Child Psychology & Pedagogy Questions Answers in Hindi Part -1 For CTET, UPTET, HTET, RTET, MTET
50 TET / CTET Child Psychology and Pedagogy Question Answer in Hindi From 1 -to- 25
प्रश्न 1 - मनोविज्ञान का जन्मदाता या जनक किसे माना जाता है ?
उत्तर - विलियम जेम्स।
प्रश्न 2 - मनोविज्ञान में बाल केंद्रित मनोविज्ञान की अवधारणा किस संप्रदाय द्वारा दी गई ?
उत्तर -- मनोविश्लेषणवाद द्वारा।
प्रश्न 3 -- फ़्राईड के अनुसार अ-समान्य व्यवहार का कारण किया है ?
उत्तर -- आंशिक दमन।
प्रश्न 4 -- किस मनोविज्ञानी ने था कि "चेतन मन के साथ अवचेतन मन पर भी ध्यान देना चाहिए "।
उत्तर -- फ्राइड ने।
प्रश्न 5 -- किस अवस्था में Superego का सबसे ज्यादा विकास होता है ?
उत्तर --अव्यक्त अवस्था में।
प्रश्न 6 -- शिक्षण नीतियों और शिक्षण विधियों में किस प्रकार का अंतर होता है ?
उत्तर --उद्देश्यों का अंतर होता है।
प्रश्न 7 -- ईगो लिबोड़ो का अर्थ क्या है ?
उत्तर --आत्म प्रेम।
प्रश्न 8 -- इ एच एरिक्सन के अनुसार मनोलैंगिक विकास की कितनी अवस्थाएं हैं।
उत्तर --आठ।
प्रश्न -- ये किसने कहा कि मनोविज्ञान आचरण और व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है ?
उत्तर -- मैक्डूगल ने।
प्रश्न 10 --शिक्षा का अगर समुचित स्तर की बात करें तो शिक्षा कहाँ पर दी जाती है ?
उत्तर --एक निश्चित स्थान पर।
प्रश्न 11 --किसने कहा कि "मनोविज्ञान व्यवहार और अनुभव का ज्ञान है।"
उत्तर --स्किनर ने।
प्रश्न 12 - इस समय मनोविज्ञान किस अवस्था में है ?
उत्तर -- शैशवावस्था में।
प्रश्न13 - लम्बात्मक विधि का अध्ययन किसने किया ?
उत्तर -- कार्ल सी गैरीसन ने।
प्रश्न 14 --आधुनिक काल में मनोविज्ञान ओं ने मनोविज्ञान को धीरे -धीरे दर्शनशास्त्र से अलग कर लिया किस ने कहा ?
उत्तर -- रायबर्न ने।
प्रश्न 15 --"मनोविज्ञान मन का विज्ञान है" किसने कहा ?
उत्तर -- अरस्तु ने।
प्रश्न 16 --" प्ले-वे " किताब किसने लिखी ?
उत्तर --हेनरी कोल्ड वैल कुक ने।
प्रश्न17 --शिक्षा का केंद्र बिंदु किसे माना जाता है ?
उत्तर --बालक को।
प्रश्न 18 --कौन सी विधि में मानव के दिमाग को दो भागों में बाँटा जाता है एक भाग निरीक्षण करता है और
दूसरे भाग का निरीक्षण किया जाता है।
उत्तर --अंत दर्शन।
प्रश्न 19 -खेलों के माध्यम से बालक या बालिका में कौन सा गुण विकसित किया जाता है ?
उत्तर -- सामाजिकता का।
प्रश्न 20 -क्रो and क्रो ने मानव व्यवहार के कौन सी बिधि का विकास किया ?
उत्तर --अंतःदर्शन का।
प्रश्न 21 स्किनर किस देश के मनोवैज्ञानिक थे ?
उत्तर -अमेरिका के।
प्रश्न 22 -व्यवहार के निरीक्षण के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर --निरीक्षण विधि का।
प्रश्न 23 --क्रो एंड क्रो के अनुसार मनोविज्ञान की क्या परिभाषा है ?
उत्तर -"किसी व्यक्ति के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के अधिगम और अवधारणा का वर्णन ही मनोविज्ञान है"।
प्रश्न 24 -स्किनर ने मनोविज्ञान की क्या परिभाषा दी है ?
उत्तर -- "मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है "।
प्रश्न 25 -शक्ति मनोविज्ञान का प्रतिपादन किस द्वारा किया गया ?
उत्तर -- वॉल्फ दुआरा।
50 TET / CTET Child Psychology and Pedagogy Question Answer in Hindi From 25 -to- 50
प्रश्न 26 -किसने सबसे पहले प्रश्नावली का प्रतिपादन किया ?
उत्तर -वुडवर्ड ने।
प्रश्न 27 --मनोविज्ञान को विज्ञान का दर्जा देने वाली सबसे पहली विधि कौन सी है ?
उत्तर --प्रयोगात्मक विधि।
प्रश्न 28 --"संज्ञानवादी पद्धति" का जनक किन्हें माना जाता है ?
उत्तर -ब्रूनर और जीन पियाजे को।
प्रश्न 29 --बहिदर्शन विधि का प्रतिपादन किसने किया ?
उत्तर -- जे बी वॉटसन ने।
प्रश्न 30 --साइकिल चलाने वाला स्कूटर जल्दी सीख जाता है ये कौन सा स्थानांतरण है ?
उत्तर -धनात्मक स्थानांतरण।
प्रश्न 31 --अन्तः निरीक्षण विधि का प्रतिपादन किसने किया ?
उत्तर -वुंट ने।
प्रश्न 32 --अपनी आत्मा में देखना ही अंत दर्शन है किसने कहा ?
उत्तर --टिचनर ने।
प्रश्न 33 --जिस समूह में स्वतंत्र चर उपस्थित रहता है क्या कहते है ?
उत्तर --प्रयोगात्मक समूह।
प्रश्न 34 --पुनरावृति के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
उत्तर -स्टेनले हॉल ने।
प्रश्न 35 --मनोविज्ञान को व्यवहार के विज्ञान में सबसे पहले किसने प्रतिपादित किया ?
उत्तर --वाटसन ने।
प्रश्न 36 --परियोजना विधि का आविष्कार किसने किया ?
उत्तर -- किलपैट्रिक ने।
प्रश्न 37 --परियोजना विधि का आविष्कार कब किया गया ?
उत्तर --1918 में।
प्रश्न 38 --वुंट दुआरा स्थापित स्कूल को किस वाद के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर --संरचनावाद से।
प्रश्न 39 -स्वप्रेरणा वाला अधिगम कैसा होता है ?
उत्तर - बहुत प्रभावशाली।
प्रश्न 40 -De Anima रचना किसकी है ?
उत्तर -अरस्तु की।
प्रश्न 41 --मनोविज्ञान का अतीत बहुत लंबा है पर इतिहास बहुत छोटा है किसने कहा ?
उत्तर - ईबिंग घास ने।
प्रश्न42 --अधिगम की "अंतर्दृष्टि" अधिगम मर समस्या की किस स्थिति पर ध्यान दिया जाता है ?
उत्तर --संपूर्ण स्थिति पर।
प्रश्न 43 -मनोविज्ञान के अमेरिकी मनोविज्ञान का जनक या पिता किसे मन जाता है ?
उत्तर -- जेम्स विलियम जेम्स को।
प्रश्न 44 -- बोल्फ गैग कोलहर ने अंतर्दृष्टि अधिगम का प्रयोग कब किया था ?
उत्तर --1920 में।
प्रश्न 45 --प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
उत्तर -- विलियम वुंट को।
प्रश्न 46 -भारत में पहली बार मनोविज्ञान की प्रयोगशाला कब स्थापित हुई ?
उत्तर --1916 में।
प्रश्न 47 --भारत में मानसिक विकलांग संस्थान किस क्षेत्र में है ?
उत्तर - हैदराबाद में।
प्रश्न 48 -शिक्षा मनोविज्ञान किसका अध्ययन करता है ?
उत्तर --मानव व्यवहार और शैक्षिक परिस्थितियों का।
प्रश्न 49 - टी ए टी व्यक्तित्व परीक्षण की कौन सी विधि है ?
उत्तर -- प्रक्षेपण विधि की।
प्रश्न 50 -- जब कोई साइकिल से स्कूटर चलता है तो कौन सा स्थानांतरण होता है ?
उत्तर -- धनात्मक स्थानांतरण।