दोस्तों हर साल भारत में कोई न कोई दिवस मनाया जाता है जैसे विश्व एड्स दिवस, विश्व महिला दिवस, विश्व मजदूर दिवस, और भी कई दिवस हैं पर हम आज आपको हम Gk Pustak के माध्यम से (Gulab Day) गुलाब दिवस के बारे में बता रहे हैं इस पोस्ट में ये बताया गया है कि गुलाब दिवस कब मनाया जाता है ? When Rose day is Celebrated ? गुलाब दिवस कब मनाया जाता है ?
गुलाब दिवस कब मनाया जाता है ? When Rose day is Celebrated ?
गुलाब दिवस हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है।
आजकल हर अवसर पर फूलों का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है इसलिए बाजार में हर साल हर प्रकार के फूलों की मांग बढती जा रही है. अगर हम बाजार में जायें तो हर तरह के फूल देखने को मिलते हैं। कहीं फूलों से पूजा की जाती है तो कहीं फूलों का उपयोग शादी और विवाह के लिए होता है। किसान अलग अलग फूलों की खेती करते हैं। गुलाब इन खेतों में से एक है जिसका प्रयोग कई जगह होता है कोई ख़ुशी में किसी को गुलाब देता है और कहीं गुलाब का प्रयोग महक के लिए किया जाता है।
गुलाब दिवस
आजकल बहुत किसानों ने गुलाब के फूलों की खेती कना शुरू कर दिया है। गुलाब प्रकृतिका एक अनमोल फूल है। इसकी आकर्षक बनावट, सुन्दर आकार, लुभावने रंग की वजह से लोग इसे अधिक पसंद करते है हम आपको बता दें कि अगर किसान गुलाब की खेती वैज्ञानिक विधि से करें, तो इस फसल से लगभग पूरे साल फूल मिल सकते हैं और अच्छे फूल मिल सकते हैं अगर सर्दी के मौसम की बात करें, तो गुलाब के फूल की छटा तो देखते ही बनती है। इसके एक फूल में 5 पंखुड़ी से लेकर कई पंखुड़ियों तक की किस्में विभिन्न रंगों में उपलब्ध है।
अब हम बात करते हैं की गुलाब दिवस किउं मनाया जाता है ?
गुला अपनी सुंदरता और महक के लिए माना जाता है ये गुलाब दिवस इस लिए मनाया जाता है लोगों में गुलाब जैसी महक और सुंदरता बनी रहे पर इसके इलावा कुछ Couples एक दूसरे को दोस्ती के लिए भी गुलाब देते हैं।
फरवरी का सप्ताह वेलेंटाइन सप्ताह होता है यह सप्ताह पूरी तरह से प्यार और रोमांस के लिए समर्पित है । जो प्रेमी जोड़े होते हैं उनके लिए यह सप्ताह हर साल 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को समाप्त होता हैइसलिए इसे Rose Week भी कहा जाता है। गुलाब प्यार और जुनून का प्रतीक रहा है।अब हम आपको गुलाबों की विशेषता बताते हैं ?
लाल गुलाब -- भावुक इच्छा और लालसा का प्रतीक है। इस गुलाब को देने वाले कहीं न कहीं प्यार से जुड़े होते हैं।
सफेद गुलाब -- ये गुलाब शांति और भाई चारे से जोड़ा हुआ है।