Child Psychology & Pedagogy Questions Answers in Hindi Part -1 : बाल मनोविज्ञान और शिक्षाशास्त्र के प्रश्न उत्तर - भाग एक

हम सभी जानते है की 2010 भारत में अध्यापक की नौकरी प्राप्त करने के लिए भारत सरकार ने TET (अध्यापक योग्यता test ) रखा है जो सभी राज्यों में साल में दो बार होता है। अगर TET का test पास न हो तो वह Bed और J B T की डिग्री रखते हुए भी अध्यापक बनने के योग्य नहीं होता है। और TET के exam में 30 प्रश्न child psychology और Pedagogy के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। तो हम TET के प्रश्न उतर सहित 50 Top Child Psychology & Pedagogy Question Answer Part -1 in Hindi दे रहे हैं।

Child Psychology & Pedagogy Questions Answers in Hindi Part -1 For CTET, UPTET, HTET, RTET, MTET

 

50 TET / CTET Child Psychology and Pedagogy Question Answer in Hindi From 1 -to- 25


प्रश्न 1 - मनोविज्ञान का जन्मदाता या जनक किसे माना जाता है ?

उत्तर   - विलियम जेम्स।

 


प्रश्न 2 - मनोविज्ञान में बाल केंद्रित मनोविज्ञान की अवधारणा किस संप्रदाय द्वारा दी गई ? 

उत्तर  -- मनोविश्लेषणवाद द्वारा। 



प्रश्न 3 -- फ़्राईड के अनुसार अ-समान्य व्यवहार का कारण किया है ?

उत्तर -- आंशिक दमन। 



प्रश्न 4 -- किस मनोविज्ञानी ने था कि "चेतन मन के साथ अवचेतन मन पर भी ध्यान देना चाहिए "। 

उत्तर -- फ्राइड ने। 



प्रश्न 5 -- किस अवस्था में Superego का सबसे ज्यादा विकास होता है ?

उत्तर   --अव्यक्त अवस्था में। 



प्रश्न 6 -- शिक्षण नीतियों और शिक्षण विधियों में किस प्रकार का अंतर होता है ?

उत्तर   --उद्देश्यों का अंतर होता है। 



प्रश्न 7 -- ईगो लिबोड़ो का अर्थ क्या है ?

उत्तर   --आत्म प्रेम। 



प्रश्न 8 -- इ एच एरिक्सन के अनुसार मनोलैंगिक विकास की कितनी अवस्थाएं हैं। 

उत्तर --आठ। 



प्रश्न -- ये किसने कहा कि मनोविज्ञान आचरण और व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ?

उत्तर   -- मैक्डूगल ने। 



प्रश्न 10 --शिक्षा का अगर समुचित स्तर की बात करें तो शिक्षा कहाँ पर दी जाती है ?

उत्तर   --एक निश्चित स्थान पर। 



प्रश्न 11 --किसने कहा कि "मनोविज्ञान व्यवहार और अनुभव का ज्ञान है।"

उत्तर   --स्किनर ने। 



प्रश्न 12 - इस समय मनोविज्ञान किस अवस्था में है ?

उत्तर   -- शैशवावस्था में। 



प्रश्न13 - लम्बात्मक विधि का अध्ययन किसने किया ?

उत्तर   -- कार्ल सी गैरीसन ने। 



प्रश्न 14 --आधुनिक काल में मनोविज्ञान ओं ने मनोविज्ञान को धीरे -धीरे दर्शनशास्त्र से अलग कर लिया किस ने कहा ?

उत्तर   -- रायबर्न ने। 



प्रश्न 15 --"मनोविज्ञान मन का विज्ञान है" किसने कहा ?

उत्तर   -- अरस्तु ने। 



प्रश्न 16 --" प्ले-वे " किताब किसने लिखी ?

उत्तर   --हेनरी कोल्ड वैल कुक ने। 



प्रश्न17 --शिक्षा का केंद्र बिंदु किसे माना जाता है ?

उत्तर   --बालक को। 



प्रश्न 18 --कौन सी विधि में मानव के दिमाग को दो भागों में बाँटा जाता है एक भाग निरीक्षण करता है और

दूसरे भाग का निरीक्षण किया जाता है। 

उत्तर   --अंत दर्शन। 



प्रश्न 19 -खेलों के माध्यम से बालक या बालिका में कौन सा गुण विकसित किया जाता है ?

उत्तर -- सामाजिकता का। 



प्रश्न 20 -क्रो and क्रो ने मानव व्यवहार के कौन सी बिधि का विकास किया ?

उत्तर  --अंतःदर्शन का। 



प्रश्न 21 स्किनर किस देश के मनोवैज्ञानिक थे ?

उत्तर   -अमेरिका के।



प्रश्न 22 -व्यवहार के निरीक्षण के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर   --निरीक्षण विधि का। 



प्रश्न 23 --क्रो एंड क्रो के अनुसार मनोविज्ञान की क्या परिभाषा है ?

उत्तर   -"किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम और अवधारणा का वर्णन ही मनोविज्ञान है"।



प्रश्न 24 -स्किनर ने मनोविज्ञान की क्या परिभाषा दी है ?

उत्तर   -- "मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है "।  



प्रश्न 25 -शक्ति मनोविज्ञान का प्रतिपादन किस द्वारा किया गया ?

उत्तर   -- वॉल्फ दुआरा।



50 TET / CTET Child Psychology and Pedagogy Question Answer in Hindi From 25 -to- 50


प्रश्न 26 -किसने सबसे पहले प्रश्नावली का प्रतिपादन किया ?

उत्तर   -वुडवर्ड ने। 



प्रश्न 27 --मनोविज्ञान को विज्ञान का दर्जा देने वाली सबसे पहली विधि कौन सी है ?

उत्तर   --प्रयोगात्मक विधि। 



प्रश्न 28 --"संज्ञानवादी पद्धति" का जनक किन्हें माना जाता है ?

उत्तर   -ब्रूनर और जीन पियाजे को। 



प्रश्न 29 --बहिदर्शन विधि का प्रतिपादन किसने किया ?

उत्तर   -- जे बी वॉटसन ने। 



प्रश्न 30 --साइकिल चलाने वाला स्कूटर जल्दी सीख जाता है ये कौन सा स्थानांतरण है ?

उत्तर   -धनात्मक स्थानांतरण। 



प्रश्न 31 --अन्तः निरीक्षण विधि का प्रतिपादन किसने किया ?

उत्तर   -वुंट ने। 



प्रश्न 32 --अपनी आत्मा में देखना ही अंत दर्शन है किसने कहा ?

उत्तर   --टिचनर ने। 



प्रश्न 33 --जिस समूह में स्वतंत्र चर उपस्थित रहता है क्या कहते है ?

उत्तर   --प्रयोगात्मक समूह। 



प्रश्न 34 --पुनरावृति के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

उत्तर   -स्टेनले  हॉल ने। 



प्रश्न 35 --मनोविज्ञान को व्यवहार के विज्ञान में सबसे पहले किसने प्रतिपादित किया ?

उत्तर   --वाटसन ने। 



प्रश्न 36 --परियोजना विधि का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर   -- किलपैट्रिक ने। 



प्रश्न 37 --परियोजना विधि का आविष्कार कब किया गया ?

उत्तर   --1918 में। 



प्रश्न 38 --वुंट दुआरा स्थापित स्कूल को किस वाद के नाम से जाना जाता है ?

उत्तर  --संरचनावाद से। 



प्रश्न 39 -स्वप्रेरणा वाला अधिगम कैसा होता है ?

उत्तर   - बहुत प्रभावशाली। 



प्रश्न 40 -De Anima रचना किसकी है ?

उत्तर   -अरस्तु की। 



प्रश्न 41 --मनोविज्ञान का अतीत बहुत लंबा है पर इतिहास बहुत छोटा है किसने कहा ?

उत्तर   - ईबिंग घास ने। 



प्रश्न42 --अधिगम की "अंतर्दृष्टि" अधिगम मर समस्या की किस स्थिति पर ध्यान दिया जाता है ?

उत्तर   --संपूर्ण स्थिति पर। 



प्रश्न 43 -मनोविज्ञान के अमेरिकी मनोविज्ञान का जनक या पिता किसे मन जाता है  ?

उत्तर   -- जेम्स विलियम जेम्स को। 



प्रश्न 44 -- बोल्फ गैग कोलहर ने अंतर्दृष्टि अधिगम का प्रयोग कब किया था ?

उत्तर   --1920 में। 



प्रश्न 45 --प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

उत्तर  -- विलियम वुंट को। 



प्रश्न 46 -भारत में पहली बार मनोविज्ञान की प्रयोगशाला कब  स्थापित हुई ?

उत्तर   --1916 में। 



प्रश्न 47 --भारत में मानसिक विकलांग संस्थान किस क्षेत्र में है ?

उत्तर - हैदराबाद में। 



प्रश्न 48 -शिक्षा मनोविज्ञान किसका अध्ययन करता है ?

उत्तर   --मानव व्यवहार और शैक्षिक परिस्थितियों का। 



प्रश्न 49 - टी ए टी व्यक्तित्व परीक्षण की कौन सी विधि है ?

उत्तर   -- प्रक्षेपण विधि की। 



प्रश्न 50 -- जब कोई साइकिल से स्कूटर चलता है तो कौन सा स्थानांतरण होता है ?

उत्तर -- धनात्मक स्थानांतरण। 


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने