भारत में होने वाली परीक्षाओं में कभी Computer gk in hindi objective questions,100 Computer questions and answers पूछे जाते हैं,कभी most important Computer Question in hindi, Computer gk in hindi 2021, या फिर Computer gk question in hindi के प्रश्न पूछे जाते हैं मैं आपको इन सभी के जवाब आपको इस पोस्ट के 100 Top Computer GK Question/ Answer in Hindi की पोस्ट हिंदी में जी जा रही है ये पोस्ट भारत में होने वाली सभी परीक्षाओं के माध्यम से बहुत जरूरी है।
100 Top Computer GK Question/ Answer in Hindi
Top 100 Computer GK Question Answer Part 1 - 50
प्रश्न 1. U N I V A C की full फॉर्म या पूरा नाम क्या है ?
उत्तर - (यूनिवर्सल ऑटोमेटिक कंप्यूटर) Universal Automatic Computer
प्रश्न 2. कंप्यूटर द्वारा कौन से basic operations "बुनियादी संचालन " perform किए जाते हैं ?
उत्तर - स्टोरेज और रिलेटिव , (तार्किक संचालन) logical operation,और Arithmetic रिलेशन
प्रश्न 3. कंप्यूटर की कौन सी दो मुख्य चिप्स होती हैं ?
उत्तर - (प्राथमिक मेमोरी चिप्स, माइक्रोप्रोसेसर चिप) Primary Memory Chips, Microprocessor chips .
प्रश्न 4. Microprocessor (माइक्रोप्रोसेसर) किस पीढ़ी (Generation ) का कंप्यूटर माना जाता है ?
उत्तर - चौथी पीढ़ी का (Fourth Generation)
प्रश्न 5. E B C D I C की full form क्या है या पूरा नाम क्या है ?
उत्तर - विस्तारित बाइनरी कोडेड दशमलव इंटरचेंज कोड (Extended Binary Coded Decimal Interchange Code)
प्रश्न 6. कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है ?
उत्तर - C P U (Central processing unit), सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
प्रश्न 7. मैग्नेटिक डिस्क की भंडारण क्षमता किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर -- पैक प्रति इंच डिस्क पर (Disk per inches of pack)
प्रश्न 8. कंप्यूटर की दो मुख्य स्मृति (Memories) कौन सी मानी जाती हैं ?
उत्तर - RAM and ROM (रैंडम एक्सेस मेमोरी और रीड ओनली मेमोरी)
प्रश्न 9. कम्प्यूटर को कभी थकान महसूस नहीं होती है इस Term को क्या कहा जाता है ?
उत्तर - इसे लगन (Diligence) कहा जाता है।
प्रश्न 10. Integrated circuits (एकीकृत सर्किट) जो कंप्यूटर हैं किस पीढ़ी से संबंध रखते हैं ?
उत्तर - ये कंप्यूटर तीसरी पीढ़ी (Third Generation) से सबंध रखते हैं।
प्रश्न 11. कंप्यूटर का आविष्कार या जन्मदाता किसे माना जाता है ?
उत्तर -- चार्ल्स बैबेज को।
प्रश्न 12 कंप्यूटर दुनिया में जो सबसे पहले Computer बना उसका नाम क्या था ?
उत्तर - E N I A C (Electronic Numerical Integrator and Computer)
प्रश्न 13 .- आधुनिक कंप्यूटर को कब खोजा गया था ?
उत्तर --1946 में ।
प्रश्न 14 - कंप्यूटर की दुनिया में महान क्रांति किस सन में आई।
उत्तर --1960 में
प्रश्न 15 - हर साल की भांति इस साल भी कंप्यूटर दिवस कब मनाया जायेगा ?
उत्तर - 2 दिसंबर को।
प्रश्न 16 - C P U का पूरा नाम नाम क्या है ?
उत्तर - Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)
प्रश्न 17 - गूगल, बैदु, वोल्फ्रॉम अल्फ़ा में से कौन सा सर्च इंजन नहीं है ?
उत्तर - Wolfram Alpha
प्रश्न 18 - 1 किलो बिट (1kb) में कितने बिट के बराबर होता है ?
उत्तर -1024 बिट।
प्रश्न 19 - 1Mb (एक मेगाबाइट में ) में कितने Kb होते हैं ?
उत्तर - 1024 किलोबाइट .
प्रश्न 20 - एक गेगा बाइट (1 Gb) में कितने Mb मेगा बाइट होते हैं ?
उत्तर - 1024 Mb मेगावाट
प्रश्न 21 - कंप्यूटर में बनी I C (Integrated circuit ) चिप किसकी बनी होती है ?
उत्तर -- सिलिकॉन की।
प्रश्न 22 -- इंटरनेट(Internet) की भाषा में H T P P की full form (पूरा नाम) क्या है ?
उत्तर - हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Hypertext Transfer Protocol)
प्रश्न 23 - कंप्यूटर में जब बच्चे कंप्यूटर का प्रयोग करते है तो बच्चों द्वारा किस भाषा का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर -- "लोगो" नामक भाषा का
प्रश्न 24 - CD (Compact Disk) किस तरह की (memory) मेमोरी है ?
उत्तर - ऑप्टिकल मेमोरी (Optical Memory)
प्रश्न 25 - C P U के किस भाग में रजिस्टर होते हैं ?
उत्तर - अंकगणितीय तर्क इकाई (A L U, Arithmetic logic unit)
प्रश्न 26 - कंप्यूटर में A L U का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है ?
उत्तर -- गणना और तुलना के लिए। (For calculation and comparison)
प्रश्न 27 - प्रोसेसर (Processor) के मुख्य तीन भाग कौन कौन -कौन से होते हैं ?
उत्तर - अंकगणितीय तर्क इकाई (A L U), नियंत्रण यूनिट (Control Unit) और रजिस्टर इकाई (Resister
Unit)
प्रश्न 28 - C P U का कंप्यूटर का दिमाग है इसका में क्या फंक्शन है ?
उत्तर - गणनाएं और प्रोसेसिंग करना। ( Performing calculations and processing)
प्रश्न 29 - टेक्स्ट स्कैन करना, मेमोरी सोरे करना, और गणनाएं करना इनमे से कौन सा कंप्यूटर का काम नहीं है ?
उत्तर - Text को स्कैन करना कंप्यूटर का काम नहीं है।
प्रश्न 30 - कंप्यूटर में परिचालन क्या काम करता है ?
उत्तर - अर्थमेटिक का ( यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच पुल का काम करता है।
प्रश्न 31 -- कंप्यूटर का कौन सा भाग कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच नियंत्रण रखता है ?
उत्तर - ऑपरेटिंग सिस्टम।
प्रश्न 32 - इनपुट (Input) का आउटपुट (Output) में स्थानांतरण कंप्यूटर के भाग किस द्वारा किया जाता है ?
उत्तर - C P U सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा।
प्रश्न 33 - कंप्यूटर की सीमा Limited है या Unlimited (असीमित) ?
उत्तर - कंप्यूटर की सीमा सीमित है।
प्रश्न 34 -- कंप्यूटर को किस तरह की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
उत्तर - कृत्रिम ( आर्टिफिशियल)
प्रश्न 35 - मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर से उच्च है ,निम्न है या सीमित है ?
उत्तर -- मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर से सीमित है।
प्रश्न 36 - मानव मन और कंप्यूटर के मन की आपस में तुलना करें तो किस की गति ज्यादा है ?
उत्तर - मानव मन की गति कंप्यूटर से ज्यादा है।
प्रश्न 37 - EDP की full form या फिर पूरा नाम क्या है ?
उत्तर -- इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग (Electronic Data Processing)
प्रश्न 38 - कंप्यूटर की भाषा में "सूचना" किसे कहा जाता है ?
उत्तर - डाटा को एकत्रित करना और सही ढंग से करना।
प्रश्न 40 - कंप्यूटर में जो डाटा स्टोर किया जाता है उसे क्या कहते हैं इनपुट या फिर आउटपुट ?
उत्तर - कंप्यूटर में जो डाटा स्टोर किया जाता है उसे इनपुट (Input) कहा जाता है।
प्रश्न 41- कंप्यूटर में हम जो भी डाटा भरते हैं इसे इनपुट और से जो डाटा बाहर आता है उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर - आउटपुट (Output)
प्रश्न 42 - कंप्यूटर में वह Electronic Device जो डाटा को सुचना में बदलती है उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर - उस प्रोसेसर (Processor) कहा जाता है।
प्रश्न 43 - कंप्यूटर इतिहास में सबसे पहले गणना यंत्र का नाम क्या था ?
उत्तर - अबेकस (Abacus)
प्रश्न 44 - पूरी दुनिया में खेलों के लिए जो कंप्यूटर इस्तेमाल किया जाता है उसका नाम बताओ ?
खेल के लिए किस तरह का कंप्यूटर इस्तेमाल किया जाता है ?
उत्तर -- पोकेमोन ( Pack man)
प्रश्न 45 - कंप्यूटर इतिहास में सबसे पहले यांत्रिक कैलकुलेटर (mechanical calculator) का निर्माण किसने किया ?
उत्तर - लोज पास्कल ने।
प्रश्न 46 - किस द्वारा कंप्यूटर के Basic Structure का निर्माण किया गया था ?
उत्तर - चार्ल्स बैबेज द्वारा जो कंप्यूटर का आविष्कार भी है।
प्रश्न 47- आम तौर से किस तरह का कंप्यूटर प्रयोग में लाया जाता है ?
उत्तर - डिजिटल कंप्यूटर ( Digital Computer)
प्रश्न 48 - किसी एक सुपर कंप्यूटर का नाम बताओ जो बहुत famous है ?
उत्तर -- CRAY जिसका आविष्कार 1972 में हुआ था।
प्रश्न 49. कंप्यूटर इतिहास में सबसे पहले सुपर कंप्यूटर और अच्छे का आविष्कार कब किया गया था ?
उत्तर -1976 में ।
प्रश्न 50. भारत ने भी एक सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया था उसका नाम क्या है ?
भारत में सबसे पहले कंप्यूटर बना उसका नाम क्या था ?
उत्तर - सिद्धार्थ कंप्यूटर।
Top 100 Computer GK Question Answer Part 50 - 100
प्रश्न 51 - "मइक्रोप्रोसेसर" किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
उत्तर -- चौथी पीढ़ी का।
प्रश्न 52 - भारत में निर्मित "परम" कंप्यूटर किस किस्म का कंप्यूटर है ?
उत्तर - सुपर कंप्यूटर (Super Computer)
प्रश्न 53 - वह कौन सा देश है जिसने गणना संयंत्र Abacus का निर्माण किया था ?
उत्तर -चीन ने Abacus का निर्माण किया था।
प्रश्न 54 - पंच कार्ड का प्रयोग सबसे पहले कंप्यूटर में किसने किया था /
उत्तर -इसका प्रयोग सबसे पहले जोसेफ मेरी ने किया था। यह एक कठोर पन्नों से बना हुआ कार्ड होता है जिसमे हम डिजिटल डाटा को रखते हैं।
प्रश्न 55 - मेग्नेटिक डिस्क की सतह पर किस पदार्थ की परत चढ़ी होती है ?
उत्तर - आयरन ऑक्साइड की।
प्रश्न 56 - किस सिद्धांत पर डिजिटल कंप्यूटर काम करता है ?
उत्तर - गणना पर डिजिटल कंप्यूटर काम करता है।
प्रश्न 57. भारत में विकसित परम कंप्यूटर का विकास भारत में किस संस्था द्वारा किया गया ?
उत्तर -- उन्नत कम्प्यूटिंग के विकास के लिए केंद्र (Center for Development of Advanced Computing) C - DAC द्वारा
प्रश्न 58 - रजिस्टर, सीडी, रैम, रोम कैश मेमोरी में से सबसे तेज क्या है ?
उत्तर --- रजिस्टर
प्रश्न 59. E N I A C (Electronic Numerical Integrator and Computer) पहला electronic कंप्यूटर था इसको बनाने का श्रेय किसको जाता है ?
उत्तर ---- परस्पर एलर्ट और जॉन मसले ने इसे बनाया था।
प्रश्न 60 -- E.N.I.A.C का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर - Electronic Numerical Integrator And Computer (इलेक्ट्रॉनिक संख्यात्मक संपूर्न और कंप्यूटर)
प्रश्न 61 --- कैरेक्टर प्रिंटर , डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर, लेजर प्रिंटर और इंकजेट प्रिंटर में सबसे तेज प्रिंटर कौन सा है ?
उत्तर --- Laser Printer (लेजर प्रिंटर)
प्रश्न 62. -- वह कौन सा यंत्र है जिससे कंप्यूटर में गेम खेलना आसान होता है ?
उत्तर --- Joystick से।
प्रश्न 63 -- OCR की full form या फिर फिर पूरा नाम क्या है ?
उत्तर --- Optical character Recognition (ऑप्टिकल कैरेक्टर पहचान)
प्रश्न 64. -- पहला माउस किस वैज्ञानिक द्वारा बनाया गया था ?
उत्तर --- डगलस एंजेलबर्ट द्वारा।
प्रश्न 65 -- पर्सनल कंप्यूटर अर्थात पी सी में कहां पर अस्थाई रूप से डाटा स्टोर होता है और कुछ समय के बाद यह डाटा डिलीट हो जाता है ?
उत्तर - RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) में ।
प्रश्न 66 -- एक्सटर्नल और इंटरनल मेमोरी में मुख्य मेमोरी कौन सी होती है ?
उत्तर -- एक्सटर्नल मेमोरी (External Memory) मुख्य मेमोरी होती है।
प्रश्न 67 -- फ्लॉपी डिस्क की गणना किस तरह की मेमोरी में की जाती है ?
उत्तर --- एक्सटर्नल मेमोरी में (External Memory)
प्रश्न 68 -- Cache memory का प्रयोग किस तरह के सेल फोनों में किया जाता है ?
उत्तर -- आम सेल फोनों में किया जाता है।
प्रश्न 69 - RAM, ROM, Register में कौन सी ऐसी मेमोरी है जो एकदम बिजली बंद होने के बाद ख़तम हो जाती है ?
उत्तर -- RAM की।
प्रश्न 70 - Compact Disk (CD ) का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर -- ऑप्टिकल डिस्क (Optical Disk)
प्रश्न 71 - आम तौर से जो कंप्यूटर में जो डिस्क उपयोग में लाई जाती है उसका नाम क्या है ?
उत्तर -- मैग्नेटिक डिस्क (Magnetic Disk)
प्रश्न 72 - किस तरीके से डिस्को और tracks को सेक्टरों में विभाजित किया जाता है ?
उत्तर -- फॉर्मेटिंग से।
प्रश्न 73 - डी. वी.डी की full फॉर्म या पूरा नाम क्या है ?
उत्तर --- डिजिटल वीडियो डिस्क (Digital Video Disk)
प्रश्न 74 - कंप्यूटर का मुख्य पटल किसे माना जाता है ?
उतर-- Motherboard को।
प्रश्न 75 - P C की full form या पूरा नाम क्या है ?
उत्तर -- निजी कंप्यूटर ( Personal Computer)
प्रश्न 76 - आई. बी ऍम का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर -- International Business machine
प्रश्न 77 - एक्सपैंशन कार्ड कंप्यूटर के किस भाग इन्सर्ट किए जाते हैं ?
उत्तर -- स्लॉट में ।
प्रश्न 78 - कंप्यूटर की जो स्पीड होती है उसी की गणना किसमें की जाती है ?
उत्तर - बिट में।
प्रश्न 79 - कंप्यूटर में जो बेसिक भाषा होती है उसका विकास कब और किसने किया था ?
उत्तर - जान जी केमी ने 1957 में किया था।
प्रश्न 80. भारत में पहला कंप्यूटर कहां पर और किस संस्था द्वारा स्थापित किया गया ?
उत्तर - सांख्यिकी संस्थान ,कोलकाता ने पहला कंप्यूटर स्थापित किया था।
Read also :- बच्चों और बड़ों पर इंटरनेट का दुष्प्रभाव
प्रश्न 81- WWW (World Wide Web) डब्लू डब्लू डब्लू का आविष्कार किसने किया ?
उत्तर -- इंग्लैंड के वैज्ञानिक टिम बेर्नर ली ने इसका आविष्कार किया था।
प्रश्न 82 -- एनलाइटिस इंजन का निर्माण किसने किया ?
उत्तर - चार्ल्स बैबेज ने इसका आविष्कार किया था ?
प्रश्न 83 -- क्रोम, सफारी, फायरफॉक्स, और गूगल प्लस में कौन सा एक्स्प्लोरर नहीं है ?
उत्तर - गूगल प्लस।
प्रश्न 84 -- FTP की full form या पूरा नाम क्या है ?
उत्तर - फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल ( File Transfer Protocol)
प्रश्न 85 - E C S का बैंकिंग लेन देन होता है इसका क्या अर्थ है ?
उत्तर -- यह एक इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस है इससे एक के कहते से दूसरे के कहते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं यह एक इलेक्ट्रॉनिक विधि है।
प्रश्न 86 - MS Word में जब दूसरे दस्तावेज में जाना हो मे तो किस key का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर ---- Enter का key का।
प्रश्न 87 -- E -mail के पते के दो मुख्य भाग कौन से हैं ?
उत्तर - User का नाम और domain का नाम।
प्रश्न 88 - कंप्यूटर पहले से स्टार्ट हो और उसे फिर से रीस्टार्ट करते हैं उसे कंप्यूटर की भाषा में क्या कहा जाता है ?
उत्तर ----इसे वार्म बूटिंग कहते हैं।
प्रश्न 89 -- एक निब्बल में बिट्स की गणना कितनी होती हैं ?
उत्तर --- 4 (चार )
प्रश्न 90 -- कंप्यूटर के उस भाग का नाम बताइए जिसे हम न तो छू सकते हैं और न देख सकते है ?
कंप्यूटर में कौन सा ऐसा भाग है जिसे कोई छू नहीं सकता है ?
उत्तर -- सॉफ्टवेयर को हम छू नहीं सकते हैं।
प्रश्न 91 - किन दो शब्दों से ब्लॉग शब्द बना है ?
उत्तर - वेब + लॉग से।
प्रश्न 92 - Mb ,Gb ,Kb और Tb में से कौन सा माप सबसे बड़ा है ?
उत्तर --Tb (टेगा बाइट)
प्रश्न 93 -- आज हम जो भी कम्प्यूटर इस्तेमाल करते है किस पीढ़ी के कंप्यूटर हैं ?
उत्तर -- चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर।
प्रश्न 94 -- दोनों दिशा में एक ही समय में डाटा भेजने के लिए कौन सी डेटा संचार विधि प्रयुक्त की जाती है?
उत्तर - फुल डुप्लेक्स।
प्रश्न 95 -- मोडम का प्रयोग किस किस्म के नेटवर्क में नहीं किया जाता है ?
उत्तर -- लोकल एरिया नेटवर्क में मोडम का प्रयोग नहीं किया जाता है ?
प्रश्न 96 - कंप्यूटर का मॉनिटर कौन सी डिवाइस होती है ?
उत्तर -- आउटपुट डिवाइस।
प्रश्न 97 - Kb की full form क्या है या पूरा नाम क्या है ?
उत्तर - किलो बाइट।
प्रश्न 98 -- h t m l का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर -- हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
प्रश्न 99 - DOS का विस्तृत रूप क्या है ?
उत्तर -- डायरेक्ट ऑपरेटिंग असिस्टेंट
प्रश्न 100 - कंप्यूटर में आंकड़ों की जो त्रुटियां होती हैं उन्हें किस द्वारा पर्दर्शित किया जाता है ?
उत्तर -- बग द्वारा