MCQs about Fairs and Festivals of Himachal Pradesh in Hindi | हिमाचल प्रदेश के मेले और त्यौहार से सबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

हिमाचल प्रदेश में होने वाले मेले और त्यौहार आते रहते हैं हिमाचल प्रदेश में होने वाली परीक्षाओं में हिमाचल प्रदेश के मेले और त्यौहार सबंधी प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं इस आर्टिकल में हिमाचल प्रदेश के मेले और त्यौहार से सबंधित कुछ 20 बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो हिमाचल प्रदेश में होने वाली विभिन परीक्षाओं के लिहाज से बहुत जरुरी हैं। 


MCQs about Fairs and Festivals of Himachal Pradesh in Hindi 


प्रश्न 1 -- हिमाचल प्रदेश के किस जिले में लदारचा मेला (Ladrcha Fair ) मेला होता है ?

a } चम्बा जजिले में में
b } बिलासपुर जिले में
c } काँगड़ा जिले में
d } लाहौल स्पीति मे
सही उत्तर -- d } लाहौल स्पीति में

व्याख्या -- लदारचा मेला (Ladrcha Fair ) मेला भारत के हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति जले में लगता है और यह लाहौल स्पीति का एक राज्य स्तरीय मेला है और यह लगातार तीन दिन चलता है और हर साल जिले अगस्त महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 2 -- हिमाचल प्रदेश में किस जिले में लोसर उत्स्व ( Losar Ustsav) मनाया जाता है ? किन्नौर जिले में जनवरी के Last Week

a } किन्नौर जिले में
b } लाहौल स्पीति जिले में
c } हमीरपुर जिले में
d } ऊना जुले में
सही उत्तर -- a } किन्नौर जिले में

व्याख्या -- लोसर उत्स्व ( Losar Ustsav) हिमाचल प्रदेश के लोसर उत्स्व ( Losar Ustsav) जिले में मनाया जाता है और जुलाई अगस्त महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 3 -- चम्बा में सुही मेला मनाया जाता है वह किसकी याद में मनाया जाता है ?


a } चम्पावती के नाम पर
b } शारदा देवी के नाम पर
c } रानी सुनैना देवी के नाम पर
d } रानी लक्ष्मी देवी के नाम पर

सही उत्तर -- c } सुरानी नैना देवी के नाम पर

सुही मेला
व्याख्या -- सुही मेला हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में मनाया जाता है। रानी सुनैना देवी की याद में मनाया जाता है। रानी सूही राजा साहिल वर्मन की पत्नी थी। यह मेला है हर साल मई महीने में मनाया जाता है इस मेले में औरतें और बच्चे आ सकते हैं पुरुषों का इस मेले में आना वर्जित है।

प्रश्न 4 -- लाहौल स्पीति में गोची मेला / गोचर मेला (Go chi Utsav ) किस महीने मनाया जाता है ?

a } जनवरी महीने में
b } फरवरी महीने में
c } मार्च महीने में
d } अक्टूबर महीने में

सही उत्तर -- b } फरवरी महीने में

व्याख्या -- गोची मेला / गोचर मेला (Go chi Utsav ) फरवरी महीने में मनाया जाता है यह हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में जिले में मनाया जाता है।

प्रश्न 5 -- फुलेच उत्सव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?

a } किनौर जिले में
b } लाहौल स्पीति जिले में
c } चम्बा जिले में
d } बिलासपुर जिले में

सही उत्तर उत्तर -- a } किनौर जिले में

व्याख्या - यह उत्सव हिमाचल प्रदेश के किनौर जिले में जिले में मनाया जाता है यह हर साल सितम्बर महीने में मनाया जाता है। यह मेला फूलों को समर्पित है।

प्रश्न 6 -- हिमाचल प्रदेश का नलवाड़ मेला / या नलवाड़ी मेला जो पशुओं के व्यापार के लिए जाना जाता है किस जिले में लगता है।

a } किनौर जिले में
b } लाहौल स्पीति जिले में
c } सिरमौर जिले
d } बिलासपुर जिले में

सही उत्तर -- d } बिलासपुर जिले में
व्याख्या -- नलवाड़ मेला / या नलवाड़ी मेला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में जिले में लगता है और यह पशुओं के व्यापार के लिए जाना जाता है यह हर साल मार्च महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 7 -- हिमाचल प्रदेश में सुजानपुर टिहरा का होली का मेला एक राज्य स्तरीय मेला है की शुरुआत किस दुआरा की गई थी।

a } राजा घमंड चंद दुआरा
b } राजा संसार चंद द्वारा
c } राजा हसन चंद द्वारा
d } राजा वीर सेन द्वारा

सही उत्तर -- b } राजा संसार चंद द्वारा

व्याख्या -- सुजानपुर टिहरा का होली का मेला राजा संसार चंद ने शुरू किया था। एह हर साल मार्च महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 8 -- चम्बा जिले का कौन सा मेला अंतराष्ट्रीय स्तर का मेला है ?

a } सुही मेला
b } भरमौर यात्रा
c } नलवाड़ मेला
d } मिंजर मेला की शुरुआत किसने की थी

सही उत्तर -- d } मिंजर मेला

व्याख्या -- एक पुराणी मान्यता के अनुसार चम्बा के राजा साहिल वर्मन ने काँगड़ा के राजा को जब पराजित किया था तो चम्बा के लोगो ने साहिल वर्मन का नलोहरा पुल पर स्वागत किया था। ये स्वागत मक्की के ऊपर लगे फूलों द्वारा किया गया था तब से मिंजर मेला मनाया जाता है यह हर साल अगस्त महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 9 -- हिमाचल प्रदेश का कौन सा मेला है जो कुम्भ मेले की भांति 12 साल बाद लगता है ?

a } सुही मेला
b } शांद मेला
c } नलवाड़ मेला
d } मिंजर मेला

सही उत्तर -- b } शांद मेला

व्याख्या -- हिमाचल प्रदेश का शांद मेला उत्तर प्रदेश के कुम्भ मेले की भांति हर 12 साल बाद मनाया जाता है।


प्रश्न 10 -- हिमाचल प्रदेश का शिवरात्रि मेला एक अंतराष्ट्रीय स्तर का मेला है की शुरुआत किस राजा दुआरा की गयी थी ?

a } सूरजसेन दुआरा
b } अग्रसेन द्वारा
c } बानसेन द्वारा
d } चित्तर सेह दुआरा

सही उत्तर --- a } सूरजसेन दुआरा

व्याख्या -- ऐसी मान्यता है की मंडी रियासत के राजा सूरज सेन के 18 पुत्र थे और उन 18 पुत्रों की मौत हो गई थी इससे विराग होकर उन्होंने अपना राज पाठ छोड़ दिया था और अपना राजपाठ भगवान श्रीकृष्ण के रूप यानी राज माधव राय के नाम कर दिया और अपने आप एक स्वयं सेवक बन गए उसी दिन सी इस मेले शुरुआत हुई है ये 17 शताब्दी की बात है।

प्रश्न 11 -- हिमाचल प्रदेश का नवाला मेला किस हिन्दू देवी देवता को समर्पित है ?

a } भगवान विष्णु को
b } भगवान् शिव को
c } भगवान इन्दर को
d } भगवान् ब्रह्मा को

सही उत्तर -- b } भगवान् शिव को

नवाला मेला -- यह मेला भगवान शिव को समर्पित है इस मेले में एक गायन किया जाता है और उस गायन में चार या पांच व्यक्ति होते हैं और एक शिव भक्त उस गायन पर शिव का रूप धारण करते हैं। यह मेला चंबा जिले भरमौर और काँगड़ा जिले में ज्यादा प्रसिद्ध है।

प्रश्न 12 -- हिमाचल प्रदेश का ज्वालामुखी मेला (Jwalamukhi Mela ) किस जिले में मनाया जाता है ?

a } चम्बा जिले में
b } काँगड़ा जिले में
c } हमीरपुर जिले में
d } सोलन जिले

सही उत्तर -- b } काँगड़ा जिले में

व्याख्या -- हिमाचल प्रदेश का ज्वालामुखी मेला (Jwalamukhi Mela ) हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में हर साल नवरात्रों में में मनाया जाता है।

प्रश्न 13 --हिमाचल प्रदेश के किस जिले में त्रिलोकपुर मेला (Trilokpur Mela ) मेला लगता है ?

a } चम्बा जिले में
b } काँगड़ा जिले में
c } सिरमौर जिले में
d } सोलन जिले

सही उत्तर -- c } सिरमौर जिले में

व्याख्या -- हिमाचल प्रदेश में त्रिलोकपुर मेला सिरमौर जिले में हर साल नवरात्रों वाले दिन लगता है।

प्रश्न 14 -- हिमाचल प्रदेश हाल्दा उत्सव किस घाटी में मनाया जाता है ?

a } दून घाटी में
b } कुनिहार घाटी में
c } बल्ह घाटी में
d } चंद्र भागा घाटी में

सही उत्तर -- d } चंद्र भागा घाटी में

व्याख्या -- हाल्दा उत्सव हिमाचल प्रदेश चंद्र भागा घाटी में लगता है यह हर साल फरवरी महीने में लगता है।

प्रश्न 15 -- हिमाचल प्रदेश का शुलुनी मेला किस महीने में लगता है ?

a } जून महीने में
b } अगस्त महीने में
c } मार्च महीने में
d } जुलाई महीने में

सही उत्तर -- a } जून महीने में

शूलनी
व्याख्या -- यह मेला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मनाया जाता है और हर साल धूमधाम से मनाया जाता है ऐसा माना जाता है की एक बार वहां के लोगों ने शूलनी माता की पूजा नहीं की थी जिससे पुरे शहर में महामारी फ़ैल गई थी फिर लोगों ने माँ की पूजा की और बाद में यह मेला बड़ी ही धूमधाम से मन्या जाता है।

प्रश्न 16 -- हिमाचल प्रदेश के किस जिले में गसोता मेला मनाया जाता है ?

a } चम्बा जिले में
b } हमीरपुर जिले में
c } बिलासपुर जिले में
d } काँगड़ा जिले में

सही उत्तर -- हमीरपुर जिले में

व्याख्या -- गसोता मेला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में मनाया जाता है यह हमीरपुर जिले का जिला स्तरीय मेला है ? यह हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है।

प्रश्न 17 -- हिमाचल प्रदेश के किस जिले में पत्थर का मेला ( Fair of Stone) लगता है ?

a } शिमला जिले में
b } लाहौल स्पीति जिले में
c } सोलन जिले में
d } काँगड़ा जिले में

सही उत्तर -- a } शिमला जिले में

व्याख्या -- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पत्थर का मेला ( Fair of Stone) लगता है यह मेला हर साल सितंबर महीने में लगता है यह एक पुरे भारत में अजीब मेला है शिमला के दो धड़े आपस में एक दूसरे पर पत्थर मारते हैं और तब तक मारते हैं जब तक दोनों धड़ों में एक कोई भी व्यक्ति जख्मी नहीं हो जाता।


प्रश्न 18 -- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का किस महीने रेणुका मेला मनाया जाता है ?

a } अगस्त महीने में
b } नवंबर महीने में
c } मार्च महीने में
d } जनवरी महीने में

सही उत्तर -- b } नवंबर महीने में

व्याख्या -- रेणुका मेला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मनाया जाता है। यह सिरमौर जिले का राज्य स्तरीय मेला है। यह भगवान परशुराम को समर्पित है। यह मेला रेणुका झील के किनारे मनाया जाता है।

प्रश्न 19 -- हिमाचल प्रदेश के किस जिलेमे बूढी दीवाली (Budhi Diwali) उत्सव मनाया जाता है ?

a } किन्नौर जिले में
b } चम्बा जिले में
c } हमीरपुर जिले में
d } कुल्लू जिले में

सही उत्तर -- d } कुल्लू जिले में

व्याख्या -- बूढी दीवाली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाई जाती है। ऐसा यह अमावस्या के दिन मनाई जाती है। ये उत्सव सीता माता को समर्पित है इस दिन बुजुर्ग महिलाएं सीता माता की पूजा करते हैं।

प्रश्न 20 -- हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले का बाबा बड़भाग सिंह मेला किस महीने मनाया जाता है ?

a } जून महीने में
b } अगस्त महीने में
c } जुलाई महीने में
d } दिसम्बर महीने में

सही उत्तर -- a } जून महीने में

व्याख्या -- हिमाचल प्रदेश में बाबा बड़भाग सिंह ऊना जिले में मनाया जाता है। यह मेला हर साल जून महीने में मनाया जाता है। यह मेला कहीं न कहीं भूत प्रेतों से जुड़ा हुआ है। इस मेले में सभी धर्म के लोग हिस्सा लेते हैं।
अगर आपको हिमाचल प्रदेश के सभी मेलों और त्योहारों की जानकारी चाहिए तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करो।

 



Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने