हिमाचल प्रदेश में मुग़ल इतिहास से जुड़े प्रश्न उत्तर | Important HP History Question Answer in Hindi Related to Mughals
दोस्तों, हिमाचल प्रदेश में अक्सर सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं होती रहती हैं। हिमाचल प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं में हिमाचल प्रदेश के इतिहास से प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं। हिमाचल प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं जैसे HPAS, HP Allied, HP TET में दो या तीन सवाल HP History से जरूर पूछे जाते हैं .
इसलिए Gk Pustak के माध्यम से आज हम हिमाचल प्रदेश के 20 जरूरी Question Answer हिंदी में दे रहे हैं। ये प्रश्न हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी राजाओं और हिमाचल के मुग़ल शासकों से जुड़े हुए हैं। ये बहुविकल्पी प्रश्न उतर बहुत जरूरी हैं जो हिमाचल प्रदेश में होने वाली HPPSC
की सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
हिमाचल में मुग़ल शासक और पहाड़ी राजाओं की जानकारी
Important HP History Question Answer From 1-to-10
प्रश्न 1
-- हिमाचल प्रदेश का कौन सा पहाड़ी रियासत का शासक था जिसने काँगड़ा के किले पर कब्ज़ा करने के लिए जहाँगीर का साथ दिया था ?
a) नालागढ़ रियासत का
b) चम्बा रियासत का
c) नूरपुर रियासत का
d) बिलासपुर रियासत का
सही उत्तर -- c) नूरपुर रियासत का
प्रश्न 2 -- हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी रियासतों में किस रियासत का राजा था जिसने दारा सिकोह की पत्नी ने अपने बेटे जैसा माना था ?
a) काँगड़ा रियासत का
b) कुल्लू रियासत का
c) चम्बा रियासत का
d) नूरपुर रियासत का
सही उत्तर -- d) नूरपुर रियासत का
प्रश्न 3 -- हिमाचल प्रदेश का पहाड़ी राजा कौन था जो अकबर का समकालीन था ?
a) ज्ञान चंद HPPSC 2008
Clerk Exam में पूछा गया है।
b) भीमचंद
c) घमंड चाँद
d) मेघचन्द
सही उत्तर -- a) ज्ञान चंद
प्रश्न 4 -- मुग़ल सम्राट जहाँगीर और उसकी पत्नी नूरजहाँ ने किस वर्ष हिमाचल के सिब्बा राव जगह की यात्रा की थी ?
a) 1823 में
b) 1623 में
c) 1622 में
d) 1621 में
सही उत्तर -- c) 1622 में
प्रश्न 5 -- हिमाचल प्रदेश का कौन सा पहाड़ी राजा था जिसको शाहजहाँ ने "शेर अफगान" की उपाद्धि से नवाजा था ?
a) घमंड चाँद
b) वीरचंद
c) ज्ञानचंद
d) मानसिंह
सही उत्तर -- d) मानसिंह
प्रश्न 6 -- शाहजहां ने मानसिंह को "शेर अफगान" की उपाधि से नवाजा था ये राजा किस रियासत का रहने वाला था ?
a) नालागढ़ रियासत का
b) गुलेर रियासत का
c) चम्बा रियासत का
d) मंडी रियासत का
सही उत्तर -- b) गुलेर रियासत का
प्रश्न 7 -- मुग़ल सम्राट जहांगीर ने हिमाचल प्रदेश की किस रियासत के राजा को "बहादुर " की उपाधि से नवाजा था ?
a) काँगड़ा रियासत के राजा को
b) नूरपुर रियासत के राजा को
c) चम्बा रियासत के राजा को
d) गुलेर रियासत के राजा को
सही उत्तर -- d) गुलेर रियासत के राजा को
प्रश्न 8 -- मुग़ल सम्राट अकबर के हिमाचल प्रदेश की गुलेर रियासत का कौन सा समकालीन था ?
a) राजा भीमचंद
b) राजा रूपचंद
c) राजा जगदीश चंद
d) राजा वीरचंद
सही उत्तर -- c) राजा जगदीश चंद
प्रश्न 9 -- बलभद्र जो हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा रियासत का राजा था, किस मुग़ल शासक का समकालीन था ?
a) अकबर का HPPSC
Allied 2010 में पूछा गया है।
b) शाहजहाँ का
c) औरंगज़ेब का
d) जहांगीर का
सही उत्तर -- d) जहांगीर का
Himachal Pradesh History Question Answer in Hindi From- 10-to 20
प्रश्न 10 -- जब अकबर दिल्ली का शासक था उस वक्त चम्बा रियासत का राजा कौन था ?
a) मरूवर्मन
b) जैसिंघ
c) प्रताप सिंह वर्मन
d) अजय सिंह वर्मन
सही उत्तर -- c) प्रताप सिंह वर्मन
प्रश्न 11 -- हिमाचल प्रदेश की काँगड़ा रियासत का कौन सा राजा था जिसको एक मुग़ल बादशाह ने कैद कर लिया था उस मुग़ल बादशाह का नाम क्या था ?
a) औरंगज़ेब
b) शेरशाह सूरी
c) बाबर
d) अकबर
सही उत्तर -- d) अकबर
प्रश्न 12 -- हिमाचल प्रदेश की काँगड़ा रियासत पर मुग़ल कमांडर नवाब अली खान ने किस वर्ष कब्ज़ा कर लिया था ?
a) 1620 में HPAS Pre 2011 में पूछा गया है।
b) 1621 में
c) 1630 में
d) 1627 में
सही उत्तर -- a) 1620 में
प्रश्न 13 -- मुग़ल शासक अकबर ने किस हिन्दू को खुश होकर काँगड़ा का किला 1572 के Gift के तौर पर दिया था ?
a) टोडरमल को
b) अकबर को
c) विधीसिंह को
d) माणसिंघ को
सही उत्तर -- b) अकबर को
प्रश्न 14 -- ऐसा कौन मुग़ल शासक था जिसने खुश होकर कुल्लू के राजा जगत सिंह को "राजा" की उपाधि से नवाज़ा था ?
a) अकबर ने
b) बाबर ने
c) शाहजहाँ ने
d) औरंगज़ेब ने
सही उत्तर -- d) औरंगज़ेब ने
प्रश्न 15 -- मुग़ल सम्राट अकबर ने किस वर्ष कुल्लू की रियासत को अपने कब्ज़े में ले लिया था ?
a) 1556 में
b) 1558 में
c) 1560 में
d) 1561 में
सही उत्तर -- a) 1556 में
प्रश्न 16 -- वह कौन सा मुग़ल शासक था जिसने हिमाचल की राजधानी पठानकोट से नूरपुर स्थानांतरित की थी ?
a) अकबर
b) औरंगज़ेब
c) शाहजहाँ
d) शेरशाह सूरी
सही उत्तर -- c) शाहजहाँ
प्रश्न 17 -- हिमाचल प्रदेश का ऐसा कौन सा शासक था जिसे जहांगीर ने काँगड़ा के किले पर जब्ज़ा करने के लिए भेजा था ?
a) सूरजमल को
b) भागमल को
c) बीरबल को
d) जगतसिंह को
सही उत्तर -- a) सूरजमल को
प्रश्न 18 -- हिमाचल प्रदेश का कौन सा राजा था जिसे औरंगज़ेब ने छत्र पति की उपाधि दी थी ?
a) भीमचंद
b) जय चाँद
c) केहरी सिंह
d) जमाल सिंह
सही उत्तर -- c) केहरी सिंह
प्रश्न 19 -- नरेटी की लड़ाई हिमाचल प्रदेश के किन राजाओं के बीच में हुई थी ?
a) चम्बा काँगड़ा के राजाओं के बीच
b) चम्बा बिलासपुर के राजाओं के बीच
c) सोलन चम्बा राजाओं के बीच
d) सिरमौर चम्बा के राजाओं के बीच
सही उत्तर -- a) चम्बा काँगड़ा के राजाओं के बीच
प्रश्न 20 -- जब हिमाचल के काँगड़ा किले पर नवाब सेफ अली खान का आदिपत्य था उस वक्त काँगड़ा का राजा कौन था ?
a) राजा भीमचंद
b) राजा घमंड चंद
c) राजा संसारचंद
d) राजा जैचंद
सही उत्तर -- b) राजा घमंड चंद
टिप्पणियाँ