भारत (India ) GK Question/ Answer (2020 ) in हिंदी ---दोस्तों GK या सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जो लगभग सभी subjects को कहीं न कहीं ज़रूर छूते है मीन्स to say हर एक competition मैं GK सामान्य गियान के प्रश्न ज़रूर पूछे जाते हैं। GK मैं दो किस्म के प्रश्न पूछे जाते हैं Old GK and current GK .current GK एक ऐसा
सामान्य गियान है जो हमें newspapers ,news ,magazines या फिर Internet से प्राप्त होता है।हम यहां पर भारत के Current Affairs 2020 के सामान्य गियान के प्रश्न उतर Discuss करेंगे जो आपके 2020 मैं आने वाले किसी भी Exams मैं ज़रुर सहायक सिद्ध होंगे और आपको सफलता के मुकाम मैं ले कर जायेंगे।
2020 current GK Question /answer in Hindi --
1. किस मशहूर कोरियोग्राफ़र का निधन हाल मैं ही हुआ है ?
उतर ---सरोज खान का।
2. किस भारतीय को हाल मैं ही 1 जुलाई 2020 को भारतीय जन संचार संस्थान का महा निदेशक चुना गया है ?
उतर --संजय द्विवेदी।
3. क्रिकेट की मशहूर पत्रिका विज़डन ने एक भारतीय खिलाड़ी को 21 वीं सदी का महान खिलाड़ी करार दिया है ?
उतर ---रविंदर जडेजा।
4. पाकिस्तान की कोण सी महिला हाल मैं ही पाकिस्तानी सेना की लेफ्टिनेंट जनरल बनी ?
उतर --निगार जौहर।
5. किस बैंक ने किसानों की सुविधा के लिए "e kisandhan " नामक app लॉन्च किया है।
उतर --HDFC बैंक ने।
6. अभी अभी भारत मैं को रोना के चलते किस जगह पर पहला प्लाज्मा बैंक खुला है।
उतर --दिल्ली मैं।
7. भारत मैं हर वर्ष National Doctor Day कब मनाया जाता है ?
उतर --- हर वर्ष 1 जुलाई को।
8. फुटबाल के मशहूर खिलाड़ी मारिओ गोमेज ने अभी अभी फुटबाल से सन्यास ले लिया है ये कहां के रहने वाले हैं?
उतर--जर्मनी के।
9. वेट पुस्कार 2020 किसे मानवतावादी पुरस्कार से सन्मानित किया गया है ?
उतर --वियांसे को।
10. भारत के किस राज्य मैं "kill corona " नामक अभियान चलाया गया ?
उतर --मध्य प्रदेश मैं
11. हाल मैं ही पंजाब राज्य की पहली मुख्य सचिव बनी उसका नाम क्या है ?
उतर --विनी महाजन।
12. हाल मैं ही आयरलैंड के प्रधान मंत्री कौन बने ?
उतर ---माइकल मार्टिन।
13. आज तक मनरेगा के तहत रोजगार देने वाला सबसे बड़ा राज्य कौन बना ?
उतर ---उतर प्रदेश।
14. 2020 मैं अमेरिकन सैन्य अकडेमी से graduate होने वाली पहली सिख महिला बनी ?
उतर --अनमोल नारंग।
15. सैलरी खतों के लिए हाल मैं ही बैंक ने Intra Flexi cash नामक सुविधा start की है का नाम क्या है ?
उतर ---ICICI बैंक ने।
16. मैंट पुरे पूर्व क्रिकेटर का हाल मैं निधन हो गया वह किस देश का रहने वाला है ?
उतर ---नूज़ीलैण्ड का।
17. कोरोना के चलते किस राज्य ने घर घर निगरानी नामक mobile app चलाया है ?
उतर ---पंजाब ने।
18. कौन सी अभी NASA की space फ्लाइट प्रोग्राम की पैहली महिला सचिव बानी है?
उतर --कैथी ल्यूडर्स।
19. UTI mutual fund के लिए CEO कौन बने हैं ?
उतर --इम्तिआजुर रेहमान।
20. किस राज्य ने पांचवी कक्षा के बच्चों के लिए online क्लास के लिए प्रतिबंध लगाया है ?
उतर --कर्नाटक ने।
21. हाल मैं ही पीरे कुन जीजा का निधन हुआ किस देश के रहने वाला था ?
उतर ---बुरूण्डी के।
22. अभी अभी मंगल मिशन लॉन्च करने वाला पहला अरब देश बना ?
उतर ---सयुंक्त अरब अमीरात।
23. NASA विशिस्ट सेवा पदक से किसे सन्मानित किया गया ?
उतर --रंजीत कुमार।
24. विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर ---7 जून हर वर्ष।
25. प्रमुख अभिनेता चिरंजीवी सारजा का हाल मैं ही निधन हुआ है किन फिल्मों के अभिनेता थे।
उतर ---कन्नड़ फिल्मों के।
26. किस राज्य ने भारत मैं epunchayat पुरस्कार 2020 जीता है ?
उतर ----हिमाचल प्रदेश ने।
27." इंदिरा" रसोई नामक योजना हाल मैं ही किस राज्य मैं चलाई गई है ?
उतर --राजिस्थान मैं।
28. हाल मैं ही किस कंपनी ने करोणित नामक दवाई तैयार की है ?
उतर --पतंजलि ने।
29. गरियाना ट्रेंच (सबसे गहरी खाई तक पहुँचने वाली पहली महिला बनी ?
उतर ---कैथी सुलेवां।
30. मशहूर अभिनेता सुशांत राजपूत का निधन कब हुआ?
उतर -14 जून 2020 को।