Uttranchal / Uttarakhand fairs & festivals GK in Hindi / उत्तराखण्ड मेले और त्यौहार
नमस्कार दोस्तों उत्तराखंड / उत्तरांचल भारत का एक ऐसा राज्य है जो बाद में बना है पर इसने तरकियों और बुलंदियों को छुआ है। आज हम GK Pustak के माध्यम से उत्तरांचल / उत्तराखंड के महत्वपूर्ण मेले और त्योहारों के सामान्य ज्ञान की जानकारी हिंदी में दे रहे है ये जानकारी उत्तराखंड या उत्तरांचल की परीक्षा के लिए भी जरूरी है और आम जिंदगी के लिए भी जरूरी है। Uttranchal / Uttarakhand fairs &festivals GK in Hindi / उत्तराखण्ड / उत्तरांचल के मेले और त्यौहार उत्तरांचल / उत्तराखंड का उत्तरायणी मेला उत्तरायणी मेला आमतौर पर हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर आयोजित किया जाता है। यह उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बागेश्वर, रानीबाग और माहेश्वरी सहित कई स्थानों पर आयोजित किया जाता है हालांकि ऐतिहासिक रूप से सबसे बड़ा मेला बागेश्वर का रहा है। सरयू नदी के तट पर बागेश्वर में पवित्र बागनाथ मंदिर का मैदान एक सप्ताह तक चलने वाले मेले का स्थल बन जाता है। मेला के दौरान, जब यह कहा जाता है कि सूर्य दक्षिणी गोलार्द्ध से उत्तरी गोलार्ध में जाता है, तो नदी के पानी में डुबकी लग