Gk Pustak की इस पोस्ट "Solar System Gk - Mercury Gk Question Answer in Hindi" के माध्यम से आज हम बुध ग्रह (Mercury Planet) के सामान्य ज्ञान की जानकारी हिंदी में दे रहे हैं इस भाग में 25 प्रश्न दिए गए हैं और उसके चार MCQs दिए हैं हर विकल्प को ध्यान से पढ़ें जो आपके लिए और सामान्य ज्ञान की दृष्टि से जरूरी हैं।
Important Question Answer about Mercury Planet (Budh Grah) in Hindi
प्रश्न 1 -- Mercury Planet का व्यास कितने किलोमीटर है ?
क) 4879 किलोमीटर
ख) 4840 किलोमीटर
ग) 4890 किलोमीटर
घ) 5000 किलोमीटर
सही उत्तर -- क) 4879 किलोमीटर
प्रश्न 2 -- सौरमंडल के ग्रहों में सबसे छोटा ग्रह आकार की दृष्टि से कौन सा है ?
क) मंगल ग्रह
ख) शनि ग्रह
ग) बुध ग्रह
घ) बुध ग्रह
सही उत्तर -- घ) बुध ग्रह
प्रश्न 3 -- बुध ग्रह पर उपग्रहों की संख्या कितनी है ?
क) 2
ख) 3
ग) चार
घ) 0
सही उत्तर -- घ) 0 ( इस ग्रह पर कोई भी उपग्रह नहीं है )
प्रश्न 4 -- बुध ग्रह का नाम किन देवी देवताओं के नाम पर रखा क्या है ?
क) भारतीय देवी देवताओं के नाम पर
ख) अमेरिका देवी देवताओं के नाम पर
ग) रोमन देवी देवताओं के नाम पर
घ) इनमे से किसी के नाम पर नहीं
सही उत्तर -- ग) रोमन देवी देवताओं के नाम पर
प्रश्न 5 -- बुध ग्रह पर कितनी सतह पाई जाती हैं ?
क) तीन
ख) चार
ग) दो
घ) पांच
सही उत्तर -- क) तीन
प्रश्न 6 -- किस ग्रह को सुबह और शाम का तारा कहा जाता है और किउं ?
क) मंगल ग्रह को
ख) शुक्र ग्रह को
ग) शनि ग्रह को
घ) बुध ग्रह को
सही उत्तर -- घ) बुध ग्रह को
प्रश्न 7 -- बुध ग्रह का बाहरी हिस्सा कितने किलोमीटर मोटा है ?
क) 300 किलोमीटर मोटा
ख) 200 किलोमीटर मोटा
ग) 400 किलोमीटर मोटा
घ) 350 किलोमीटर मोटा
सही उत्तर -- ग) 400 किलोमीटर मोटा
प्रश्न 8 -- बुध ग्रह (Mercury Planet) सूर्य के इर्द गिर्द घूमता है तो सूर्य परिक्रमा लगाने में धरती के कितने दिन लगता है ?
क) 88 दिन
ख) 87 दिन
ग) 90 दिन
घ) 85 दिन
सही उत्तर -- क) 88 दिन
प्रश्न 9 -- बुध ग्रह का तापमान Equator भाग में क्रम कितना होता है ?
क) 450 °C और 800 °F
ख) 427 °C और 900 °F
ग) 420 °C और 800 °F
घ) 427 °C और 800 °F
सही उत्तर -- घ) 427 °C और 800 °F
प्रश्न 10 -- बुध ग्रह का तापमान ध्रुवीय भाग में क्रम कितना होता है ?
क) −94 °C और 130 °F
ख) −93 °C और 136 °F
ग) −93 °C और −136 °F
घ) − 96 °C और −136 °F
सही उत्तर -- क) −94 °C और 130 °F
प्रश्न 11 -- बुध ग्रह का आकार सौरमंडल के किन ग्रहों से भी छोटा है ?
क) चन्द्रमा से
ख) शनि के उपग्रह गेनिमेड से
ग) शनि के उपग्रह टाइटन से
घ) दोनों गेनिमेड और टाइटन से
सही उत्तर -- घ) दोनों गेनिमेड और टाइटन से
प्रश्न 12 -- बुध ग्रह पर सिलिकेट की मात्रा लगभग कइने प्रतिशत पाई जाती है ?
क) 25 प्रतिशत
ख) 30 प्रतिशत
ग) 50 प्रतिशत
घ) 40 प्रतिशत
सही उत्तर -- ख) 30 प्रतिशत
प्रश्न 13 -- मेनियर 10 यान जो बुध और शुक्र की जानकारी के लिए छोड़ा गया था किस वर्ष छोड़ा गया था ?
क) 3 नवम्बर 1973 को
ख) 3 नवम्बर 1975 को
ग) 3 नवम्बर 1974 को
घ) 3 नवम्बर 1976 को
सही उत्तर -- क) 3 नवम्बर 1973 को
प्रश्न 14 -- बुध ग्रह की परिक्रमा करने वाला एकमात्र कौन सा कृत्रिम रोबोटिक उपग्रह है ?
क) चंद्रयान 1
ख) रोबो 2
ग) मेनियर 10
घ) मेस्सेंजर
सही उत्तर -- घ) मेस्सेंजर
प्रश्न 15 -- मेस्सेंजर ग्रह बुध ग्रह की जानकारी के लिए कब छोड़ा गया था ?
क) 2004 में
ख) 2006 में
ग) 2007 में
घ) 2001 में
सही उत्तर -- क) 2004 में
प्रश्न 16 -- बुध ग्रह की सूर्य से निकटतम दूरी कितनी है ?
क) 29 मिलियन मील या 40 मिलियन किलोमीटर
ख) 20 मिलियन मील या 47 मिलियन किलोमीटर
ग) 29 मिलियन मील या 50 मिलियन किलोमीटर
घ) 29 मिलियन मील या 47 मिलियन किलोमीटर
सही उत्तर -- घ) 29 मिलियन मील या 47 मिलियन किलोमीटर
प्रश्न 17 -- Mercury Planet (बुध ग्रह) की सूर्य से अधिकतम दूरी कितनी ?
क) 40 मिलियन मील या 70 मिलियन किलोमीटर
ख) 43 मिलियन मील या 70 मिलियन किलोमीटर
ग) 40 मिलियन मील या 70 मिलियन किलोमीटर)
घ) 43 मिलियन मील या 80 मिलियन किलोमीटर)
सही उत्तर -- ख) 43 मिलियन मील या 70 मिलियन किलोमीटर
प्रश्न 18 -- बुध ग्रह का तापमान बदलता रहता है यह कितना होता है ?
क) 100 केल्विन से 700 केल्विन
ख) 100 केल्विन से 600 केल्विन
ग) 100 केल्विन से 300 केल्विन
घ) 100 केल्विन से 200 केल्विन
सही उत्तर -- क) 100 केल्विन से 700 केल्विन
प्रश्न 19 -- बुध ग्रह का आयतन कितने घन किलोमीटर है ?
क) 60,827,208,600 घन किमी
ख) 60,827,208,742 घन किमी
ग) 60,827,208, 800 घन किमी
घ) 60,827,208,700 घन किमी
सही उत्तर -- ख) 60,827,208,742 घन किमी
प्रश्न 20 -- Mercury Planet (बुध ग्रह ) की खोज किस शताब्दी में हुई थी ?
क) 13 वीं शताब्दी में
ख) 14 वीं शताब्दी में
ग) 15 वीं शताब्दी में
घ) 12 वीं शताब्दी में
सही उत्तर -- ख) 14 वीं शताब्दी में
प्रश्न 21 -- बुध ग्रह का भार पृथवी के भार की तुलना में कितने प्रतिशत है ?
क) 39 प्रतिशत
ख) 40 प्रतिशत
ग) 38 प्रतिशत
घ) 20 प्रतिशत
सही उत्तर -- ग) 38 प्रतिशत
प्रश्न 22 -- बुध ग्रह की सूर्य से दूरी कितने किलोमीटर है ?
क) 60 मिलियन किलोमीटर
ख) 57.91 मिलियन किलोमीटर
ग) 46 मिलियन किलोमीटर
घ) 30 मिलियन किलोमीटर
सही उत्तर -- ख) 57.91 मिलियन किलोमीटर
प्रश्न 23 -- बुध ग्रह में गढ़े पाए जाते हैं इस ग्रह के सबसे बड़े गढ़ा कितने किलोमीटर का है जिसकी तसवीर मेरिएनेर 10 अंतरिक्ष यान ने भेजी थी ?
क) 1540 किलोमीटर
ख) 1600 किलोमीटर
ग) 1200 किलोमीटर
घ) 2400 किलोमीटर
सही उत्तर -- क) 1540 किलोमीटर
प्रश्न 24 -- बुध ग्रह पर अब तक दो यान नासा द्वारा भेजे गए हैं पहला यान कब भेजा गया था ?
क) 1965 में
ख) 1970 में
ग) 1971 में
घ) 1980 में
सही उत्तर -- ख) 1970 में
प्रश्न 25 -- बुध ग्रह पर किन गेसो की मात्रा अधिक पाई जाती है ?
क) कार्बन की मात्रा
ख) ऑक्सीजन की मात्रा
ग) नाइट्रोजन और हीलियम की मात्रा
घ) मीथेन और हाइड्रोजन की मात्रा
Ans : मीथेन और हाइड्रोजन की मात्रा
Related Posts
👉👉👉 सूर्य का सम्पूर्ण ज्ञान ( 26 MCQS in Hindi)
👉👉👉 सौरमंडल का पूरा सामान्य ज्ञान