफ़ा फुटबाल विश्व कप किस देश मैं आयोजित हुआ ?
उतर --2018 मैं फ़ीफ़ा फुटबाल विश्व कप रूस मैं आयोजित हुआ।
21. 2018 मैं फ़ीफ़ा फुटबाल विश्व कप रूस मैं आयोजित हुआ इसमें फाइनल मैच किन देशों मैं हुआ /
उतर --2018 मैं फ़ीफ़ा फुटबाल विश्व क्रोएशिया और फ़्रांस के बीच मैं हुआ।
22. 2018 मैं फ़ीफ़ा फुटबाल विश्व क्रोएशिया और जर्मनी के बीच मैं हुआ इसमें कौन सा देश जीता ?
उतर -- फ़्रांस ।
23. under 20 मैं किस भारतीय धाविका ने 400 m ट्रैक इवेंट मैं स्वर्ण पदक जीता है ?
उतर --हिमा दास ने।
24. 8 July 2018 मैं आयोजित जिम्नास्टिक विश्व कप मैं किस प्रथम भरतीय ने स्वर्ण पदक जीता है?
उतर --दीपा करमाकर।
25. वर्ष 2019. मैं 26 वे राष्ट्रीय खेल कहाँ आयोजित हुए ?
उतर ---गोवा।