Child Psychology important Questions Answers in Hindi For CTET, UPTET, HTET, RTET, MTET - Set 2
दोस्तों, भारत किसी भी राज्य में कोई भी अध्यापक की नौकरी प्राप्त करने की परीक्षा होती है तो उसमें "Child Psychology and Development " बाल मनोविज्ञान और विकास" से प्रश्न पूछे जाते हैं क्योंकि एक अध्यापक को "बाल मनोविज्ञान और विकास" का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम Gk Pustak के माध्यम से "Child Psychology and Development For CTET / TET " के Set 2 में जरूरी प्रश्न उत्तर लाये हैं। ये प्रश्न उत्तर सभी राज्यों वाली परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
Child Psychology important Questions Answers in Hindi Set - 2
a} सिक्नर ने।
b} हाब्स ने।
c} पियाजे ने।
d} रोस्सो ने
सही उत्तर -- a} सिक्नर ने।
प्रश्न 52 -- "Personality" शब्द भाषा की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
a} अंग्रेजी भाषा से
b} ग्रीक भाषा से
c} लेटिन भाषा से
d} हिंदी भाषा से
सही उत्तर -- b} ग्रीक भाषा से
प्रश्न 53 -- मनोविज्ञान आत्मा का समूह है किन विज्ञानियों ने कहा ?
a} हाब्स ,प्लूटो और डेकार्ट ने।
b} अरस्तू ,प्लूटो और कोवर्ट ने।
c} अरस्तू ,प्लूटो और डेकार्ट ने।
d} अरस्तू ,रूसो और डेकार्ट ने।
सही उत्तर -- c} अरस्तू ,प्लूटो और डेकार्ट ने।
प्रश्न 54 -- जब इच्छा और जरुरत में बाधा उत्पन्न होती है तो तनाव पैदा होता है इसे क्या कहा जाता है ?
a} भग्नासा।
b} तनाव।
c} वेहम।
d} ऊपर दिए तीनों
सही उत्तर -- a} भग्नासा।
प्रश्न 55 -- गार्डनर के अनुसार बुद्धि के कितने रूप हैं ?
a} सात
b} छः
c} पांच
d} आठ
सही उत्तर -- a} सात
प्रश्न 56 -- "अधिगम सोपानकी" का प्रतिपादन किसने किया था ?
a} जीने ने।
b} स्किनर ने
c} गिने ने।
d} पियाके ने
सही उत्तर -- c} गिने ने।
प्रश्न 57 -- विशिष्ट बालक किस तरह के हो सकते हैं ?
a} प्रतिभाशाली
b} मंद बुद्धि
c} पिछड़े
d} ऊपर दिए तीनों हो सकते हैं।
सही उत्तर -- d} ऊपर दिए तीनों हो सकते हैं।
प्र्शन 58 -- बुद्धि लब्धि का सबसे पहले किस ने प्रयोग किया था ?
a} टर्मन ने।
b} हाल ने।
c} हाब्स ने।
d} मैकाले ने।
सही उत्तर -- a} टर्मन ने।
प्रश्न 59 -- "Growth" और "Development" में किया अंतर है ?
a} Growth को मापा नहीं जा सकता और Developmental को मापा जा सकता है।
b} दोनों में का दूसरे के संपूरक नहीं हैं।
c} कोई अंतर नहीं है।
d} Growth को measure किया जा सकता है पर Development को नहीं।
सही उत्तर -- d} Growth को measure किया जा सकता है पर Development को नहीं।
प्रश्न 60 -- Social Development में कौन कौन सी Development आती हैं ?
a} Emotional Development
b} social Development
c} Emotional Development और Jeans Development
d} a और b
सही उत्तर -- d} a और b
प्रश्न 61 -- "Development" को क्या measure करता है।
a} Ages and Stages Questionnaire (ASQ)
b} Ages and Stang Questionnaire (ASQ)
c} Ages and Stage Questionnaire (ASQ)
d} Age and Stages Questionnaire (ASQ)
सही उत्तर -- a} Ages and Stages Questionnaire (ASQ)
प्रश्न 62 -- ड्राइव रिडक्शन थ्योरी (Drive Reduction Theory ) किस ने दी ?
a} बल ने।
b} हल ने।
c} पीटर ने।
d} बाल ने।
सही उत्तर -- b} हल ने।
प्रश्न 63 -- "बुद्धि आस पास का समायोजन है" किसने कहा ?
a} हल ने।
b} स्किनर ने।
c} जीन पियाजे ने।
d} हाब्स ने।
सही उत्तर -- c} जीन पियाजे ने।
प्रश्न 64 -- सम्बन्धवाद मनोविज्ञान का सिद्धांत कब गया गया ?
a} 1913 में।
b} 1914 में।
c} 1915 में।
d} 1916 में।
सही उत्तर -- a} 1913 में।
प्रश्न 65 --- IQ (बुद्धि लब्ध्ता ) का सिद्धांत का प्रयोग सबसे पहले कब किया गया ?
a} 1914 में।
b} 1915 में।
c} 1916 में।
d} 1917 में।
सही उत्तर -- c} 1916 में।
प्रश्न 66 -- "The Process ऑफ़ Education" किताब किसने लिखी थी ?
a} ब्रुनेर ने
b} ब्रूनर ने
c} शिले ने
d} सीपकी ने।
सही उत्तर -- b} ब्रूनर ने
प्रश्न 67 -- "The Process ऑफ़ Education" ब्रूनर ने कब लिखी थी ?
a} 1960 में।
b} 1961 में।
c} 1962 में।
d} 1963 में।
सही उत्तर -- a} 1960 में।
प्रश्न 68 -- "शिक्षा मनोविज्ञान ,मनोविज्ञान की वह शाखा है जो शिक्षा के अधिगम की बात करती है" ये कथन किसके हैं ?
a} ब्रुनेर के।
b} सीम के।
c} रूसो के।
d} स्किनर के।
सही उत्तर -- d} स्किनर के।
प्रश्न 69 --" प्रिंसिपल ऑफ़ बेहेवियर (Principle of Behavior )" किताब किसने लिखी थी ?
a} हल ने।
b} पियाजे ने।
c} स्टीफन ने।
d} रास ने।y
सही उत्तर -- a} हल ने।
प्रश्न 70 -- "Psychology" में काल्पनिक नेता कौन होता है ?
a} अल्पकालीन दृष्टिकोण रखने वाला।
b} सभी को समझने वाल।
c} दीर्घा दृष्टिकोण रखने वाला।
d} ऊपर दिए में कोई भी नहीं।
सही उत्तर -- c} दीर्घा दृष्टिकोण रखने वाला।
प्रश्न 71 -- Personalty का सही पक्ष किस रूप में माना जाता है ?
a} बोल चाल से।
b} पढ़ाई से।
c} पैसे से।
d} पहचान ( Identification से।)
सही उत्तर -- d} पहचान ( Identification से।)
प्रश्न 72 -- Psychology शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?
a} रुडोल्फ गालकीय ने।
b} हाब्स ने।
c} पिटे ने।
d} जाब्स ने।
सही उत्तर -- a} रुडोल्फ गालकीय ने।
प्रश्न 73 -- सांगायनात्मक आंदोलन के जनक किसे माना जाता है ?
a} अल्बर्ट बैंड को।
b} अल्बर्ट दुबे को।
c} अल्बर्ट बंड्डूरा को।
d} अल्बर्ट हंदुरा को।
सही उत्तर --- c} अल्बर्ट बंड्डूरा को।
प्रश्न 74 -- Reinforcement का सिद्धांत किसने दिया था?
a} हाब्स ने।
b} स्किनर ने।
c} डुले ने।
d} सीमे ने।
सही उत्तर -- b} स्किनर ने।
प्रश्न 75 -- Personality के दो खंड सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
a} स्पीयर मेन ने।
b} अपीयर में ने।
c} शिले ने।
d} पियाजे ने।
सही उत्तर -- a} स्पीयर मेन ने।
Child Psycho & Development GK Q / A in Hindi From 76 to 100
प्रश्न 76 -- "डिसग्राफिया" शब्द किस से संबंधित है ?
a} लिखने के विकार से।
b} पढ़ने के विकार से।
c} सोचने के विकार से।
d} ऊपर दिए तीनों से।
सही उत्तर -- a} लिखने के विकार से।
प्रश्न 77 -- लड़की जब अपनी माँ से कम और बाप से ज्यादा प्यार करती है तो उसको क्या कहते है ?
a} Electra
b} Dysgraphia
c} Dyslexia
d} Bectra
सही उत्तर -- a} Electra
प्रश्न 78 -- जब बच्चे में reading disability पैदा होती है तो उसे क्या कहते हैं ?
a} डिसग्राफिया
b} डिस्लेक्सिया
c} मिरिक्षया
d} एलेक्सिस
सही उत्तर -- b} डिस्लेक्सिया
प्रश्न 79 -- व्यवहारवाद अध्ययन की सबसे पुरानी विधि कौन सी है ?
a} Introspection Method
b} Behavior Method
c} Language Method
d} कोई भी नहीं
सही उत्तर -- a} Introspection Method
प्रश्न 80 -- Generalization (सामान्यीकरण ) का सिद्धांत किसने दिया था ?
a} चार्ल्स बूंद ने।
b} चार्ल्स जूड्ड ने।
c} चार्ल्स रुबे ने।
d} चार्ल्स ने।
सही उत्तर -- b} चार्ल्स जूड्ड ने।
प्रश्न 81 -- व्योगासकी ने अपने विकास के सिद्धांत में किस को नजर अंदाज़ किया है?
a} भाषा को।
b} लिखन को।
c} मनोविज्ञान को।
d} बच्चे को।
सही उत्तर -- a} भाषा को।
प्रश्न 82 -- अति विशिष्ट बच्चों को जरुरत होती है ?
a} अध्यापक की।
b} स्पेशल अध्यापक की।
c} सही क्लासरूम की।
d} सही दोस्त की।
सही उत्तर -- b} स्पेशल अध्यापक की।
प्रश्न 83 -- बालक की किस अवस्था में शारीरिक ,मानसिक और personality में विकास होता है ?
a} वाल्या अवस्था में।
b} जवानी में।
c} 20 से 40 साल तक।
d} जन्म में।
सही उत्तर -- a} वाल्या अवस्था में।
प्रश्न 84 -- अयोग्य बच्चों को लाभांत्रित करने के लिए पाठ्यक्रम में क्या जरूरी है ?
a} लचीलापन
b} सख्त बदलाव
c} पूरा बदलाव
d} धार्मिक शिक्षा देना
सही उत्तर -- a} लचीलापन
प्रश्न 85 -- किसने कहा मनोविज्ञान शिक्षा मनुष्य की अन्तर्निहित शक्तियों का प्रकटीकरण हैं ?
a} स्वामी विवेका नन्द जी ने।
b} रोज़ ने।
c} स्वामी विवेकानंद जी ने।
d} स्वामी परमहंस ने।
सही उत्तर -- c} स्वामी विवेकानंद जी ने।
प्रश्न 86 -- पहली प्रयोगशाला (मनोविज्ञान ) की कब स्थापित की गई थी ?
a} 1872 में।
b} 1873 में।
c} 1874 में।
d} 1878 में।
सही उत्तर -- a} 1872 में।
प्रश्न 87 -- मनोविज्ञान को पहले किस विषय के अंग को माना जाता था ?
a} नीतिशास्त्र का
b} राजनीती शास्त्र का
c} अर्थशास्त्र का
d} दर्शनशास्त्र का Philosophy
सही उत्तर -- d} दर्शनशास्त्र का Philosophy
प्रश्न 88 -- आधुनिक युग में मनोविज्ञान को किस का अध्ययन माना जाता है ?
a} मानव व्यवहार का।
b} जाणवा व्यवहार का।
c} नीति व्यवहार का।
d} ऊपर दिए किस का भी नहीं।
सही उत्तर -- a} मानव व्यवहार का।
प्रश्न 89 --" शिक्षा मनोविज्ञान , शिक्षा का विज्ञानं है" किसने कहा ?
a} पील ने।
b} हील ने।
c} स्टनले ने।
d} पिले ने।
सही उत्तर -- a} पील ने।
प्रश्न 90 -- किसने कहा था "मनोविज्ञान मानव प्रकृति का अध्ययन है" ?
a} स्टनले ने।
b} पिले ने।
c} बोरिंग ने।
d} स्वामी विवेकानंद ने।
सही उत्तर -- c} बोरिंग ने।
प्रश्न 91 -- "मानव स्वतंत्र रूप से पैदा हुआ पर सब ओर से जंजीरों में जकड़ा हुआ है" ये शब्द किसके हैं ?
a} जीन जैक्स रूसो के।
b} जे ऍम रूसो के।
c} हामंस रूसो के।
d} कलस रूसो के।
सही उत्तर -- a} जीन जेस्क रूसो के।
प्रश्न 92 -- 1882 में किस मनोविज्ञानी द्वारा लन्दन में मनोविज्ञान की प्रयोग शाला का निर्माण किया गया ?
a} गाल्टन द्वारा।
b} डाल्टन दुआरा।
c} पीटर द्वारा।
d} मिल द्वारा।
सही उत्तर -- a} गाल्टन द्वारा।
प्रश्न 93 -- "असामान्य मनोविज्ञान" के आधुनिक युग के जनक थे ?
a} टॉम फ़्राईड।
b} सिग्मंड फ़्राईड।
c} हल फ़्राईड।
d} सीमे फ़्राईड
सही उत्तर --- b} सिग्मंड फ़्राईड।
प्रश्न 94 -- Psychology दो शब्दों के मेल से बना है वे कौन कौन से हैं ?
a} साइक + लागोस
b} सीस + लेगोस
c} सीमे + लागोस
d} सिमर + लुगोस
सही उत्तर -- a} साइक + लागोस
प्रश्न 95 -- सीखना विकास की प्रक्रिया है किसने कहा ?
a} चार्ल्स ने।
b} रुबे ने।
c} बूड़ वर्थ ने।
d} स्वर्ण व्रत ने।
सही उत्तर -- c} बूड़ वर्थ ने।
प्रश्न 96 -- कितनी आयु में बच्चे की लिंग पहचान होती है ?
a} 3 साल के
b} 2 साल के
c} 4 साल के
d} पांच साल के
सही उत्तर -- b} 2 साल के
प्रश्न 97 -- 3 वर्ष की आयु में बच्चा लगभग कितने शब्द सीख लेता है ?
a} 1000 शब्द
b} 1500 शब्द
c} 2000 शब्द
d} 1700 शब्द
सही उत्तर -- a} 1000 शब्द
प्रश्न 98 -- "Gender Schema" theory किसने दी थी ?
a} Pl Bem ने
b} jl Bem ने
c} bl Bem ने
d} S L Bem ने।
सही उत्तर -- d} S L Bem ने।
प्रश्न 99 -- नीचे दिए गए कारकों में कौन सा कारक अधिगम को अभिप्रेरित करने वाला है?
a} लक्ष्यों को प्राप्त करने
b} बाह्य कारक
c} विफलता से बचने के लिए प्रेरणा वाला कारक
d} ऊपर लिखित सभी।
सही उत्तर -- d} ऊपर लिखित सभी।
प्रश्न 100 -- बुद्धि-लब्धि परीक्षण में 16 साल के एक बच्चे का स्कोर 75 है उसकी मानसिक आयु कितने वर्ष होगी ?
a} 8 साल की
b} 10 साल की
c} 11 साल की
d} 12 साल की
सही उत्तर -- d} 12 साल की