नमस्कार दोस्तों राजस्थान में होने वाली परीक्षा में अक्सर सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं ये सामान्य ज्ञान के प्रश्न ऐसे होते हैं जिसमे राजस्थान के अलग अलग Field से प्रश्न पूछे जाते हैं। Gk Pustak के इस भाग में हम आपके लिए राजस्थान में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए एक बहुत जरूरी सामान्य ज्ञान की जानकारी लये हैं वह है राजस्थान के साथ लगने वाली सीमाओं का सामान्य ज्ञान (Rajasthan Boundaries Question Answer GK in Hindi) इस पोस्ट में राजस्थान के साथ लगने वाली सभी सीमाओं चाहे वह अन्तर्राज्यी हो या अंतराष्ट्रीय उसके प्रश्न उत्तर हिंदी में लाये हैं जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होंगे।
राजस्थान के साथ लगने वाली राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सीमाएं
राजस्थान के कौन से जिले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है?
राजस्थान के साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा रेडक्लिफ रेखा लगती है और रेडक्लिफ रेखा के साथ राजस्थान के चार जिले लगते है बाड़मेर जिला लम्बाई 464 किलोमीटर, बाड़मेर लम्बाई 228 किलोमीटर, श्री गंगानगर जिला लम्बाई 210 किलोमीटर, बीकानेर लम्बाई 168 किलोमीटर।
राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितने किलोमीटर है ?
राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की लम्बाई 1070 किलोमीटर है। जैसलमेर जिला, 464 KM + बाड़मेर जिला, 228 KM +. श्रीगंगानगर जिला, 210 KM + बीकानेर जिला, 168 कि.मी. = 1070 किलोमीटर
राजस्थान राज्य के ऐसे जिले कौन कौन से हैं जिनकी सीमा अन्तर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय दोनों के साथ लगती है ?
श्री गंगा नगर जिला, और बाड़मेर जिला ।
राजस्थान राज्य के ऐसे जिले कौन से हैं जिनकी सीमा न तो अन्तर्राज्यीय सीमा और न ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगती है ?
राजसमंद, बूंदी, टोंक, दौसा,जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर जिले।
राजस्थान राज्य के ऐसे कौन जिला है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय सीमा राजस्थान राज्य से सबसे कम लगती है ?
बीकानेर जिले की सीमा।
राजस्थान राज्य के ऐसे कौन जिला है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय सीमा राजस्थान राज्य से सबसे अधिक लगती है ?
जैसलमेर जिले की सबसे सबसे अधिक।
राजस्थान राज्य की अन्तर्राज्यीय सीमा भारत के किस राज्य के साथ सबसे कम लगती है ?
भारत के पंजाब राज्य की सबसे कम।
राजस्थान राज्य की अन्तर्राज्यीय सीमा भारत के किस राज्य के साथ सबसे अधिक लगती है ?
भारत का मध्य प्रदेश राज्य।
राजस्थान राज्य ऐसा कौन सा जिला है जिसकी अन्तर्राज्यीय सीमा राजस्थान में सबसे अधिक है ?
राजस्थान का झालावाड़ जिला जिसकी सीमा मध्यप्रदेश के साथ है।
राजस्थान राज्य का सबसे कम अन्तर्राज्यीय सीमा वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर - राजस्थान का बाड़मेर जिला भारत के गुजरात राज्य के साथ।
राजस्थान राज्य के कौन कौन से जिलों की सीमा पंजाब राज्य के साथ लगती है ?
श्री गंगा नगर जिला और हनुमानगढ़ जिले से।
राजस्थान राज्य के कौन कौन से जिलों की सीमा हरियाणा राज्य से लगती है ?
जयपुर, अलवर, झुंझुनू, सीकर, हनुमानगढ़, चूरू, भरतपुर।
राजस्थान राज्य के कौन कौन से जिलों की सीमा उत्तरप्रदेश राज्य से लगती है ?
भरतपुर जिला और धौलपुर जिला।
राजस्थान राज्य के कौन कौन से जिलों की सीमा राष्ट्रीय गुजरात राज्य से लगती है ?
जालौर, सिरोही, उदयपुर, बारमेर,बांसवाड़ा, डूंगरपुर।
राजस्थान राज्य के कौन - कौन से जिलों की सीमा मध्यप्रदेश राज्य से लगती है ?
झालावाड़, चितोड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा, धौलपुर, करोली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां।
राजस्थान राज्य की राजधानी का क्या नाम है ?
जयपुर।
राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन है ?
श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया।
राजस्थान का भू-आकृतीय आकार किस तरह का है ?
राजस्थान का भू-आकृतीय आकार विषमकोणीय चतुर्भज (rhombus) या पतंग का आकर
भारत का क्षेत्र फल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
राजस्थान राज्य।
राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ?
342239 वर्ग किलोमीटर
राजस्थान राज्य का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
जयपुर जिला।
राजस्थान राज्य का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
उत्तर - राजस्थान का जैसलमेर जिला।
राजस्थान राज्य का क्षेत्र फल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
जैसलमेर जिला जिसका क्षेत्र फल 38401 किलोमीटर।
राजस्थान राज्य का क्षेत्र फल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है ?
उत्तर - धौलपुर जिला जिसका क्षेत्र फल 3034 किलोमीटर है।
राजस्थान का क्षेत्र फल भारत के क्षेत्र फल का कितना प्रतिशत भाग है ?
उत्तर - 10.41 %
राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा कितने किलोमीटर है ?
5920 किलोमीटर।
राजस्थान की कुल अंतर्राष्ट्रीय सीमा कितने किलोमीटर है ?
1070 किलोमीटर।
राजस्थान की कुल अंतर्राज्यीय सीमा कितने किलोमीटर है ?
4850 किलोमीटर।
राजस्थान राज्य के अंतर्राष्ट्रीय जिले कौन-कौन से है ?
बाड़मेर, जैसलमेर,गंगा नगर, बीकानेर,
राजस्थान राज्य की उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई कितने किलोमीटर है ?
826 किलोमीटर।
राजस्थान का उत्तर से दक्षिण विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ?
कोना गांव श्री गंगा नगर जिले से बोरकुण्ड बांसवाड़ा जिले तक।
राजस्थान राज्य की पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई कितने किलोमीटर तक है ?
869 किलोमीटर।
राजस्थान राज्य का पूर्व से पश्चिम विस्तार कहां से कहाँ तक फैला हुआ है ?
सिलावट गांव धौलपुर जिले से कटरा गांव जैसलमेर जिले तक।