HP Bilaspur GK : Top 50 Questions Answers in Hindi | हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सबंधित 50 जरुरी प्रश्न उत्तर

HP Bilaspur District GK:- 


हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिले का अपना इतिहास है और हिमाचल प्रदेश में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में बिलासपुर जिले के बारे में ज़रूर प्रश्न पूछा जाता है इस भाग हम Gk Pustak के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के 50 प्रश्न उत्तर ( Bilaspur District Question Answer) के बारे में अति ज़रूर जानकारी दे रहे हैं और ये प्रश्न उत्तर हिमाचल में होने वाली किसी भी परीक्षा में ज़रूर पूछे गए हैं या पूछे भी जा सकते हैं।

 

Top 50 Bilaspur District GK Question Answer in Hindi 

Bilaspur District GK Question Answer From 1-to-25

प्रश्न 1 -- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की भौगोलिक स्थिति क्या है।
उत्तर - बिलासपुर जिला 31 :35 " उत्तर और 75 :76 " पूर्व में स्थित है।

प्रश्न 2 - हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के साथ हिमाचल प्रदेश के कौन -कौन से जिले लगते हैं ?
उत्तर -चार जिले --- हमीरपुर ,मंडी ,सोलन ,ऊना।

प्रश्न 3 -बिलासपुर जिले के पश्चिम में भारत का कौन से राज्य की सीमा लगती है?
उत्तर -- भारत के पंजाब राज्य की।

प्रश्न 4 -- बिलासपुर के दक्षिण में कौन सा जिला है?
उत्तर --- सोलन

प्रश्न 5 -बिलासपुर के पूर्व में कौन से जिले हैं ?
उत्तर -- मंडी और सोलन।

प्रश्न 6 --बिलासपुर के उत्तर में कौन से जिले हैं ?
उत्तर --- मंडी और हमीरपुर।

प्रश्न 7 -बिलासपुर के उत्तर पश्चिम में कौन सा जिला पड़ता है ?
उत्तर -- हिमाचल का उनi जिला।

प्रश्न 8 - बिलासपुर को जिले के रूप में मान्यता कब मिली और वह हिमाचल प्रदेश का कितना जिला बना ?
उत्तर - 1 जुलाई 1954 में बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का पांचवा जिला बना।

प्रश्न 9 - बिलासपुर की कौन सी नदी बिलासपुर को दो भागों में बांटते है ?
उतर--- सतलुज नदी।

प्रश्न 10-- हिमाचल के बिलासपुर जिले का प्रशासनिक ढांचा किया है ?
उत्तर - -ज़िला बिलासपुर में 4 उप मंडल , 4 तह सील , 4 - उप-तहसील और विकास खंड - 5 हैं उप -मंडल -- बिलासपुर सदर ,घुमारवीं ,झंडूता ,श्री नैना देवी जी
तहसील -- बिलासपुर सदर ,झंडूता ,घुमारवीं ,संरि नैना देवी।
उप - तह सील -- भराड़ी ,नम्होल ,कलोल।
विकास खंड -- अंब ,धुंधला ,गगरेट ,ऊना ,हरोल

प्रश्न 11 - 2011 की जनगणना के अनुसार बिलासपुर जिले का जनसंख्या घनत्व कितना है ?
उत्तर --- 327 व्यक्ति।

प्रश्न 12 ---2011 की जनगणना के अनुसार बिलासपुर जिले का लिंगानुपात कितना है ?
उत्तर -- 981 / 1000

प्रश्न 13 -- बिलासपुर जिले का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर -- 1167 वर्ग किलोमीटर

प्रश्न 14 - बिलासपुर जिले का मुख्यालय कहाँ पर है ?
उत्तर --- बिलासपुर में ।

प्रश्न 15 -- बिलासपुर जिले में कुल कितनी पंचायतें हैं ?
उत्तर -- 151

प्रश्न 16 - बिलासपुर जिले के कुल कितने विकास खंड हैं ?
उत्तर -- 3

प्रश्न 17 -- बिलासपुर बिलासपुर जिले के कुल कितने विधानसभा क्षेत्र हैं ?
उत्तर -- 4

प्रश्न 18 - बिलासपुर के कोट केहलूर किला और फेहपुर किला किस पहाड़ी श्रृंखला पर हैं ?
उत्तर -- नैना देवी हाड़ी पर।

प्रश्न 19 - बिलासपुर में स्यूण किला और नोरंगढ़ किला किस धार में स्थित हैं ?
उत्तर -- तियूंन धार पर।

प्रश्न 20 -- बिलासपुर में हिमाचल की सबसे बड़ी गोविंद सागर झील का कुल क्षेत्र फल कितना है ?
उत्तर --168 वर्ग किलोमीटर

प्रश्न 21 -- सतलुज नदी हिमाचल के बिलासपुर जिले को किस जगह पर छोड़ कर पंजाब में प्रवेश करती है ?
उत्तर -- नैला गांव में।

प्रश्न 22 - बिलासपुर की सबसे बड़ी खड्ड (सहायक नदी का नाम क्या है ?
उत्तर -- सीर खड्ड।

प्रश्न 23 -- बिलासपुर में कौन से तीन गर्म पानी के चश्मे हैं ?
उत्तर -- लुंड ,ददरिया ,बस्सी।

प्रश्न 24 - बिलासपुर में भाखड़ा बांध किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर - सतलुज नदी पर।

प्रश्न 25 -- भाखड़ा बांध का नीवं पत्थर किसने और कब रखा ?
उत्तर - जवाहरलाल नेहरू ने 1955 ई में।

Bilaspur District GK Question Answer From 26-to- 50

प्रश्न 26 - भाखड़ा परियोजना की उत्पादन क्षमता कितनी है ?
उत्तर --1325 मेगावाट

प्रश्न 27 - भाखड़ा बांध कब बनकर त्यार हो गया ?
उत्तर -- 1963 में ।

प्रश्न 28 -- बिलासपुर जिले के कौन से प्रसिद्ध मंदिर हैं ?
उत्तर -- नैना देवी मंदिर, देव भाटी मंदिर,गोपाल जी मंदिर ,मुरली मनोहर मंदिर और नाहर मंदिर।

प्रश्न 29 -- बिलासपुर के नैना देवी जी मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
उत्तर -- वीर चंद ने।

प्रश्न 30 -- बिलासपुर के गोपाल जी मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
उत्तर -- राजा आनंद ने।

प्रश्न 31 -- बिलासपुर जिले का नैना देवी मंदिर किस शैली से बना है ?
उत्तर -- गुम्बद शैली से।

प्रश्न 32 -- बिलासपुर में कौन -कौन से प्रसिद्ध मंदिर हैं ?
उत्तर -- बाबा बूढ़ा जी साहिब और गुरु लाहौर साहिब गुरुद्वारा साहिब।

प्रश्न 33 -- बिलासपुर के दो महत्वपूर्ण मेले कौन से हैं ?
उत्तर -- नलवाड़ी मेला और मारकंडा मेला।

प्रश्न 34 -- नलवाड़ी मेला किस ने और कब शुरू करवाया ?
उत्तर -- W Golds-ten ने 1889 में ।

प्रश्न 35 - जब नलवाड़ी मेला शुरू हुआ उस वक्त बिलासपुर का राजा कौन था ?
उत्तर - राजा अमर चंद।

प्रश्न 36 --बिलासपुर का नलवाड़ी मेला किस मास में होता है और किस मैदान में होता है ?
उत्तर -- बिलासपुर का नलवाड़ी मेला लुहणू मैदान में होता है और ये हर वर्ष मार्च महीने में लगता है।

प्रश्न 37 -- बिलासपुर के लोक गीत कौन कौन से हैं /
उत्तर -- मोहना ,गंभरी ,लालो झुंझुनहटी।

प्रश्न 38 -- हिमाचल में हर्बल गार्डन कहां पर स्थित है ?
उत्तर -- बिलासपुर जिले के थलेरा में ।

प्रश्न 39 -- एशिया का सबसे बड़ा मत्स्य प्रजनन केंद्र कहाँ पर है ?
उत्तर - बिलासपुर जिले के द्योली नामक स्थान पर।

प्रश्न 40 - बिलासपुर में किस जगह पर ACC सीमेंट प्लांट है ?
उत्तर -- बरमाणा में ।

प्रश्न 41 -बरमाणा सीमेंट प्लांट की उत्पादन क्षमता कितनी है ?
उत्तर - 1700 टन।

प्रश्न 42 - बरमाणा सीमेंट प्लांट कब लगाया गया था ?
उत्तर --1984 में ।

प्रश्न 43 -- कोल बांध बिलासपुर में किस नदी पर बना है ?
उत्तर -- सतलुज नदी पर।

प्रश्न 44 -- कोल विद्युत परियोजना की capacity कितनी है ?
उत्तर -- 800 मेगावाट

प्रश्न 45 - कोल बांध परियोजना का निर्माण किस द्वारा किया गया था ?
उत्तर -- N T P C (National Thermal Power corporation ) द्वारा।

46 -- बिलासपुर के किस स्थान पर सौर ऊर्जा परियोजना है ?
उत्तर -- बेरा डोल में।

प्रश्न 47 -- बिलासपुर की सबसे ऊंची चोटी का नाम क्या है ?
उत्तर -- बहादुरपुर 1980 मीटर।

प्रश्न 48 -- बिलासपुर का कितने प्रतिशत वन क्षेत्रफल है ?
उत्तर -- 428 वर्ग किलोमीटर

प्रश्न 49 --बिलासपुर में प्राकृतिक गैस का भंडार कहाँ पर पाया जाता है ?
उत्तर -- स्वारघाट में।

प्रश्न 50 -- हिमाचल प्रदेश का सबसे कम ऊंचाई पर जिला मुख्यालय कहाँ पर है।
उत्तर -- बिलासपुर जिले का जिला मुख्यालय।

Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने