सूर्य संबंधी जरूरी प्रश्न उत्तर | Sun GK in Hindi : MCQ's Type Question Answer in Hindi



नमस्कार दोस्तों, सूर्य Solar System (सौर मंडल) का पितामह के रूप में जाना जाता है। सूर्य एक तारा है और इसके इर्द गिर्द जो भी ग्रह और उपग्रह हैं उन्हें Solar System (सौर मंडल) कहते हैं। भारत में होने वाली बड़ी परीक्षाओं जैसे UPSC,NDA, Banking, आदि में सूर्य से संबंधी प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं।

इसलिए आज हम Gk Pustak की इस पोस्ट "Solar System GK - Sun Related Question Answer in Hindi" के माध्यम से Solar System के प्रमुख भाग सूर्य के बारे में 26 प्रश्न लाये हैं। ये प्रश्न Multiple Choice Question Answer हैं। ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए जरूरी हैं। इसके उतर इतने Co- Related होते हैं कि सही विकल्प का चुनाव करना मुश्किल होता है इस लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।


Sun GK in Hindi

 

प्रश्न 1 -- सूर्य का व्यास कितने किलोमीटर है ?

a) 1.3927 मिलियन किलोमीटर

b) 1.3827 मिलियन किलोमीटर

c) 1.3627 मिलियन किलोमीटर

d) 1.4927 मिलियन किलोमीटर
 

सही उत्तर -- a) 1.3927 मिलियन किलोमीटर


प्रश्न 2 -- सूर्य का जो केंद्र भाग होता है उसका तापमान कितना होता है ?

a) 20 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेड

b) 18 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेड

c) 16 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेड

d) 15 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेड

सही उत्तर -- d) 15 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेड


प्रश्न 3 -- सूर्य में जो हीलियम और हाइड्रोजन गैस पाई जाती है उनमे से नीचे दिया गया कौन सा विकल्प सही रहेगा।

a) 72 % हाइड्रोजन और 26.5% हीलियम

b) 71% हाइड्रोजन और 26.5% हीलियम

c) 71% हाइड्रोजन और 29 % हीलियम

d) 70 % हाइड्रोजन और 26.5% हीलियम

सही उत्तर -- b) 71% हाइड्रोजन और 26.5% हीलियम


प्रश्न 4 -- सोलर सिस्टम में सूर्य ऊर्जा का मुख्य स्रोत है इसमें ऊर्जा का विसर्जन किस कारण होता है ?

a) नाभिकीय संलयन से

b) नाभिकीय खंडन के कारण

c) नाभिकीय ऊर्जा के कारण

d) नाभिकीय विसर्जन के कारण

सही उत्तर -- a) नाभिकीय संलयन से


प्रश्न 5 -- सूर्य प्रति सेकंड लगभग कितने लाख टन ऊर्जा पैदा करता है ?

a) 50 लाख टन ऊर्जा

b) 35 लाख टन ऊर्जा

c) 40 लाख टन ऊर्जा

d) 41 लाख टन ऊर्जा

सही उत्तर -- c) 40 लाख टन ऊर्जा


प्रश्न 6 -- सूर्य की अनुमानित आयु कितने वर्ष है ?

a) लगभग 10 अरब वर्ष

b) लगभग 100 अरब वर्ष

c) लगभग 20 अरब वर्ष

d) लगभग 21 अरब वर्ष

सही उत्तर -- a) लगभग 10 अरब वर्ष


प्रश्न 7 -- सूर्य की वर्तमान आयु या इस वक्त कितने साल है ?

a) 4.5 अरब वर्ष

b) 4.7 अरब वर्ष

c) 4.8 अरब वर्ष

d) 4.9 अरब वर्ष

सही उत्तर -- b) 4.7 अरब वर्ष


प्रश्न 8 -- सूर्य का प्रकाश कितने समय में पृथ्वी तक पहुंचता है ?

a) 8 मिनट 18 सेकंड में

b) 8 मिनट 20 सेकंड में

c) 8 मिनट 15 सेकेंड में

d) 8 मिनट 16 सेकंड में

सही उत्तर -- d) 8 मिनट 16 सेकेंड में


प्रश्न 9 -- सूर्य का आयतन पृथ्वी की तुलना में कितना लाख गुना अधिक है ?

a) तेरह लाख गुना अधिक

b) बारह लाख गुना अधिक

c) ग्यारह लाख गुना अधिक

d) दस लाख गुना अधिक

सही उत्तर -- a) तेरह लाख गुना अधिक


प्रश्न 10 -- सूर्य की सतह पर कितनी परतें हैं ?

a) दो

b) चार

c) पांच

d) तीन

सही उत्तर -- d) तीन केंद्र,विकिरण और संवहन परत।


Solar System GK in Hindi - Information About Sun in Hindi



प्रश्न 11 -- सूर्य के केंद्र भाग का व्यास कितना होता है और इसका तापमान कितना होता है ?

a) व्यास 5.48 लाख और तापमान 14 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेट

b) व्यास 6.48 लाख और तापमान 15 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेट

c) व्यास 3.48 लाख और तापमान 15 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेट

d) व्यास 4 .48 लाख और तापमान 15 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेट

सही उत्तर -- c) व्यास 3.48 लाख और तापमान 15 मिलियन डिग्री सेंटीग्रेट



प्रश्न 12 -- सूर्य के किस भाग में नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया होती है जिसे ऊर्जा विसर्जित होती है ?

a) केंद्र भाग में (Core Jone)

b) विकिरण परत में (Radioactive Zone)

c) संवहनीय परत में (Convective Zone)

d) ऊपर दिए किसी में नहीं

सही उत्तर -- a) केंद्र भाग में (Core Jone)


प्रश्न 13 -- सूर्य की सतह पर कितने मंडल और कौन - कौन से मंडल पाए जाते हैं ?

a) तीन मंडल

b) चार मंडल

c) पांच मंडल

d) सात मंडल

सही उत्तर -- a) तीन मंडल (प्रकाश मंडल (Photosphere), वर्ण मण्डल (Chromosphere), और कोरोना (Corona)



प्रश्न 14 -- सूर्य के किस भाग में (Sunspot) सौर कलंक पाए जाते हैं ?

a) बहरी मंडल में

b) कोरोना मंडल में

c) वर्णमण्डल में

d) प्रकाश मंडल में

सही उत्तर -- d) प्रकाश मंडल में


प्रश्न 15 -- सूर्य के प्रकाश मंडल में जो Sunspot की रेखाएं होती है उन्हें ज्योग्राफी में क्या कहते है ?

a) फ्राउनहोफर रेखाएं

b) टन हफर रेखाएं

c) स्पॉट रेखाएं

d) ब्लैक रेखाएं

सही उत्तर -- a) फ्राउनहोफर रेखाएं


प्रश्न 16 -- सूर्य के किस भाग से एक्स और गामा किरणें निकलती हैं ?

a) बहरी मंडल से

b) कोरोना मंडल से

c) वर्णमण्डल से

d) प्रकाश मंडल से

सही उत्तर -- c) वर्णमण्डल से


प्रश्न 17 -- सूर्य के किस भाग से रेडियो तरंगें निकलती हैं ?

a) कोरोना मंडल से

b) वर्ण मंडल से

c) प्रकाश मंडल से

d) आंतरिक मंडल से

सही उत्तर -- a) कोरोना मंडल से


प्रश्न 18 -- सूर्य हमारी गैलेक्सी के इर्द गिर्द चक्कर लगाता है उसे Cosmic Year कहते हैं। सूर्य यह चक्कर पूरा करने में कितना समय लगाता है ?

a) 24 करोड़ वर्ष

b) 20 करोड़ वर्ष

c) 25 करोड़ वर्ष

d) 26 करोड़ वर्ष

सही उत्तर -- c) 25 करोड़ वर्ष


प्रश्न 19 -- सूर्य अपने Axis पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमता है उसे सोलर Rotation कहते हैं यह Rotation धरती की समय अवधि के अनुसार सूर्य कितने दिनों में पूरा करता है ?


a) 25.8 दिन में

b) 25 दिन में

c) 28 दिन में

d) 30 दिन में

सही उत्तर -- a) 25.8 दिन में


प्रश्न 20 -- सूर्य पर जो Sunspot (सौर कलंक) पैदा होते हैं वे कितने सालों के बाद पैदा होते हैं ?

a) लगभग 10 साल बाद

b) लगभग 12 साल बाद

c) लगभग 11 साल बाद

d) लगभग 9 साल बाद

सही उत्तर -- c) लगभग 11 साल बाद


प्रश्न 21 -- सूर्य से जो इन्सुलेशन या सूर्यताप पैदा होता है उसका धरती की किन रेखाओं पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है ?

a) विषुवत रेखाओं पर

b) मकर रेखाओं पर

c) कर्क रेखाओं पर

d) ऊपर दिए गए किसी में नहीं

सही उत्तर -- a) विषुवत रेखाओं पर


प्रश्न 22 -- सूर्य की ऊर्जा का कितने प्रतिशत भाग सूर्य तक पहुंचता है ?

a) 34 प्रतिशत

b) 50 प्रतिशत

c) 10 प्रतिशत

d) 2 प्रतिशत

सही उत्तर -- a) 34 प्रतिशत


प्रश्न 23 -- धरती का वायुमंडल सूर्य के प्रकाश से कितने प्रतिशत ऊर्जा का विसर्जन करता है ?

a) 45 प्रतिशत

b) 46 प्रतिशत

c) 48 प्रतिशत

d) 43 प्रतिशत

सही उत्तर -- c) 48 प्रतिशत


प्रश्न 24 -- हमारी गैलेक्सी के मध्य से सूर्य की दूरी लगभग कितनी है ?

a) 32000 प्रकाश वर्ष दूर

b) 32800 प्रकाश वर्ष दूर

c) 32900 प्रकाश वर्ष दूर

d) 32 600 प्रकाश वर्ष दूर

सही उत्तर -- a) 32000 प्रकाश वर्ष दूर


प्रश्न 25 -- कोई भी चीज जब ठोस, गैस,और द्रव्य में नहीं होती है तो उसे प्लाज्मा कहते हैं इस शब्द की खोज इरविन लैंगम्यूर ने कब की थी ?

a) 1960 ईसवी में

b) 1925 ईसवी में

c) 1923 ईसवी में

d) 1940 ईसवी में

सही उत्तर --- c) 1923 ईसवी में


प्रश्न 26 -- कितने डिग्री टेंपरेचर पर सूर्य का प्रकाश नारंगी रंग का हो जाता है ?


a) 4000 ℃ पर

b) 5000 ℃ पर

c) 2000 ℃ पर

d) 6000 ℃ पर

Ans :- d) 6000 ℃ पर

Related Post :--



Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने