उत्तर प्रदेश श्रावस्ती जिला, सामान्य ज्ञान : Uttar Pradesh Shravasti District GK in Hindi

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश के जिलों में से एक है अगर आप श्रावस्ती जिले के रहने वाले हो टी निश्चित ही आप श्रावस्ती जिले के बारे में विस्तार में जानने की तलाश में होंगे। उत्तर प्रदेश में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में श्रावस्ती जिले में से प्रश्न पूछे जाते हैं। Gk Pustak के माध्यम से यहां पर इस पोस्ट में श्रावस्ती जिले का इतिहास, भूगोल, जनसांख्यिकी, प्रशासनिक ढांचे , और पर्यटन स्थलों के सामान्य ज्ञान की जानकारी हिंदी में दी गई है।




Shravasti District GK | श्रावस्ती जिले का सामान्य ज्ञान




श्रावस्ती जिले का इतिहास | Shravasti District History GK

 

श्रावस्ती जिला उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से एक है। इस किला का मुख्यालय भिन्ना है। इस स्थान को या इस जिले को धार्मिक तोर पर बौद्ध और जैन धर्म के अनुयायियों के लिए माना जाता है यहाँ पर अर्थात इस जिले में बौद्ध धर्म और जैन धर्म के मंदिर हैं। बौद्ध धर्म के सँस्थापक भगवान महात्मा बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश इसी जिले में दिये थे। बुद्ध धर्म के अनुयाई यहीं पर पहुंचते हैं और अपनी आस्था का परिचय देते हैं ।



यह एक उत्तर प्रदेश का ऐसा जनपद है जिसका विकास 22 मई 1997 को हुआ था पर 13 जनवरी को इसका अस्तितत्व ख़तम कर गया गया उसके बाद फिर जून 2004 में इसे बहाल कर दिया गया। श्रावस्ती के इतिहास के अलग अलग धर्मों के अलग अलग मत हैं। महाभारत के अनुसार श्रावस्ती एक राजा था जिससे इस स्थान का नाम श्रावस्ती पड़ा और बुद्ध धर्म के अनुसार श्रावस्ती का बुद्ध भिक्षु था जिस के अनुसार श्रावस्ती नाम पड़ा था। 





श्रावस्ती जिले का का भूगोल | Shravasti District Geography GK

  • श्रावस्ती जिले के पूर्व में स्थित स्थान -- उत्तर प्रदेश का बलरामपुर जिला 

  • श्रावस्ती जिले के पश्चिम में स्थित स्थान -- पश्चिम में बहराइच जिला 

  • श्रावस्ती जिले के उत्तर  में स्थित स्थान -- लक्षमण पुर जिला 

  • श्रावस्ती जिले के दक्षिण में स्थित स्थान -- गोंडा जिला 

  • श्रावस्ती जिले की मानचित्र में अक्षांश स्थिति -- 27.5978° उत्तर 

  • श्रावस्ती जिले की मानचित्र में देशांतर स्थिति -- 81.9535° पूर्व 

  • श्रावस्ती जिले में पाई जाने वाली नदी -- राप्ती नदी 

  • जिले में पाई जाने वाली मिट्टी -- जलोढ़ मिट्टी 




उत्तर प्रदेश श्रावस्ती जिले का प्रशासनिक ढांचा 2021


  • श्रावस्ती जिले का मुख्यालय -- भिनगा  

  • श्रावस्ती जिले में तहसीलों की संख्या -- 3 

  • श्रावस्ती जिले की तहसीलों के नाम -- जमुनहा, इकौना, भिनगा

  • जिले के विकास खण्डों की संख्या -- पांच 

  • श्रावस्ती जिले के विकास खंडों के नाम -- गिलौला, इकौना, जमुनहा, सिरसिया, हरिहरपुर रानी

  • श्रावस्ती जिले में गांव की संख्या -- 536 

  • श्रावस्ती जिले में कुल पंचायतों की संख्या -- 400 

  • जिले का मंडल -- देवीपाटन 

  • श्रावस्ती जिले की विधानसभा क्षेत्रों की संख्या -- 2 

  • श्रावस्ती जिले की विधानसभा क्षेत्रों के नाम -- श्रावस्ती, भीना 

  • श्रावस्ती जिले की लोकसभा क्षेत्र की संख्या -- 1 (श्रावस्ती)

  • जिले की नगर पंचायतों की संख्या -- 1 



उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की जनसांख्यिकी (Demographics GK)

  • श्रावस्ती जिले की कुल जनसंख्या -- 1,11,7361 

  • जिले की दशकीय वृद्धि दर -- 5.02%

  • जिले की पुरुष जनसंख्या -- 5,93,897

  • जिले की स्त्री जनसंख्या -- 523 464

  • श्रावस्ती जिले का कुल क्षेत्रफल -- 1640 वर्ग किलोमीटर 

  • जिले का जनसंख्या घनत्व -- 681 प्रति वर्ग किलोमीटर 

  • श्रावस्ती जिले का उत्तर प्रदेश जिले का जनसंख्या अनुपात -- 0.56%

  • श्रावस्ती जिले का  लिंगानुपात -- 881 / 1000 

  • श्रावस्ती जिले का शिशु लिंगानुपात -- 928 / 1000 

  • श्रावस्ती जिले की साक्षरता दर -- 46.74 %

  • श्रावस्ती जिले की पुरुष साक्षरता दर -- 57.16 %

  • श्रावस्ती जिले की स्त्री साक्षरता दर -- 34.78 %




श्रावस्ती जिले के पर्यटन स्थल / मंदिर 



विभूतीनाथ मंदिर

 

यह मंदिर उत्तर प्रदेश के नेपाल सीमा से लगता मंदिर है। इस मंदिर की विशेषता ये है कि इस मंदिर में महाभारत काल में जब उन्हें 12 वर्ष का अज्ञात वास हुआ था तो एक वर्ष उन्होंने इस मंदिर में बिताये थे। वनवास के दौरान उन्होंने कुछ समय सोहेलवा नामक वन क्षेत्र में व्यतीत किया था। इस काल में भीम ने एक गाओं की स्थापना की थी जिसे भीम गांव कहा जाता है। 



सुहेलदेव वन्य जीव अभयारण्य

 

यह वन्य जीव अभ्यारण्य बलरामपुर जिले और श्रावस्ती में फैला हुआ है। यह वन्य जीव अभ्यारण्य 452 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इसे 1988 में स्थापित किया गया था। इस वन्य जीव वन्य  में बाघ तेदुएं, चीतल, भालू, भेड़िए, षियार, खरगोष, जंगली, शुअर, सांभर, बन्दर, लन्गूर, अजगर, उद्बिलाव आदि सामान्य रूप से पाये जाते है। विभिन्न प्रकार के पक्षी जैसे ब्लैक पैरिट बटेर, किंग फिषर, मैना, बाझ, नाइटिंगेल, कोयल तथा उल्लू भी इस वन क्षेत्र में पाये जाते है।


कच्ची कुटी

 

उत्तर प्रदेश के महेट क्षेत्र में दो टीले है। इन्ही के बीच खुदाई से प्राप्त कच्ची कुटी की उल्लेखनीय संरचना है। यह पक्की कुटी के दक्षिण पूर्व में आगे जाकर कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है यहां खुदाई में बोधिसत्व का एक चित्र प्राप्त हुआ था जिसके निचले हिस्से पर अंकित आलेख से इस ढ़ाचे के कुषाण कालीन होने का पता चलता है विभिन्न साक्ष्य यह प्रदर्षित करते है कि बाद में इस स्थल का कई बार मरम्मत और निर्माण कार्य हुआ। इस स्थल के बारे में दो अलग-अलग मत है।


पक्की कुटी

 

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में पक्की कुटी महेट क्षेत्र में पाये गये सबसे बड़े टीले में से एक है। यहां पर अंगलीमाल गुफा भी पाई जाती है। इतिहास में इस गुफा का जीकर  चीनी यात्री फाहियान एवं हवेनसांग द्वारा भी किया गया है तथा कनिंगघम द्वारा भी किया गया है। जबकि कुछ अन्य विद्वान इसका सम्बन्ध बुद्ध के सम्मान में बनाये गये विधि कक्ष के अवषेष से बताते है। माना जाता है कि इसका निर्माण प्रसेनजीत द्वारा किया गया था। 


विपश्यना ध्यान केंद्र श्रावस्ती

 

यह स्थान उत्तर प्रदेश के नेशनल हाईवे 24 पर स्थित है इस स्थान पर महात्मा बुद्ध ने तपस्या की थी। 


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने