उत्तर प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डे और उनकी सूची | Uttar Pradesh airports and List in Hindi : UP GK

नमस्कार दोस्तों उतर प्रदेश में आये दिनों में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षायें होती रहती हैं और इन परीक्षाओं में बैठने से पहले Candidate उत्तरप्रदेश क्व बारे में जानकारी एकत्रित करना शुरू कर देता है। अब हम आपको बता दें की उतर प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के अलग- अलग सवाल पूछे जाते हैं। लगभग सभी फील्ड को उतर प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं में touch किया जाता है। 

GK Pustak के इस भाग में हम बात करने वाले हैं उतर प्रदेश अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डों की, (Airports of Uttar Pradesh ) उत्तरप्रदेश के राष्ट्रीय हवाई अड्डों की और उत्तर प्रदेश के घरेलू हवाई अड्डों की। ये जानकारी एक ऐसी सामान्य ज्ञान की जानकारी है जिससे दो या तीन सवाल परीक्षा में जरूर पूछे जाते हैं। पहले हम यहां पर हवाई अड्डों की बारे में और बाद में उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों की List भी जारी कर रहे हैं।



उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डे

 

अगर भारत के बात करें तो भारत में वर्तमान में 27 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं जिनमें से 26 अभी बिलकुल Running में हैं। इनमे से 8 अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे ऐसे हैं जो अभी निर्माणाधीन हैं। और इस समय भारत में कुल हवाई अड्डे 138 हैं जिनमे 108 अभी चालू हैं और 30 को अभी चालू नहीं किया गया है। 

 


अगर इनमे उतर प्रदेश के हवाई अड्डों की बात करें तो 2 अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं जिनका नाम है अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा चौधरी चरण सिंह जो लखनऊ में है। दूसरा है लाल बहादुर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा जो वाराणसी में है। इसके इलावा ग्रेटर नोयडा में जो अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा है वह अभी निर्माणाधीन है और इसका काम शुरू है जो चालू हो जायेगा।



भारत सरकार ने 1972 में देश के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के प्रबंधन के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (I A A I) का गठन किया था। जबकि घरेलू हवाई अड्डों की देखभाल करने के लिए 1986 में भारतीय राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (N A A I) का गठन किया गया था। 

 

पर बाद में 1995 में इसका विलय कर दिया गया और इसका नाम रखा गया (A A I) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण। अब इसका काम अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय समेत दोनों ही हवाई अड्डों पर अपना काम करना था। विमान चाहे अंतरिक्ष में हो या फिर जमींन पर ये Authority ही काम करती है इसके इलावा और भी प्राइवेट Authorities पर यहां पर सरकार दुआरा गठित की बात कर रहे हैं।

 

 

उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों की सूची  | List of Uttar Pradesh Airport in Hindi

हवाई अड्डे का   नाम

 स्थान का नाम

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी हवाई अड्डा)

लखनऊ

लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (बाबतपुर एयरपोर्ट)

वाराणसी

झांसी एयरपोर्ट

 झांसी

गोरखपुर एयरपोर्ट

गोरखपुर

ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट

ग्रेटर नोएडा

I I T कानपुर (कल्याणपुर एयरपोर्ट)

कानपुर

बरेली एयरपोर्ट

बरेली

अम्बेडकर हवाई अड्डा

मेरठ

कुशीनगर एयरपोर्ट

कुशीनगर

बमरौली एयरपोर्ट

 इलाहाबाद

चकेरी हवाई अड्डा

कानपुर

सिविल एयरपोर्ट

 कानपुर

खेरिया एयरपोर्ट

आगरा

सर्वसा एयरपोर्ट

 सहारनपुर

हिंडन एयरपोर्ट

गाज़ियाबाद

फैजाबाद एयरपोर्ट

फैजाबाद

जेवर एयरपोर्ट

गौतम बुद्ध नगर

ललितपुर एयरपोर्ट

 ललितपुर में

   



Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने