HP Una District GK : 30 Important Question Answer (MCQs) in Hindi | ऊना जिले से सबंधित 30 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का निर्माण 1972 में हुआ था। हिमाचल वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में ऊना जिले से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। इस आर्टिकल में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के 30 जरुरी बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो हिमाचल में होने वाली परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
 
                                                     


हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का विवरण प्रश्न उतर के साथ- (District Una GK Question Answers) in Hindi


हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला पहले एक स्वतंत्र रियासत नहीं थी। ये एक काँगड़ा जिले का हिस्सा था। 1966 में हिमाचल प्रदेश के विलय से पहले ये एक काँगड़ा जिले की ही तह-सील थी। एक सितम्बर 1972 में हिमाचल अलग राज्य बना। 1 सितम्बर 1972 में हिमाचल सरकार दुआरा ऊन काँगड़ा और हमीरपुर को पुनर्गठित किया गया। इससे ऊना जिले का निर्माण हुआ।


प्रश्न 1 -- ऊना जिले उत्तर में स्थित जिला राज्य या देश कौन सा है ?

a) हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला
b) हिमाचल प्रदेश का काँगड़ा जिला
c) हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला
d) हिमाचल प्रदेश का चम्बा जिला

सही उत्तर -- b) हिमाचल प्रदेश का काँगड़ा जिला

 प्रश्न 2  : ऊना जिले पश्चिम में स्थित जिला राज्य या देश कौन सा है ?


a) भारत का पंजाब राज्य
b) हिमाचल का काँगड़ा जिला
c) हिमाचल का चम्बा जिला
d) भारत का हरियाणा राज्य

सही उत्तर -- a) भारत का पंजाब राज्य

प्रश्न 3 -- ऊना जिले पूर्व में स्थित जिला राज्य या देश कौन सा है ?

a) हिमाचल का चम्बा जिला
b) हिमाचल का काँगड़ा जिला
c) हिमाचल का हमीरपुर जिला
d) पंजाब राज्य का होशियारपुर जिला।

सही उत्तर -- c) हिमाचल का हमीरपुर जिला

प्रश्न 4 -- ऊना जिले दक्षिण में स्थित जिला राज्य या देश कौन सा है ?

a) हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला
b) हिमाचल प्रदेश का काँगड़ा जिला
c) हिमाचल प्रदेश का सोलन जिला
d) हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला।

सही उत्तर --- d) हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला।

प्रश्न 5 - ऊना जिले का मुख्यालय कहाँ पर है ?

a) हरोली
b) घनारी
c) ऊना
d) अंब

सही उत्तर -- c) ऊना


प्रश्न 6 -- ऊना जिले जिले के रूप में कब अस्तित्व में आया ?

a) 15 अप्रैल 1948 में
b) 1 जुलाई 1972 में
c) 5 जुलाई 1972 में
d) 6 जुलाई 1972 में

सही उत्तर -- b) 1 जुलाई 1972 में

प्रश्न 7 -- ऊना जिले मैं कौन -कौन सी भाषाएं बोली जाती हैं ?

a) पहाड़ी ,पंजाबी ,हिंदी , उन्नवी।
b) उर्दू,, हिंदी, पहाड़ी और उन्नवी।
c) लाहोरी, हिंदी, पहाड़ी और उन्नवी
d) हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी और सिरमौरी

सही उत्तर -- a) पहाड़ी ,पंजाबी ,हिंदी , उन्नवी।

प्रश्न 8 - 2011 जनगणना के अनुसार ऊना जिले की जनसंख्या कितनी है ?

a) 5, 21,173
b) 5, 21, 590
c) 5, 21, 900
d) 5, 21,800

सही उत्तर -- a) 5, 21,173

प्रश्न 9 -- ऊना जिले का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर है ?

a) 1740 वर्ग किलोमीटर
b) 1640 वर्ग किलोमीटर
c) 1540 वर्ग किलोमीटर
d) 1840 वर्ग किलोमीटर

सही उत्तर -- c) 1540 वर्ग किलोमीटर

प्रश्न 10 -- ऊना जिले की पुरुष जनसंख्या कितनी है ?

a) 2,63, 800
b) 2,63, 900
c) 2,63, 700
d) 2,63, 692

सही उत्तर -- d) 2,63, 692

प्रश्न 11 -- ऊना जिले की पुरुष जनसंख्या कितनी है ?

a) 2, 57,481
b) 2, 57, 600
c) 2, 57, 890
d) 2, 57, 581

सही उत्तर -- a) 2, 57 ,481

प्रश्न 12 - ऊना जिले का लिंगानुपात कितना है ? 2011  Census)

a) 990 /1000
b) 876 /1000
c) 676 /1000
d) 976 /1000

सही उत्तर -- d) 976 /1000

प्रश्न 13 - ऊना जिले की साक्षरता दर 87. 23 % है पुरुषों और स्त्रियों की साक्षरता दर कितनी है?

a) 92 .75 पुरुष और 81. 67 स्त्री
b) 92 .75 पुरुष और 81. 80 स्त्री
c) 92 .75 पुरुष और 71. 67 स्त्री
d) 93 .75 पुरुष और 81. 67 स्त्री

सही उत्तर -- a) 92 .75 पुरुष और 81. 67 स्त्री

प्रश्न 14 -- ऊना जिले की तहसीलों की संख्या कितनी है ?

a) छे
b) सात
c) पांच
d) आठ

सही उत्तर -- d) आठ (अंब, ऊना,धनारी ,बंगाणा ,हरोली) (पूरी Detail के लिए यहां क्लिक करें HP District तहसील और मंडल )

प्रश्न 15 -- ऊना जिले में उप -तहसीलों की संख्या कितनी है ?

a) चार
b) पांच
c) तीन
d) साथ
 
सही उत्तर -- b) पांच ( दुल्हेर ,ईसपुर, भरवाई ,जोल ,बीहडूकलां)

👉👉 ऊना जिले के मेले और त्योहारों का सामान्य ज्ञान

प्रश्न 16 -- ऊना जिले के उपमंडल कितने हैं ?

a) चार
b) पांच
c) तीन
d) साथ

सही उत्तर -- चार (अंब ,धुंधला ,गगरेट, हरोली, ऊना )

प्रश्न 17 -- ऊना जिले में कितने विकासखंड पाए जाते हैं ?

a) पांच
b) चार
c) तीन
d) दो

सही उत्तर -- b) चार (अंब ,धुंधला ,गगरेट, हरोली, ऊना )

प्रश्न 18 -- ऊना जिले में कुल कितनी ग्राम पंचायतें हैं ?

a) 234
b) 236
c) 237
d) 240

सही उत्तर -- a) 234

प्रश्न 19 -- ऊना जिले में कौन सी नदी बहती है ?

a) रावी नदी
b) स्यूल नदी
c) स्वान नदी
d) बेरी नदी

सही उत्तर -- c) स्वान नदी

प्रश्न 20 -- ऊना जिले में बाबा बड़भाग सिंह मेला कब मनाया जाता है ?

a) जून महीने में
b) जुलाई महीने में
c) मार्च महीने में
d) जनवरी महीने में

सही उत्तर -- a) जून महीने में

प्रश्न 21 -- उन जिले का पीपलू का मेला किस महीने मनाया जाता है ?

a) जून जुलाई में।
b) मई जून में
c) अगस्त सितम्बर में
d) फरवरी मार्च में

सही उतर -- b) मई जून में

प्रश्न 22 -- मुगलों के बाद जसवां राज्य का शासक कौन था ?

a) बिरसेन
b) भीमचंद
c) संसार चंद
d) बलबीर

सही उत्तर -- c) संसार चंद

प्रश्न 23 -- ऊना जिले की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?

a) बारालाचा चोटी
b) साच चोटी
c) चिंतपूर्णी चोटी
d) बाबा बड़भाग चोटी

सही उत्तर -- c) चिंतपूर्णी चोटी

प्रश्न 24 -- राजा संसार चंद के बाद ऊना जिले का राज किसके हाथ में गया ?

a) सिखों के हाथ में
b) मुगलों के हाथ में
c) राणाओं के हाथ में
d) भीमसेन के हाथ में

सही उत्तर -- a) सिखों के हाथ में

प्रश्न 25 -- ऊना जिले में कौन सा प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है ?

a) अम्ब
b) धुंधला
c) मेहतपुर
d) गगरेट

सही उत्तर -- c) मेहतपुर

प्रश्न 26 -- ऊना जिले की जसवां रियासत की स्थापना किसने की ?

a) राजा पुरवाचंद ने
b) संसार चंद ने
c) हमीर चंद में
d) हाकम चंद ने

सही उत्तर -- a) राजा पुरवाचंद ने

प्रश्न 27 -- हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की जसवां रियासत की स्थापना कब की गई थी 

a) 1171 ईसवी में
b) 1170 ईसवी में
c) 1172 ईसवी में
d) 1173 ईसवी में

सही उत्तर -- b) 1170 ईसवी में

प्रश्न 28 -- ऊना जिले के कुटलेहर रियासत पर घमंड चंद ने कब कब्जा किया ?

a) 1759 ईसवी में
b) 1760 ईसवी में
c) 17 61 ईसवी में
d) 1758 ईसवी में

सही उत्तर -- d) 1758 ईसवी में

प्रश्न 29 -- ऊना जिले की कुतलेहर रियासत पर संसार चंद ने कब कब्ज़ा किया ?

a) 1786 ईसवी में
b) 1787 ईसवी में
c) 1788 ईसवी में
d) 1789 ईसवी में

सही उत्तर -- a) 1786 ईसवी में

प्रश्न 30 -- ऊना जिले पर सिखों ने कब कब्जा किया ?

a) 1809 में
b) 1808 में
c) 1806 में
d) 1815 में

सही उत्तर-- a) 1809 में


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने