राजस्थान के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग | Rajasthan national highways in Hindi : Rajasthan GK

राजस्थान में होने वाली परीक्षाओं में अक्सर छोटे छोटे सवाल पूछे जाते हैं। और सरकारी परीक्षाओं में होने वाली प्रश्नोत्तरी में राजस्थान के National Highways से भी सवाल पूछा जाता है। जैसे NH 79 में राजस्थान की लम्बाई कितनी है और कहां से गुजरता है। इसलिए GK Pustak के इस भाग में National highways of Rajasthan (राजस्थान के राष्ट्रीय राज मार्ग) के सामान्य ज्ञान की जानकारी हिंदी में दे रहे हैं ये आपकी आने वाली परीक्षा या आम Life के लिए बहुत जरूरी है। 

राजस्थान में National Highways ( राष्ट्रीय राजमार्ग ) कितने है ? उत्तर -- कुल 20  



राजस्थान के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग

 
  
List Rajasthan of National Highways -- NH 11, NH 3, NH 11 B, NH 11 A, NH 14, NH 12, NH 65, NH 15, NH 79, NH 76, NH 89, NH 79 A, NH 112, NH 90, NH 113, NH 116, NH 114,
 
राजमार्ग

 

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या राजस्थान राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग राज्य जिसके माध्यम से गुजरने वाली लंबाई राज्य (किमी) से गुजरती है एनएच की कुल लंबाई (किमी)



प्रश्न -- राजस्थान में NH-3  की लम्बाई कितने किलोमीटर है ?

उत्तर -- 32 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- NH-3 किन किन जगह से गुजरता है ?

उत्तर -- आगरा-ग्वालियर-शिवपुर-इंदौर-धुले-नासिक-ठाणे-मुंबई उत्तर प्रदेश


 

प्रश्न -- NH-3 A कहां कहाँ से गुजरता है ?

उत्तर -- NH -3 A राजस्थान के धौलपुर में अपने जंक्शन से शुरू होने वाला राजमार्ग, राजस्थान राज्य का सिपाऊ, उत्तर प्रदेश राज्य में सरेंधी को जोड़ने वाला राज्य, घटोली, रूपबास, खानूवा (खानुआ) को जोड़ता है, और राजस्थान राज्य में ऊना नगला को समाप्त करता है। । 


 

 

प्रश्न -- NH-3 A की राजस्थान में कितनी लम्बाई है ?

उत्तर -- 66 किलोमीटर 


 

प्रश्न -- NH-8 भारत के किन हिस्सों में गुजरता है ?

उत्तर --  दिल्ली-जयपुर-अजमेर-उदयपुर-अहमदाबाद-वडोदरा-मुंबई दिल्ली से। 


 

प्रश्न -- NH-8 की राजस्थान में कितनी लम्बाई है ?

उत्तर -- 635 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- NH-11 भारत के किन हिस्सों में गुजरता है ?

उत्तर -- आगरा-जयपुर-बीकानेर उत्तर प्रदेश


 

प्र्शन -- NH-11 की राजस्थान में कितनी लम्बाई है ?

उत्तर -- 531 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- NH-11 A भारत के किन हिस्सों में गुजरता है ?

उत्तर -- मनोहरपुर-दौसा-लालसोट-कोठुम राजस्थान


 

प्रश्न -- NH-11 A की राजस्थान में कितनी लम्बाई है ?

उत्तर - 145 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- NH-11 B भारत के किन हिस्सों में गुजरता है ?

उत्तर -- NH-11 B जंक्शन NH-11 A के पास लालसोट से करौली को जोड़ने वाला और जंक्शन जंक्शन पर NH 3 के साथ धौलपुर राजस्थान से गुजरता है। 


 

प्रश्न -- NH-11 C  की लम्बाई राजस्थान में कितने किलोमीटर है ?

उत्तर -- 53 किलोमीटर। 



प्रश्न -- NH-12 भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?

उतर -- जबलपुर-भोपाल-खिलचीपुर-अकलेरा-झालावाड़-कोटा-बूंदी-देवली-टोंक-जयपुर मध्य प्रदेश से। 


 

प्रश्न -- NH-12  की राजस्थान में कितनी लम्बाई है ?

उत्तर --  400 KM


 

प्रश्न -  NH-14 भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ? 

उत्तर -- ब्यावर-सिरोही-राधनपुर राजस्थान। 


 

प्रश्न - NH-14 की राजस्थान में कितनी लम्बाई है ?

उत्तर -- 310 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- NH-15 भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?

उत्तर -- पठानकोट-अमृतसर-भटिंडा-गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर-समखियाली से। 


 

प्रश्न -- NH-15  की राजस्थान में कितने किलोमीटर लम्बाई है ?

उत्तर -- 906 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- National Highway 65 भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?

उत्तर -- अंबाला-कैथल-हिसार-फतेहपुर-जोधपुर-पाली हरियाणा


 

प्रश्न -- National Highway 65 की राजस्थान में कितनी लम्बाई है ?

उत्तर -- 450 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- National Highway 65 A भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?

उत्तर -- NH-65 A अपने जंक्शन से शुरू होने वाला राजमार्ग NH-58 के साथ लड्डू में खाटू, डेगाना, मेड़ता सिटी, लाम्बिया, जैतारण, रायपुर को जोड़ता है और राजस्थान के राजस्थान राज्य के एनएच -58 पर भीम में समाप्त होता है। 


 

प्रश्न --  NH-65 A की राजस्थान में लंबाई कितने किलोमीटर है ?

उत्तर --- 224 किलोमीटर। 


 

प्रश्न - NH-71 B भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?

उत्तर -- NH-71B हरियाणा राज्य में रेवाड़ी के पास NH-71 के जंक्शन से शुरू होने वाला और धारूहेड़ा को जोड़ने वाला और राजस्थान से गुजरने वाला और तूरू -सोहना को जोड़ने वाला और NH 2 के साथ पलवल के पास समाप्त होता है। 


 

प्रश्न -- NH-71 B की राजस्थान में कुल लम्बाई कितनी है ?

उत्तर -- कुल पांच किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- NH-76 भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?

उत्तर -- पिंडवाड़ा-उदयपुर-मंगरवार-कोटा-शिवपुरी-झांसी-बांदा-इलाहाबाद-जंक्शन के साथ NH-7 मिर्ज़ापुर राजस्थान के पास से। 


 

प्रश्न -- NH-76 की राजस्थान में लम्बाई कितने किलोमीटर है ?

उत्त्तर -- 480 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- NH-76 A भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?

उत्तर -- उदयपुर से शुरू होने वाला राजमार्ग राजस्थान राज्य में कुमदल नया खेड़ा, झाड़ोल, सोम, नलवा दैया को जोड़ता है और गुजरात राज्य में इदर में समाप्त होता है। 


 

प्रश्न -- NH-76 A की राजस्थान में कुल कितनी लम्बाई है ?

उत्तर -- 75 किप्रश्न -- NH-76 B भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?


 

प्रश्न -- NH-76 B की राजस्थान में लम्बाई कितने किलोमीटर है ?

उत्तर -- 160 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- NH-79 भारत के किन हिस्सों से गजरता है ?

उत्तर -- अजमेर-नसीराबाद-एमपी सीमा राजस्थान से। 


 

प्रश्न -- NH-79 की राजस्थान में कितनी लम्बाई है ?

उत्तर -- 220 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- NH-79 A भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?

उत्तर -- किशनगढ़, नसीराबाद। 


 

प्रश्न -- राजस्थान में NH-79 A की लम्बाई कितने किलोमीटर है ?

उत्तर -- 35 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- NH-89 भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?

उत्तर -- राजस्थान के अजमेर-बीकानेर जिलों से। 


 

प्रश्न -- NH-89 की राजस्थान में कुल लम्बाई कितने किलोमीटर है ?

उत्तर -- 300 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- National Highway 90 भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?

उत्तर -- बरन - अकलेरा राजस्थान से। 


 

प्रश्न -- National Highway 90 की राजस्थान में कितनी लम्बाई है ?

उत्तर -- 100 किप्रश्न -- NH-112 भारत के किन हिस्सों से गुजरता है ?


 

 प्रश्न -- NH-112 की राजस्थान में लम्बाई कितने किलोमीटर है ?

उत्तर -- 343 किलोमीटर। 


 

प्रश्न -- National Highway 113 भारत के किन हिस्सों से गुजरता है >

उत्तर -- एनएच-113 एनएच का जंक्शन- निमाहेरा के पास 79 और प्रतापगढ़ - बांसवाड़ा - झालोद - लिंबी को जोड़ने और दाहोद गुजरात के पास NH 59 के साथ इसके जंक्शन पर समाप्त होता है। 


 

प्रश्न -- National Highway 113 की राजस्थान में कुल लम्बाई कितने किलोमीटर है ?

उत्तर -- 200 किलोमीटर। 



Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने