इन्टरनेट के फायदे और नुकसान / GK : Advantages Disadvantages of Internet in Hindi

हमारी पुरानी सभ्यता हमें ये दिखाती और सिखाते है कि इंसान ने अपनी ज़रूरतों को अपने अनुसार ढाला है। जहां जहां उसकी जरुरत पूरी हुई है उसने वहाँ बसेरा किया है। जब इंसान एक सभ्य इंसान के रूप में समाज में  रहना शुरू किया है उसे एक दूसरे की जरुरत पड़ी है। इंसान ने एक दूसरे के क्रिया कलापों को जैसे समाजिक , आर्थिक और राजनीतिक तरक्की को एक दूसरे के साथ कम्पेयर किया है। ताकि एक समाज या फिर कोई स्पेशल  ग्रुप दूसरे ग्रुप से आगे बढ़ सके।

इस लेख में हम इन्टरनेट के फायदे और नुकसान (Advantages and Disadvantages of Internet) के बारे में Gk Pustak के माधयम से जानकारी साँझा करने की कोशिश करेंगे।
आज इंटरनेट का युग है आज हम हर जानकारी इंटरनेट के माध्यम से आसान तरीके से घर बेटे प्राप्त कर सकते हैं। हमें धन्यवाद होना चाहिए इंटरनेट का के आज हमें विश्व की हर जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त होती है। इंटरनेट हमारे जीवन में किया फायदा देता है।

 


इन्टरनेट के फायदे और नुकसान -- Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi

 

एक तरफ हमे Internet का धन्यवाद करना चाहिए और दूसरी तरफ हमे Internet का प्रयोग करते कुछ सावधानियां भी वर्तनी चाहिए। हम कोई चीज का नुकसान तब होता है जब उसका प्रयोग जरूरत से ज्यादा करतेहैं। तो आज कल हम Internet के इतने आदि हो चुके हैं कि हर सवाल का जवाब हम Internet के जरिये हासिल करना चाहते हैं। जानकारी हासिल करना तो अच्छी बात है पर कभी कभी हम इस के प्रयोग में इतना डूब जाते हैं की हम अपने परिवार और अपने ही शरीर का नुकसान कर लेते हैं। आइये जानते हैं Internet के फायदे क्या हैं उसके बाद इंटरनेट के नुकसानों का भी जायजा लेंगे।

इन्टरनेट के फायदे (Advantages of Internet)

 



1. इंटरनेट संचार का सबसे तेज साधन (Fastest means of internet communication)

आजकल विश्व में सभी लोगों के पास समय की कमी रहती है और इसकी कमी की वजह से हम हर कोई काम अपने निश्चित समय पर करना चाहते हैं ताकि दूसरे काम के लिए समय की कमी न रह जाये। हमारे जीवन में कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हे हम लम्बे और कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें छोटे टाइम के लिए डिसकस करना चाहते हैं।


तो आज कल इंटरनेट के फ़ायदों मैं ये मानव के लिए सबसे बड़ा फायदा है कि आज हर इंसान संसार के हर कोने मैं बैठे कोई भी संदेश सामने से या फिर आवाज़,मेल ,टेक्स्ट मैसेज ,से भेज सकते हैं। इंटरनेट के इस फायदे ने पूरी दुनिया को एक ग्लोबल वर्ल्ड बना दिया हे। ये बात ज़रूर remember रहे की आपके पास इंटरनेट का package कितना है और इसका आप कितने समय के लिए प्रयोग करेंगे ये बात हर कंपनी के डाटा पैक के ऊपर निर्भर करता है।

 

2. टीचिंग लर्निंग के लिए जरूरी (Essential for teaching learning)

हमें पता है की हर इंसान का ये ही ख़्वाब होता है उसका बच्चा पढ़ लिख के अच्छा officer बने। इसमें कोई शक नहीं की टीचर का इस में बहुत योगदान है। टीचिंग लर्निंग प्रोसेस में ये जरूरी होता है की कौन सा तरीका यूज़ किया जा ये जिस से बच्चे का इंटरस्ट पैदा हो और वह आसानी से उसे समझ सके।


टीचिंग लर्निंग में इंटरनेट एक ऐसा साधन है जिस से हम यूट्यूब से अलग अलग आइडियाज ले सकते है जिस सेइस प्रोसेस को इजी बनाया जा सकता है। 2020 मैं कारों ना जैसे खतरनाक वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाया है पर इंटरनेट ने शिक्षा में बहुत योगदान दिया है। आज जब कोरोना काल चला हुआ है या फिर कोरोना ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया है ऐसे समय में इंटरनेट का बहुत योगदान है।



3. मनोरंजन का साधन (Internet as Re - Creation tool)

आज के आधुनिक युग में इंसान इतना बिजी हो चुका है कि कभी कभी वह शरीर के बारे में सोचना भी छोड़ देता है। हसना छोड़ देता है बच्चों और घर वालों के साथ बैठना छोड़ देता है। तो आप इंटरनेट के माध्यम से अपना कुछ समय मनोरंजन में व्यतीत कर सकते हैं। इंटरग्राम ,टिक टोक ,यूट्यूब ,कॉमेडी ,मूवी ,और भी साधनों से आप इंटरनेट से मनोरंजन कर अपनी लाइफ स्टाइल को स्ट्रेस और स्ट्रेन से बचा सकते हैं।
 

पर इंटरनेट के प्रयोग में Parents को सावधानी बरतने की जरूरत है उन्हें अपने सामने बच्चों को इंटरनेट के प्रयोग के लिए वाद्य करना चाहिए। मनोरंजन का एक समय निश्चित करना चाहिए जो सभी परिवार में हो सके।


4. व्यवसाय के क्षेत्र में इंटरनेट की भूमिका (Role of Internet in Business)

हर कोई इंसान अपना व्यवसाय को अच्छे तरीके से आरंभ करना चाहता है और उस से अच्छा खासा मुनाफ़ा भी कामना चाहता है तो आप अगर अपना व्यवसाय करना चाहते हैं और अपना व्यवसाय बहुत अच्छे तरीके से आरम्भ करना चाहते हैं तो इंटरनेट का ये फायदा है की आप इस के ज़रिया अपने व्यवसाय संबंधी कई जानकारीले सकते हैं।


आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए वेबसाइट बना सकते हैं जिससे आप का बिज़नेस दुनिया के हर corner पहुँच जायेगा जिस से आपको बिज़नेस परमोटिंग में ज्यादा पैसा और समय की खपत नहीं करनी पड़ेगी।हर व्यवसाय के पीछे लें होता है और Bank या फिर Banking का सही प्रावधान भी व्यवसाय के लिए जरूरी है इस लिए आजकल सभी बैंकों ने Online Banking का पप्रावधान किया हुआ है जिसे आपके समय की बर्बादी नहीं होगी।

 



5. हर क्षेत्र में समय और एनर्जी की बचत (Saving time and energy in every field)

 

हम पहले भी बता चुके हैं की इंटरनेट का प्रयोग आज हर क्षेत्र में होता है। बैंकिंग में DG बाउचर system चलाया हुआ है Online Banking का प्रावधान है Google Pay है भीम App है जिसे आप अगर आप Business कर रहे हो तो अपने समय की बर्बादी से बच सकते हैं।
पहले जब Banking में Internet की सुविधा नहीं थी तो हमे Line में लगना पड़ता था और हमें एक दूसरे की Wait करनी पड़ती थी इससे Energy की भी बर्बादी होती थी अर्थात बहुत उम्र वाला तो लाइन में खड़ा ही नहीं हो सकता था। अब ऐसा नहीं है अब आप आसानी से घर बैठे Transaction कर सकते हैं।


इंटरनेट की सुविधा का बाद से आप पैसे जमा करवा सकते हैं इससे लाइन में नहीं लगना पड़ेगा ,पैसा किसी से अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ,इंटरनेट से मूवी की टिकट ले सकते हैं ,ट्रैन की रिजर्वेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। और बड़ी बात तो ये है आजकल की बेरोज़गारी की दुनिया में किसी भी कोने में जॉब सर्च कर सकते हैं। ये कुछ ऐसे तरीक़े हैं जिससे अप इंटरनेट की यूज़ से कम समय में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।

जहां इंटरनेट के फायदे हैं वहां पर निश्चय ही नुकसान भी है हमने पहले बताया है जब कोई को हम ज्यादा Consume कर लेते हैं तो उसके नुकसान होने शुरू हो जाते है इस लिए आइये जानते हैं क्या हैं इंटरनेट के नुकसान



इन्टरनेट के नुकसान

B -- ( Disadvantages of Internet in Hindi) इंटरनेट के प्रयोग में सावधानियां या इंटरनेट के नुकसान

1. बिना मतलब के इंटरनेट का उपयोग समय की बर्बादी (Internet access without meaning is a waste of time)
ये नहीं कहा जा सकता कि Internet का प्रयोग समय की बर्बादी है पर ये कहा जा सकता है कि समय से अधिकInternet का प्रयोग करना समय की बर्बादी है। इंटरनेट का प्रयोग अगर सही तरीके से ना हो तो इस का प्रयोग आपके समय की बर्बादी भी कर सकता है।
आज कल हम सभी जानते हैं कि समय सबसे ज्यादा बलवान हैं अगर समय एक बार हाथ से निकल जाये तो वह कभी वापिस नहीं आता। "Time Once Spent can never be Regained" यह रेत की मुट्ठी की तरह फिसलता जाता है।
हम जानते इंसान शराब या ड्रग्स का अडिक्टेड नहीं बल्कि व्हाट्सएप ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,टिक टॉक जैसी सोशलमीडिया का इतना एडिक्टेड हो चुका कि वह समय की परवाह किये बिना उसका घंटों प्रयोग करता है। अगर आप इंटरनेट का प्रयोग सही समय के साथ नहीं करेंगे तो आप के समय की बर्बादी होगी जिससे आप का फ्यूचर का शेड्यूल बाधित होगा और आप की जिंदगी डिस्टर्ब होगी।

2. पैसे की बर्बादी (Waste of money)

इसमें कोई शक नहीं के कुछ कंपनी कस्टमर को लुभाने के लिए अलग अलग और स्पेशल पैकेज का लालच देती है जिससे हम इंटरनेट का प्रयोग बहुत अधिक करते हैं पर हम आपको बता दें की इंटरनेट डाटा मुफ्त नहीं मिलता और इसके ज्यादा या जरूरत के बिना प्रयोग करने से आपके इंटरनेट डाटा और पैसा दोनों का नुकसान होता है।


हर कंपनी अपने Customers को लुभाने के लिए कोई न कोई हथकंडे अपनाती है जिससे पहले कम दाम में डाटा पैकेज दिया जाता है पर बाद में यह इतना महंगा हो जाता है कि हम अपनी अवश्य की चीजों को खरीदने की वजाये Data Pack खरीदने में लग जाते हैं जिससे हमरी बचत प्रणाली भी Dist-rub हो जाती है।



3. कभी इंटरनेट का प्रयोग सिक्योर नहीं होता (Some time Internet is not Secure)

अक्सर आप अगर साइबर क्राइम की तरफ नजर मारेंगे तो आप देखेंगे की साइबर क्राइम की बजह से कभी कभी गरीब इंसान का लाखों का Loss हो जाता है। फेस में Fake आई डी बनाकर लोगों को लॉटरी का झांसा दिया जाता है जिससे पैसे ठगे जाते हैं।


कभी कभी हम अपना औ टी पी (otp) जिसे One time Password कहते हैं Phone पर Share करते हैं जिसकीValidity 30 मिनट तक होती है पर वह आदमी अनजान होता है या ऐ टी ऍम (ATM) का 16 अंकों का पासवर्ड शेयर कर लेते हैं जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। हम बता दें की फेस बुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने एक बार फेसबुक का डाटा लीक होने पर माफ़ी भी मांगी थी।

4 स्पैम मेल,पासवर्ड और ATM का हैक होना

इंटरनेट का प्रयोग करते करते हमें कभी कभी spam मेल या Advertisement प्राप्त होती हैं जो हमें पैसों का लालच देते हैं कि आपकी लॉटरी निकली है अगर आप अपने ATM के बारे में जानकारी देंगे तो आपको इतने लाख की राशि दी जाएगी। पर ऐसा नहीं करना चाइये। कुछ ऐसी एड होती है जो हमें अच्छे प्रोडक्ट के होने का लालच देकर हमारे अकाउंट को सेंध लगते हैं।
इसलिए इंटरनेट का प्रयोग आपके लिए खतरा भी बन सकता है। आपको इन चीजों से alert रहने की जरुरत है। कभी कभी कोई भी अनजान व्यक्ति आपको फ़ोन करता है और कहता है कि आपका ATM Card Update होना है तो पुराने Atm की जानकारी दीजिये आपको ऐसा कभी नहीं करना चाहिए।



5. इंटरनेट का कानूनी तोर भी गलत इस्तेमाल (Legal use of Internet is also wrong)

आप सोचते होंगे इंटरनेट का क़ानूनी तोर से गलत इस्तेमाल कैसे हो सकता है। इसमें कोई शक नहीं के इंटरनेट आधुनिक युग की जरुरत बन चुकी है पर कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। अपनी निजी दुश्मनी के लिएवेब कैमरा के साथ आपकी विडिओ बनाकर फिर आपको ब्लैकमेल भी किया जा सकता है ।


आप समाज में बदनाम न हो जाएं इस लिए आप वही करते हैं जो ब्लैकमैलर आप को कहता है। इस तरह से ये एक समाजिक बुराई का काम करना शुरू कर देता है। ऐसे समाजिक बुराइयों के किस्सों से समाज भरा पड़ा है।


ये नुकसान कब होते हैं ( Conclusion) निष्कर्ष हमने "Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi" या "इंटरनेट के फायदे और नुकसान" तो discuss किया पर आप सोचते होंगे कि नुकसान से कैसे बचा जा ये तो हम आपको बता दें आपके दिमाग की कुछ कैपेसिटी होती है अगर आप इस से ज्यादा कोई भी काम करोगे तो आप का दिमाग चलना धीमा हो जायेगा जिससे आप गलत कर बैठोगे। इस लिए आप इंटरनेट का प्रयोग तभी करें जब आपको जरूरत हो। जरूरत से ज्यादा और दूसरों के कहने पर बिना मतलब के इंटरनेट का इस्तेमाल आप के लिए नुकसान कर सकता है।


नीचे दिया गया टॉपिक भी पढ़ें जो सभी परीक्षाओं के लिए जरूरी है।

👉👉👉 कंप्यूटर सबंधी 100 प्रश्न उत्तर सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी


👉👉👉 कंप्यूटर संबंधी 50 बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर सेट-- 1 सभी परीक्षाओं के लिए


👉👉👉 कंप्यूटर संबधी 50 बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर सेट-- 2 सभी परीक्षाओं के लिए



Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने