उत्तर प्रदेश का एक जिला है और उत्तर प्रदेश में होने वाली परीक्षाएं में अक्सर इस जिले से सवाल पूछा जाता है इसलिए Gk Pustak के माध्यम से हम सिद्धार्थनगर जिले या जनपद के सामान्य ज्ञान की जानकारी हिंदी में दे रहे है इस भाग में इस जिले / जनपद के इतिहास, भूगोल, जनसांख्यिकी, प्रशासनिक ढांचे ,नदियां, मंदिर, की जानकारी दी गई।
Siddharthnagar District GK
जाता है। यह जिला उत्तर प्रदेश की मुस्लिम जनसंख्या का अधिकता में से एक है।
सिद्धार्थ नगर का इतिहास ये ही रोचक है कि ये जिला महात्मा बुद्ध के जीवन काल से जुड़ा हुआ है। लगभग 6 वीं शताब्दी में ये कपिल वस्तु का हिस्सा हुआ करता था। महात्मा बुद्ध के बेटे का नाम सिद्धार्थ था उसी के नाम पर
इस जगह का नाम पड़ा है। इस जिले का भारत की आजादी के लिए भी बहुत योगदान है। 29 दिसंबर 1999 में यह बस्ती जिले का हिस्सा हुआ करता था। उसके बाद इसे एक जिला बनाया गया।
सिद्धार्थ नगर जिले / जनपद का भूगोल (Geography GK)
सिद्धार्थ नगर जिले का क्षेत्रफल -- 2,752 किमी 2 है।
सिद्धार्थ नगर जिला की मानचित्र में अक्षांश स्थिति -- 27 ° से 27 ° 28' उत्तर
सिद्धार्थ नगर जिले की मानचित्र में देशांतर स्थिति -- 83 ° 10' पूर्व
सिद्धार्थ नगर जिले के पूर्व में स्थित राज्य या जिला -- महाराजगंज
सिद्धार्थ नगर जिले के पश्चिम में स्थित राज्य या जिला -- उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थ नगर जिले के उत्तर में स्थित राज्य या जिला -- रुपंडी जिला नेपाल का
सिद्धार्थ नगर जिले के दक्षिण में स्थित राज्य या जिला -- उत्तर प्रदेश का बस्ती
जिला और संत कबीरनगर जिला।
सिद्धार्थ नगर जिले की जलवायु -- आर्दरता भरी
सिद्धार्थ नगर जिले के गर्मियों में न्यूनतम तापमान -- 24 डिग्री
सिद्धार्थ नगर जिले में गर्मियों में अधिकतम तापमान -- 45 डिग्री
सिद्धार्थ नगर जिले में सर्दियों में न्यूनतम तापमान --- 12 डिग्री
सिद्धार्थ नगर जिले में सर्दियों में अधिकतम तापमान --- 24 डिग्री
सिद्धार्थ नगर जिले की जनसंख्यिकी 2011 ( Demographics)
सिद्धार्थ नगर का कुल क्षेत्र फल -- 2895 वर्ग किलोमीटर
सिद्धार्थ नगर की कुल जनसंख्या -- 2559297
सिद्धार्थ नगर की पुरुष जनसंख्या -- 1295096
सिद्धार्थ नगर की स्त्री जनसंख्या --- 1264202
सिद्धार्थ नगर की जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर - 25.45%
सिद्धार्थ नगर का जनसंख्या घनत्व -- 884 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
सिद्धार्थ नगर का औसत लिंग अनुपात -- 976 / 1000
सिद्धार्थ नगर का शिशु लिंग अनुपात -- 935 /1000
सिद्धार्थ नगर की औसत साक्षरता दर -- 59.25 %
सिद्धार्थ नगर की पुरुष साक्षरता दर --- 70.92 %
सिद्धार्थ नगर की स्त्री साक्षरता दर -- 47.41 %
सिद्धार्थ नगर जिले का प्रशासनिक ढांचा 2021
- सिद्धार्थ नगर जिले की कुल तहसीलें -- 5
- सिद्धार्थ नगर जिले की तहसीलों के नाम -- सिध्दार्थनगर(नौगढ़) ,शोहरतगढ़, बांसी,इटवा, डुमरियागंज
- सिद्धार्थ नगर जिले की लोकसभा सीटों की संख्या -- 1 (डुमरियागंज)
- सिद्धार्थ नगर जिले के कुल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या -- 5
- सिद्धार्थ नगर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नाम -- शोहरतगढ़, कपिलवस्तु ,बांसी, इटवा और
- डुमरियागंज
- सिद्धार्थनगर जिले के ब्लॉकों की संख्या -- 14
सिद्धार्थ नगर जिले के मंदिर और पर्यटन स्थल
सिद्धार्थनगर में पिपरहवा स्तूप
पिपरहवा बर्डपुर कस्बे के पास एक स्थान है। इस क्षेत्र में सुगंधित काला नमक चावल का उत्पाद होता है । यह स्थान पुरानी विरासत के लिए जाना जाता है। इस स्थान पर विशाल स्तूप और कई मठों के खंडहर का अवशेष मिले हैं। कुछ विद्वानों का मत है कि पिपरहवा गंवरिया शाक्य साम्राज्य की राजधानी कपिलवस्तु के प्राचीन शहर की जगह है जहां भगवान बुद्ध ने अपने जीवन काल के पहले 29 साल व्यतीत किये थे।
सिद्धार्थनगर में भारतभारी मंदिर
यह मंदिर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक में स्थित है। यह जिला मुख्यालय नौगढ़ से पश्चिम की ओर 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर सिद्धार्थ नगर के मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर है। भारत भारी दक्षिण में रामनगर ब्लॉक उत्तर की ओर खुनियांव ब्लॉक, पूर्व की तरफ मिठवल ब्लॉक तथा दक्षिण की ओर रुधौली ब्लॉक है । यह स्थान सिद्धार्थ नगर और बस्ती जिले की सीमा पर स्थित है।
दी रॉयल रिट्रीट होटल
दी रॉयल रिट्रीट होटल एक शाही बंगला है जो घने पेड़ों और हरी घास के मनमोहक दृश्य से घिरा हुआ है | यह होटल मोहाना चौराहा के पास शिवपति नगर ग्राम में पर्यटकों के किये रुकने का एक अच्छा स्थल है जो प्रमुख बौद्ध स्थलों के नजदीक है यह होटल साल भर पर्यटकों से गुलज़ार रहता है।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय या फिर कपिलवस्तु 17 जून 2015 को बनाया गया। सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित एक राज्य विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय ने 2015-16 में सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, श्रावस्ती और बलरामपुर के कॉलेजों में अपना पहला सत्र शुरू किया।
सिद्धार्थनगर में बहने वाली नदियां | Rivers GK
कूड़ा नदी -- कूड़ा नदी नेपाल से आती है अर्थात इसका उदगम स्थान नेपाल से है पर यह सिद्धार्थ नगर में पहुंचने से पहले दूषित हो जाती है।
जमुआर नदी -- ये नदी उत्तर प्रदेश में मुजफर नगर से होकर इस जिले में पहुंचती है। इस नदी का कुल जल बहाव 60 किलोमीटर है ये नदी कभी कभी सिद्धार्थ नगर जिले के लिए बाढ़ का खतरा लेकर आती है।
राप्ती नदी -- राप्ती नदी को इरावती नदी भी कहा जाता है। इस नदी का उद्गम स्थान मध्य नेपाल के दक्षिणी भाग की निचली पर्वत श्रेणियों में प्यूथान नगर के उत्तर से है। यह नदी उत्तरप्रदेश में होते हुए जिला देवरिया के बाद घाघरा नदी के साथ मिल जाती है। यह नदी उत्तर प्रदेश के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर एवं गोरखपुर जिलों से होकर गुजरती है। इस नदी की कुल लम्बाई 600 किलोमीटर है।
आमी नदी -- आमी नदी उत्तर प्रदेश में बहुत पुरानी नदी है इसका का इतिहास करीब पांच हजार साल पहले का माना जाता है। इस नदी का आरंभ डुमरियागंज तह सील क्षेत्र के ग्राम सिकहरा कोहड़ा से माना जाता है।
घोंघी नदी -- ये नदी भी महाराजगंज से होती हुई सिद्धार्थ नगर जिले में प्रवेश करती है ये नदी भी इस जिले के लिए खतरा बन जाती है।