HP Fairs and Festivals GK | 83 Important Question Answer in Hindi | हिमाचल प्रदेश के मेले और त्यौहार के 83 जरूरी प्रश्न उत्तर

 हिमाचल प्रदेश में बहुत सारे क्षेत्रीय,राजकीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेले मनाये जाते हैं। और कभी  हम उन मेले और त्योहारों के बारे में ये  Short में ये जानना चाहते हैं कि कौन सा मेला कब और हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है। तो इसी बात को लेकर आज आपके लिए हम  इस पोस्ट में "Question Answer About HP Fairs and Festivals" दिए गए हैं। इस पोस्ट में ये बताया गया है कि हिमाचल का कौन सा मेला कब मनाया जाता है और किस जिले में मनाया जाता है ? ये प्रश्न हिमाचल में होने वाली परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। 

HP Fairs and Festivals GK Question Answer in Hindi:

प्रश्न 1 - लदारचा मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ? 
उत्तर -- लाहौल स्पीति जिले में 

प्रश्न 2 -- लदारचा मेला कब मनाया जाता है ? 
उत्तर -- जुलाई महीने में 

प्रश्न 3 -- लोसर उत्सव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ? 
उत्तर -- लाहौल स्पीति जिले में 

प्रश्न 4 -- लोसर उत्सव कब मनाया जाता है ? 
उत्तर -- जनवरी के आखरी हप्ते में 

प्रश्न 5 -- हालवा मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ? 
उत्तर -- लाहौल स्पीति जिले में 

प्रश्न 6-- हालवा उत्सव कब मनाया जाता है ? 
उत्तर -- हर साल दिसंबर महीने में 

प्रश्न 7 -- गोची मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले  में मनाया जाता है ? 
उत्तर -- लाहौल स्पीति जिले में 

प्रश्न 8 : गोची मेला कब मनाया जाता है ? 
उत्तर -- हर साल फरवरी महीने में 

प्रश्न 9: फुलेच उत्सव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ? 
उत्तर : किन्नौर जिले में प्रश्न 

प्रश्न 10 -- फुलेच उत्सव कब मनाया जाता है ? 
उत्तर -- हर साल सितम्बर महीने मे 

प्रश्न 11 -- सारहि मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले  में मनाया जाता है ? 
उत्तर -- सोलन जिले में प्रश्न 

प्रश्न12 -- फुलेच उत्सव कब मनाया जाता है ? 
उत्तर -- हर साल जुलाई महीने में 

प्रश्न 13 -- सारहि मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ? 
उत्तर -- सोलन जिले में 

प्रश्न 14 -- सारहि मेला कब मनाया जाता है ? 
उत्तर -- हर साल जुलाई महीने में प्रश्न 

प्रश्न 15 -- शूलिनी मेला हिमाचल प्रदेश की किस जिले  में मनाया जाता है ? 
उत्तर -- सोलन जिले में प्रश्न 

प्रश्न16 -- शूलिनी मेला कब मनाया जाता है ? 
उत्तर -- हर साल जून महीने में 

प्रश्न 17 -- सुई मेला हिमाचल के किस जिले में मनाया जाता है ? 
उत्तर -- चम्बा जिले में। 

प्रश्न 18 -- सुई मेला कब मनाया जाता है ? 
उत्तर - हर साल मई महीने में 

प्रश्न 19 -- भरमौर यात्रा कहां की यात्रा है ? 
उत्तर -- चम्बा जिले की प्रश्न 

प्रश्न 20- भरमौर यात्रा कब शुरू होती है ? 
उत्तर -- अगस्त सितम्बर महीने में

प्रश्न 21 -- छतराड़ी यात्रा किस जिले की यात्रा है?
उत्तर -- यह यात्रा चम्बा जिले की है।

प्रश्न 22 - छत्रदी यात्रा कब शुरू होती है?
उत्तर -- यह यात्रा हर साल अक्टूबर महीने में शुरू होती है।

प्रश्न 23 -- मणि महेश यात्रा हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंध रखती है?
उत्तर -- यह यात्रा चम्बा जिले से संबंध रखती है।

प्रश्न 24 -- भोजरी उत्सव कब मनाया जाता है?
उत्तर -- भोजरी उत्सव अगस्त महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 25 -- मिंजर मेला किस जिले का प्रसिद्ध मेला है?
उत्तर -- मिंजर मेला चम्बा जिले का प्रसिद्ध मेला है।

प्रश्न 26 -- मिंजर मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- मिंजर मेला अगस्त या सितंबर महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 27 -- कालेश्वर मेला किस जिले में और राज्य में मनाया जाता है?
उत्तर -- कालेश्वर मेला उत्तर प्रदेश के काँगड़ा जिले में मनाया जाता है।

प्रश्न 28 -- कालेश्वर मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- कालेश्वर मेला अप्रैल महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 29 -- फूल यात्रा हिमाचल प्रदेश की किस जिले में मनाया जाता है?
उत्तर -- फूल यात्रा चम्बा जिले में मनाया जाता है।

प्रश्न 30 - ज्वालामुखी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है?
उत्तर -- ज्वालामुखी मेला काँगड़ा जिले में मनाया जाता है।

प्रश्न 31 -- ज्वालामुखी मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- ज्वालामुखी मेला हर साल नवरात्रि में मनाया जाता है।

प्रश्न 32 -- डल मेला मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है?
उत्तर -- डल मेला काँगड़ा जिले में मनाया जाता है।

प्रश्न 33 -- डल मेला मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- डल मेला हर साल अगस्त महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 34 -- हमीर उत्सव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है?
उत्तर -- हमीर उत्सव हमीरपुर जिले में मनाया जाता है।

प्रश्न 35 -- हमीर उत्सव कब मनाया जाता है?
उत्तर -- हमीर उत्सव मार्च महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 36 -- गसोता मेला कहां मनाया जाता है?
उत्तर -- गसोता मेला हिमाचल के हमीरपुर जिले में मनाया जाता है।

प्रश्न 37 -- गसोता मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- गसोता मेला हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 38 -- दियोट सिद्ध मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- दियोट सिद्ध मेला हर साल मार्च महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 39 -- दियोट सिद्ध मेला कहां मनाया जाता है?
उत्तर -- दियोट सिद्ध मेला हमीरपुर जिले में हिमाचल प्रदेश में मनाया जाता है।

प्रश्न 40 -- दियोट सिद्ध मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- दियोट सिद्ध मेला मार्च महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 41 -- मंडी का शिवरात्रि मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- मंडी का शिवरात्रि मेला हर साल शिवरात्रि के दिन मनाया जाता है।

प्रश्न 42 -- सेंचू मेला कहां मनाया जाता है?
उत्तर -- सेंचू मेला मंडी जिले में मनाया जाता है।

प्रश्न 43 -- सेंचू मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- सेंचू मेला अप्रैल महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 44 - महासू नाग मेला हिमाचल के किस जिले का मेला है?
उत्तर -- महासू नाग मेला मंडी जिले का मेला है।

प्रश्न 45 -- महासू नाग मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- महासू नाग मेला हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 46 -- त्रिलोकपुर मेला कहां मनाया जाता है?
उत्तर -- त्रिलोकपुर मेला सिरमौर जिले में मनाया जाता है।

प्रश्न 47 -- त्रिलोकपुर मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- त्रिलोकपुर मेला नवरात्रों में मनाया जाता है।

प्रश्न 48 -- हिमाचल प्रदेश के किस जिले में रेणुका मेला मनाया जाता है?
उत्तर -- रेणुका मेला सिरमौर जिले में मनाया जाता है।

प्रश्न 49 -- रेणुका मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- रेणुका मेला हर साल नवंबर महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 50 -- पावन द्वादशी मेला सिरमौर जिले में कब मनाया जाता है?
उत्तर -- पावन द्वादशी मेला सितंबर महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 51 - पिपलू मेला कहां मनाया जाता है?
उत्तर -- हिमाचल के ऊना जिले में।

प्रश्न 52 -- पिपलू मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- हर साल जून महीने में।

प्रश्न 53 - चिंतपूर्णी मेला किस जिले में मनाया जाता है?
उत्तर -- ऊना जिले में।

प्रश्न 54 -- चिंतपूर्णी मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- नवरात्रों में।

प्रश्न 55 -- बाबा बड़भाग सिंह मेला कहां मनाया जाता है?
उत्तर -- ऊना जिले में।

प्रश्न 56 -- बाबा बड़भाग सिंह मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- अगस्त महीने में।

प्रश्न 57 -- नलवाड़ मेला कहाँ मनाया जाता है?
उत्तर -- बिलासपुर जिले में।

प्रश्न 58 -- नलवाड़ मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- मार्च महीने में।

प्रश्न 59 -- नैना देवी मेला किस जिले में मनाया जाता है?
उत्तर -- बिलासपुर जिले में।

प्रश्न 60 -- नैना देवी मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- अगस्त महीने में।

प्रश्न 61 -- गुगा मेला कहां मनाया जाता है?
उत्तर -- बिलासपुर जिले में।

प्रश्न 62 -- गुगा मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- अगस्त महीने में।

प्रश्न 63 -- मारकंडा मेला कहाँ मनाया जाता है?
उत्तर -- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में।

प्रश्न 64 -- मार्कण्ड मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- अप्रैल महीने में।

प्रश्न 65 - रोहड़ू मेला कहाँ मनाया जाता है?
उत्तर -- शिमला जिले में।

प्रश्न 66 -- रोहड़ू मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- अप्रैल महीने में।

प्रश्न 67 -- पत्थर का मेला कहाँ मनाया जाता है?
उत्तर -- शिमला जिले में।

प्रश्न 68 -- शिमला में पत्थर का मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- सितंबर महीने में।

प्रश्न 69 -- भैंसों का मेला कहाँ मनाया जाता है?
उत्तर -- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में।

प्रश्न 70 -- भैंसों का मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- सितम्बर महीने में।

प्रश्न 71 -- फ़ाग मेला हिमाचल प्रदेश के किस हिस्से में मन्या जाता है?
उत्तर -- शिमला जिले में।

प्रश्न 72 -- फ़ाग मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- फागुन के महीने में।

प्रश्न 73 -- पुरग मेला कहां मनाया जाता है?
उत्तर -- शिमला जिले में।

प्रश्न 74 -- पुरग मेला कब मनाया जाता है?
उत्तर -- अप्रैल महीने में।

प्रश्न 75 -- कुल्लू का दशहरा कब मनाया जाता है?
उत्तर -- अक्टूबर महीने में।

प्रश्न 76 -- भुण्डा उत्सव कहाँ मनाया जाता है?
उत्तर -- कुल्लू जिले में।

प्रश्न 77 -- भुण्डा उत्सव कब मनाया जाता है?
उत्तर -- हर 12 साल बाद।

प्रश्न 78 -- बूढ़ी दिवाली कहाँ का उत्सव है?
उत्तर -- कुल्लू जिले का।

प्रश्न 79 -- बूढ़ी दिवाली कब मनाई जाती है?
उत्तर -- अमावस्या वाले दिन।

प्रश्न 80 -- ढुंगरी मेला कहाँ का उत्सव है?
उत्तर -- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का।

प्रश्न 81 -- ढुंगरी मेला कब होता है?
उत्तर -- मई महीने में।

प्रश्न 82 -- फूल यात्रा कब मनाया जाता है?
उत्तर -- अक्टूबर महीने में।

प्रश्न 83 -- भोजरी उत्सव किस जिले का उत्सव है?
उत्तर -- चम्बा जिले का।


 

 

Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने