भारत और विश्व में बहुत सारे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दिवस मनाये जाते है कुछ ऐसे दिन या दिवस हैं जो भारत में ही मनाये जाते हैं उन्हें National Days कहते है कुछ ऐसे भी दिन होते हैं जो की अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाते है Gk Pustak के इस भाग में हम मई महीने में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दिनों (Days) की सूची( List ) दे रहे हैं।
भारत में कोई भी परीक्षा किसी भी Level की हो मई महीने के important national and international days में से एक सवाल पूछा जाता है। मई महीने दिवस मनाये जाते हैं जैसे विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस इस सभी की जानकारी नीचे दी गई है।
मई महीने के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दिवस
1 मई------ विश्व श्रमिक दिवस
अंतराष्ट्रीय मज़दूर दिवस या श्रमिक दिवस की शुरुआत 1896 में शिकागो से हुई थी। इस दिन लोग मांग कर रहे थे की मज़दूरों के काम करने की अवधि 8 घंटे होनी चाहिए और सप्ताह में एक दिन की छुट्टी होनी चाहिए। इस हड़ताल मैं अज्ञात व्यक्ति ने बम फोड़ दिया था कुछ प्रदर्शनकारी इस हड़ताल मैं मरे गए और एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया।
1889 मैं पेरिस में दूसरी अंतरराष्ट्रीय महासभा हुई और उसमे फ्रेंच क्रांति को याद करते हुए 1 मई को मई दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया। इस दिन लगभग 80 देशों में अवकाश होता है। भारत में इसे पहली बार 1923 में मनाया गया और इसका सुझाव चेटियार नामक कम्युनिस्ट ने दिया था तब से इस दिन भारत मैं इस दिन पूरे देश में अवकाश होता है। न्यूजीलैंड में ये अक्टूबर महीने मैं होता है।
3 मई ----विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
विश्व स्तर पर प्रेस की आजादी को सम्मान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया, जिसे विश्व प्रेस दिवस के रूप में भी जाना जाता है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य दुनिया की प्रेस अर्थात मीडिया की स्वतंत्रता से है। प्रेस को किसी भी देश का तीसरा नेत्र माना जाता है।
प्रेस की आज़ादी का मतलब है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी राय कायम करने और सार्वजनिक तौर पर इसे जाहिर करने का अधिकार है। यूनेस्को द्वारा वर्ष 1997 से हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ़्रीडम प्राइस भी दिया जाता है। यह पुरस्कार उस व्यक्ति अथवा संस्था को दिया जाता है जिसने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उल्लेखनीय कार्य किया हो
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस---- 8 मई
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पूरे विश्व में हर साल 9 मई को मनाया जाता है। इसे इंग्लिश में world migratory day कहा जाता है। ये पूरी दुनिया मैं प्रवासी पक्षी जो एक देश से दूसरे देश में पर्यावरण के अनुसार migrate होते हैं उसको प्रोत्साहन देने के किये मनाया जाता है। हर देश का और उस देश के नागरिकों का कर्तव्य है की बाहर से आते पक्षियों का संरक्षण करे और उनके एहन सहन का पूरी तरह से व्यवस्था करे।
2020 प्रवासी पक्षियों के लिए मनाये जाने वाले का विषय था "Birds Connect Our World ". पक्षी हर देश की सुंदरता का प्रतीक हैं इस लिए हर नागरिक को इस दिवस के प्रति और पक्षियों के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है। इस दिन का आयोजन दो संयुक्त राष्ट्र संधि यों प्रवासी प्रजाति (Convention on Migratory Species-CMS) और अफ्रीकी-यूरेशियन माइग्रेटरी वॉटरबर्ड एग्रीमेंट (A. E. W. A) और कोलोराडो आधारित गैर-लाभकारी संगठन, एनवायरनमेंट फॉर अमेरिका (EFTA) के द्वारा मिलकर साझेदारी में किया जाता है।
विश्व रेड क्रॉस दिवस
8 मई विश्व रेड क्रॉस दिवस हर साल 8 मई को मनाया जाता है। इंटरनेशनल कमेटी ऑफ़ रेड क्रॉस की स्थापना 1863 मैं हुई थी। जब भी किसी देश मैं बड़े तौर पर हिंसा होती है ये फिर युद्ध में युधवंधि होते हैं उनके अधिकारों की रक्षा करना या फिर कानूनी रूप से उन पर नजर रखना इस सोसाइटी का काम होता है।
Actually मैं रेड क्रॉस दिवस 8 मई को ही किउं मनाया जाता है तो नम बता दें की रेड क्रॉस सोसाइटी का जनक हेनरी डि नेट को माना जाता है और उनका जन्म 8 मई 1828 में हुआ था। इसलिए उनके जन्म दिन वाले दिन ही ये दिवस मनाया जाता है। हेनरी को मानव सेवा के लिए 1901 मैं ना वेल पुरस्कार भी मिला था।
विश्व थैलेसिमिया दिवस
8 मई विश्व थैलेसिमिया दिवस हर साल 8 मई को मनाया जाता है यह एक रोग है और इस रोग के बारे में बहुत कम लोग जानते है। ये बीमारी अनुवांशिक बीमारी है। अनुवांशिक बीमारी वह होती है जो पीढ़ी दर पीढ़ी रिश्तेदारों के साथ चलती है। इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति में लाल रक्त कण कम हो जाते है और खून की कमी हो जाती। जिससे उसे बार बार खून चढ़ाना पड़ता है।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
11 मई ये दिवस हर साल 11 मई को मनाया जाता है इसे National Technology Day भी कहा जाता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में चल रही लगातार उपलब्धियों के उपलक्ष मैं ये दिन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय दुआरा 1999 से हर साल मनाया जा रहा है।
भारत ने अपना भूमि गत परमाणु परीक्षण भी 11 मई 1999 को ही किया था। भारत मैं निर्मित एयरक्राफ़्ट' हंस -3 ' ने इसी दिन अपनी परीक्षण की उड़iन भरी थी। 11 मई को ही भारत की मिसाइल त्रिशूल का सफल परीक्षण हुआ था। 11 मई को ही पोखरण test के बाद भारत को एक पूर्णकालिक नाभकीय देश घोसित किया था। इन्ही कारणों से ये दिन 11 मई को हर साल मनाया जाता है।
इसमें प्रदर्शित चीजों से लोगों को ये बताने की कोशिश की जाती है की आम लोग पुरानी परम्पराओं को समझें और इसका संरक्षण करें। संग्रह में विभिन्न कालों की धातुकला, अस्त्र-शस्त्र, मूर्तियां, अंतरराष्ट्रीय कलाकृतियां, बर्तन, लघु चित्र , संगमरमर कला-कृतियों, हाथी-दांत की कला-कृतियों , भूषण, संगीत उपकरण, फर्नीचर और काष्ठ-कला, सिक्के, गारमेंट्स और कपड़े, मृणशिल्प, क़ालीन की वस्तुएँ देखने को मिलती हैं।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
12 मई ये दिवस पूरी दुनिया में 12 मई को मनाया जाता है। आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को कहा जाता है और उनकी याद मैं ही 12 मई को यह दिवस हर साल मनाया जाता है। प्राइमिया युद्ध के दौरान उन्होने लालटेन लेकर घायलों ,की सेवा की थी। इस कारण से उन्हें लेडी विथ द लैंप से जाता है। 12 मई 1920 मैं मनाये गई इस दिवस का मुख्य विषय मुख्य विषय (Theme)- Nursing the World to Health था। .
विश्व परिवार दिवस--18 मई
1994 मैं USA ने 1994 अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस घोषित किया था। 15 मई 1995 से अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाने लगा है। हम जानते हैं की परिवार ही समाज की छोटी और महत्वपूर्ण इकाई है इसलिए परिवार को संगठित करने के उद्देश्य से ये दिवस हर साल मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 2020 (International Family Day 2020) का थीम ‘परिवार और जलवायु संबंध’ रखा गया था।
विश्व दूरसंचार दिवस' ----17 मई
विश्व दूरसंचार दिवस हर साल 17 मई को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 17 मई 1865 में हुई थी। लेकिन आधुनिक समय में इसकी शुरुआत 1969 में हुई। तभी से पूरे विश्व में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके साथ नंबर, 2006 में टर्की में आयोजित पूर्वाधिकारी कांफ्रेंस में यह भी निर्णय लिया गया था कि 'विश्व दूरसंचार' एवं 'सूचना' एवं 'सोसायटी दिवस', तीनों को एक साथ मनाया जाए।
आतंकवाद विरोधी दिवस
21 मई राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस की आधिकारिक तौर से 21 मई 1991 से नया जाता है। इस दिन भारत के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद की गई थीं। एक समागम मैं लिट्टे आतंकवादी संगठन ने एक महिला को भेज कर राजीव गाँधी को बम से उड़ा दिया था।
उनकी याद मैं वी.पी. सिंह सरकार ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। तभी से यह देश में मनाया जाता है. साथ ही, इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक स्थानों इत्यादि में आतंकवाद विरोधी प्रतिज्ञा ली जाती है।
अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस
29 मईहर साल 29 मई को अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस के रूप मैं मनाया जाता है। 29 मई को नेपाल के तेन्ज़िंग नोर्गे और एडमंड हिलैरी न्यूजीलैंड के दो परतारोहियों ने धरती की सबसे ऊँची छोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने का कारनामा किया था उनकी याद मैं ये दिन हर साल 29 मई को मनाया जाता है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
31 मई ये दिवस पुरे विश्व मैं 31 मई को मनाने का फैसला WHO ने लिया। “तंबाकू मुक्त युवा” के संदेश अभियान के द्वारा और 2008 का विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया इसके दौरान इसके उत्पाद या तंबाकू के प्रचार, विज्ञापन और प्रायो जन को डब्ल्यूएचओ ने प्रतिबंधित कर दिया है।
पूरे विश्व के लोगों को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिये तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिये तंबाकू चबाने या धूम्रपान के द्वारा होने वाले सभी परेशानियों और स्वास्थ्य जटिलताओं से लोगों को आसानी से जागरूक बनाने के लिये पूरे विश्व भर में एक मान्यता-प्राप्त कार्यक्रम के रुप में मनाने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस को आरम्भ किया गया।
इसे पहली बार 7 अप्रैल 1988 को डब्ल्यूएचओ की वर्ष गाँठ पर मनाया गया। और बाद में हर वर्ष 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की गयी। डब्ल्यूएचओ के सदस्य राज्यों के द्वारा वर्ष 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रुप में इसका सृजन किया गया था।
List of Important National and International Days in the month of May in Hindi (मई महीने के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय और दिवस की सूची)
- 1 मई - विश्व श्रमिक दिवस (World Labor Day)
- 1 मई - महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day)
- 1 मई - गुजरात दिवस (Gujarat Day)
- 3 मई - विश्व हास्य दिवस ( World Comedy Day)
- 3 मई - विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day)
- 4 मई - अंतर्राष्ट्रीय कोयला खदान दिवस (International Coal Miners Day)
- 4 मई -अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (International Firefighters Day)
- 5 मई - विश्व अस्थमा दिवस(World Asthma Day)
- 7 मई - विश्व एथलेटिक्स दिवस (World Athletics Day)
- 7 मई - रवीन्द्र नाथ टैगोर जयंती (Rabinder Nath Tagore Jayanti)
- 7 मई - महात्मा बुद्ध जयंती (Mahatma Buddha Jayanti)
- 8 मई - विश्व रेड क्रॉस दिवस World Red Cross Day
- 8 मई -विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day)
- 8 मई - विश्व थैलेसिमिया दिवस (World Thalassemia Day)
- 8 मई - राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day)
- 8 मई - विश्व माता दिवस ( International Mothers Day )
- 12 मई - अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day)
- 15 मई - अंराष्ट्रीय परिवार दिवस ( International Day For Family)
- 17 मई - विश्व परिवार दिवस (World Family Day)
- 17 मई - विश्व उच्च रक्तचाप दिवस World Hypertension Day
- 18 मई -- विश्व एड्स वेक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day)
- 18 मई -- विश्व संग्रहालय दिवस (World Museum Day)
- 18 मई -- विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day)
- 18 मई - विश्व दूरसंचार दिवस ( World Telecom Day)
- 21 मई -आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day)
- 22 मई - अंतराष्ट्रीय जैविक विभिन्नता दिवस (International Day for Biological Diversity)
- 29 मई -- अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day)
- 31 मई - विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World Tobacco Prohibition Day)
👉👉 जुलाई महीने के महत्वपूर्ण दिवस
2021 के सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दिवसों और दिनों की सूची आप नीचे देख सकते हैं।
👉👉 Important Days & Dates 2021 in Hindi