Union Budget 2021 GK in Hindi / केंद्रीय बजट 2021

नमस्कार दोस्तों हर साल भारत सरकार के द्वारा एक बजट पेश किया जाता है इस बजट में सारे ही भारत के आये और व्यय का हिसाब किताब किया जाता है इस वर्ष (Union Budget 2021)  केंद्रीय बजट पेश किया जा रहा है है इस पोस्ट में हम आपको (Union Budget 2021)  केंद्रीय बजट के बारे में बताएंगे कि कौन बजट पेश करेगा और इसमें ये भी बताया जायेगा की केंद्रीय बजट का किया इतिहास है और इसकी सविंधान में क्या भूमिका है। 



Union Budget 2021- GK IN HINDI / केंद्रीय बजट सामान्य ज्ञान 


Union Budget 2021


बजट 2021 -- सामान्य ज्ञान 


इस वक्त 2021 भारत कि वित्तमंत्री कौन हैं -- सीतारमण 


सीतारमण वित्तमंत्री कब बजट (Budget ) पेश करेंगे -- 1 फरवरी 2021


केंद्रीय बजट (Union Budget ) क्या है --- सरकार की आय और व्यय का एक निर्धारित अवधि के लिए अनुमान है। 


केंद्रीय बजट (Union Budget ) दूसरे शब्दों में बजट किया है -- यह भारत का वार्षिक वित्तीय विवरण है। 


केंद्रीय बजट (Union Budget ) बजट तीसरे शब्दों में कौन सा दस्तावेज़ है -- बजट में यह भी दस्तावेज़ होता है कि आने वाले वित्तीय वर्ष में केंद्र कितना पैसा जुटाने की उम्मीद कर सकता है और यह पैसा कैसे और कहां खर्च करेगा। 

बजट तैयार करने से पहले बजट मंत्रालय किसके साथ विचार करता है ?-- गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), निजी क्षेत्र और अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करते हैं।


भारत के किस अनुच्छेद के अनुसार केंद्रीय बजट (Union Budget ) का विवरण देना अनिवार्य है ? -- अनुच्छेद 112 के अनुसार

 

आ रहा है क्योंकि यह कोरोनोवायरस महामारी की पृष्ठभूमि के खिलाफ है, जिसने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया है, दोनों विकासशील और विकसित होते हैं, बजट 2021 को अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को पुनर्जीवित करने के लिए नीतिगत पहल के लिए देखा जाएगा। भारतीय अर्थव्यवस्था ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महीनों से चल रहे देशव्यापी तालाबंदी के बीच इस वित्तीय वर्ष में एक बड़ी हिट ली, जिससे पहली तिमाही में लगभग 24 प्रतिशत का अभूतपूर्व जीडीपी संकुचन हुआ और दूसरी में 7.5 प्रतिशत।


वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में, भारतीय अर्थव्यवस्था एक साल पहले की तुलना में 15.7 प्रतिशत सिकुड़ गई है, और पूरे वर्ष के लिए, राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (एनएसओ) ने अपने पहले अग्रिम अनुमानों में 7.7 प्रतिशत संकुचन का अनुमान लगाया है।

अर्थव्यवस्था ने दूसरी तिमाही के बाद से रिकवरी के कुछ संकेत दिखाए हैं; अब सभी की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर होंगी कि वह बजट में पुनरुद्धार में तेजी लाने के लिए किस तरह से सार्थक प्रयास करती हैं।


केंद्रीय बजट का इतिहास


भारत का पहला बजट 18 फरवरी, 1860 को जेम्स विलीन द्वारा प्रस्तुत किया गया था। स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर, 1947 को केंद्रीय बजट पेश किया। 2001 में, तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने शाम को बजट पेश करने की औपनिवेशिक प्रथा को तोड़ दिया और इसे पढ़ने की परंपरा शुरू की सुबह 11 बजे। इंदिरा गांधी 1970 में संसद में भारत का बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बनीं। निर्मला सीतारमण, जिन्हें 31 मई, 2019 को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था, 5 जुलाई, 2019 को बजट पेश करने वाली दूसरी महिला हैं। ।


केंद्रीय बजट 2020-21 के लिए बहुत जरूरी जानकारी 


केंद्रीय बजट 2020-21 में पिछले वित् वर्ष के अनुमान में विनिवेश लक्ष्य कितना ज्यादा या कम है -- इस वर्ष 223% अधिक


केंद्रीय बजट 2020-21 के अनुसार उर्वरक सब्सिडी के लिए बजट कितना है -- 3,23,053 करोड़ रुपये है। 


केंद्रीय बजट 2020-21 के अनुसार इस बजट का थीम क्या है -- ईज का लिविंग


केंद्रीय बजट 2020-21 का प्रमुख उदेश्य क्या है ---  सस्ती ऊर्जा और प्रदूषण रहित ऊर्जा प्राप्त करवाना, पेयजल की सुविधा को बढ़ाना, स्वास्थ्य सुविधायें आगे लेकर जाना, बस टर्मिनलों में सुधर करना, हवाई अड्डों का विस्तार करना, आधुनिक रेलवे स्टेशनों को तयार करना,और आधुनिक ढंग से शिक्षा का विस्तार करना। 


केंद्रीय बजट, 2020-21 के अनुसार प्रत्यक्ष कर से कौन सी कड़ी जुडी हुई है -- विवाद से विश्वास की। 

इसका अर्थ है की प्रत्यक्ष करों को लेकर कई ऐसे लंबित केस हैं उन्हें दूर करना ही सरकार का उदेश्य है। 


केंद्रीय बजट, 2020-21 के अनुसार भारत में प्रत्यक्ष कर की अधिकतम दर -- 40 प्रतिशत 


केंद्रीय बजट 2020-21 के अनुसार कुल राजस्व प्राप्ति का अनुमान --- 2020926 करोड़ रुपये


केंद्रीय बजट 2020-21 के अनुसार कुल पूंजीगत प्राप्तियों का अनुमान ---  1021304 करोड़ रुपये


केंद्रीय बजट 2020-21 के अनुसार व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है? -- राज्यों का हिस्सा -- करों और ड्यूटी में

राज्यों का हिस्सा -- करों और ड्यूटी में केंद्र सरकार के खर्च का कितना हिस्सा है --- लगभग 20 % प्रतिशत 


केंद्रीय बजट 2020-21 में केंद्र सरकार के लिए आय का सबसे बड़ा माध्यम क्या है --- उधार और और किस्म अदायगी

Note --- उधार और अन्य किस्म की अदायगी भी केंद्र सरकार की ए का ही हिस्सा मन जाता है। किउंकि जिसने भी सरकार से उधार लिया होता है उसे सरकार व्याज समेत वसूल करती है। 


केंद्रीय बजट 2020-21 के अनुसार सरकार का विनिवेश लक्ष्य लगभग कितना है ?--  2,10,000 करोड़ रुपये का। 



अगर आपको इस वजट के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने