Most Important Indian Geography GK Question Answer in Hindi Set-1 For UPSC | भारतीय भूगोल की प्रश्नोत्तरी भाग एक
प्रश्न नं 1-- भारत में गिर अभ्यारण्य किस जानवर के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है ?
A) शेरों के सरंक्षण के लिए
B) राइनो सरंक्षण के लिए
C) हाथी सरंक्षण के लिए
D) साँप सरंक्षण के लिए
सही उत्तर - शेर सरंक्षण के लिए
व्याख्या ( Explanation) -- गिर वन्यजीव अभयारण्य भारत के पश्चमी राज्य गुजरात राज्य में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य है, यह न केवल भारत में बल्कि पूरे एशिया में एक अभयारण्य है, जो शेरों के आवास के लिए जाना जाता है। गिर अभयारण्य 1424 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जबकि इस अभयारण्य में केवल 15 शेर ही बचे हैं।
1949 में इसे वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था, लेकिन छह साल बाद इसका विस्तार किया गया और यह राष्ट्रीय उद्यान बन गया। इसका फल उगाने वाला क्षेत्र बढ़कर 180.6 वर्ग किलोमीटर हो गया।
प्रश्न नं 2 -- भारत में बाघों को बचाने के लिए एक अभियान चलाया गया था उसका नाम है बाघ संरक्षण अभियान ये भारत में कब शुरू हुआ ?
A) 1 अप्रैल 1973
B) 2 अगस्त 1984
C) 9 सितंबर 1956
D) 5 जून 1997
सही उत्तर: 1 अप्रैल 1973
व्याख्या (Explanation)
भारत में बाघ बचाओ अभियान 4, अप्रैल 1973 से शुरू हुआ था। उस वक्त भारत में बाघों की संख्या 50 हो गई थी। सरकारी आकड़ों के अनुसार 2010 में बाघों की कुल सख्या 1710 हो गई थी। अगर अखिल भारतीय रिपोर्ट को देखें तो भारत में 2018 में बाघों की संख्या 2967 थी।
प्रश्न नं 3 - भारत के किस राज्य में "सिमलीपाल अभयारण्य" स्थित है ?
A) पश्चिम बंगाल
B) सिक्किम
B) उड़ीसा
D) असम
सही उत्तर- B ( उड़ीसा जिले में )
"सिमलीपाल अभयारण्य" GK
व्याख्या ( Explanation) -- सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान भारत के उड़ीसा राज्य में स्थित है। यह एक राष्ट्रीय उद्यान है और हथियों के सरंक्षण के लिए जाना जाता है। यह वन्य जीव अभ्यारण्य 2277.07 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इस वक्त इसमें 432 हाथियों की संख्या और 99 बाघों की संख्या है। इस अभयारण्य का चयन 1956 में टाइगर रिजर्व के लिए किया गया था।
प्रश्न नं 4 -- " ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान " भारत के किस राज्य में स्थित है और उसकी क्या विशेषतायें हैं ?
A) केरल
B) गुजरात
C) हिमाचल प्रदेश में
D) मणिपुर
सही उत्तर C) हिमाचल प्रदेश में
" ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान "
व्याख्या (Explanation -- यह पार्क हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में फैला हुआ है। और इस National पार्क का कुल क्षेत्र फल 620 वर्ग किलोमीटर है। इस पार्क की स्थापना वैसे तो 1984 में हुई थी पर इसे 1999 में एक राष्ट्रीय पार्क घोषित किया गया था। इस पार्क में 180 किस्म की पक्षियों की प्रजाति मिलती है। 800 प्रकार के पौधे मिलते हैं।
प्रश्न नं 5 -- भारत का सबसे बड़ा बाघ संरक्षण केंद्र कौन सा है और किस जिले में पाया जाता है ?
A) नागार्जुन सागर बाघ संरक्षण केंद्र
B) पेरियार बाघ संरक्षण केंद्र
C) नामेरी बाघ संरक्षण केंद्र
D) बाल्मीकि बाघ संरक्षण केंद्र
सही उत्तर - A) नागार्जुन सागर बाघ संरक्षण केंद्र
भारत का सबसे बड़ा बाघ संरक्षण केंद्र
व्याख्या ( Explanation) नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ रिज़र्व भारत का एक बहुत बड़ा बाघ आरक्षित क्षेत्र अर्थात् रिज़र्व है जो भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में फैला हुआ है। इस बाघ संरक्षण केंद्र में आंध्र प्रदेश के पांच जिले आते हैं। नालगोंडा ,महबूबनगर ,कुर्नूल ,प्रकाशम और गुंटूर। इसका क्षेत्रफल 3568 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यह कृष्णा नदी पर फैला हुआ है।
प्रश्न नं 06 -- भारत में किस शहर को भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
A) दिल्ली
B) अहमदाबाद
C) पटना
D) गुजरात
सही उत्तर-- C - अहमदाबाद को
व्याख्या (Explanation) -- अहमदाबाद भारत में गुजरात राज्य का एक बहुत बड़ा शहर है भारत वर्ष के जितबे भी बड़े शहर हैं उनमे इस राज्य का सातवां स्थान है। इस शहर की आबादी लगभग 51 लाख के करीब है। 1970 में गुजरात की राजधानी अहमदाबाद ही हुआ करती थी। इस शहर का नाम सुलतान अहमद शाह पर पड़ा था।
प्रश्न नं 07 -- भारत का कोलकाता शहर किस नदी के किनारे स्थित है जो की पस्चमी बंगाल राज्य में पड़ता है ?
A) हुगली नदी के तट पर
B) तीस्ता नदी पर
C) गोदावरी नदी पर
D) जमुना नदी पर
सही उत्तर A ) हुगली नदी के तट पर
व्याख्या ( Explanation) -- यह शहर पश्चमी बंगाल राज्य में स्थित है और हुगली नदी के बाई और स्थित है। इसका पहला नाम कलकत्ता था। यह शहर पश्चिम बंगाल की राजधानी है। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा महानगर तथा पाँचवा सबसे बड़ा बन्दरगाह है।
प्रश्न नं 8 -- भारत में नेपानगर किस राज्य में स्थित है और किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?
A) जूता उद्योग के लिए
B) कपड़ा उद्योग
C) सीमेंट
D) समाचार प्रिंट
सही उत्तर -- D) समाचार प्रिंट
व्याख्या ( Explanation) - नेपा लिमिटेड भारत में अखबारी कागज बनाने वाला भारत सरकार का सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी उपक्रम है। इसे 1947 में शुरू किया गया था। पर 1949 में मध्य सरकार ने इसका प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया था। यह भारत देश का कागज बनाने का का सर्व प्रथम सार्वजानिक कारखाना है जिसे सरकार ने 1959 में अपने अधीन ले लिया था।
प्रश्न नं 09 -- भारत में किस शहर को ग्लासगो के नाम से जाना जाता है ?
A) हावड़ा
B) अहमदाबाद
C) जयपुर
D) वाराणसी
सही उत्तर - A) हावड़ा ग्लासगो
व्याख्या ( Explanation)
हावड़ा ग्लासगो
हावड़ा जिला पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल राज्य का एक जिला है। हावड़ा जिला पश्चिम बंगाल के अत्यधिक शहरी क्षेत्र में से एक है। शहरीकृत क्षेत्र धीरे-धीरे झुग्गी आबादी को बढ़ाते हैं। हावड़ा शहर को भारत का "ग्लासगो" और "शेफ़ील्ड ऑफ़ इंडिया" कहा जाता है। हावड़ा कोलकाता के बाद दूसरा सबसे बड़ा शहर और दूसरा सबसे छोटा जिला है।
प्रश्न नं 10 -- भारत एक गन्ना उत्पादक देश है और भारत में गन्ना उत्पादन में पहला स्थान किस राज्य का है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) पश्चिम बंगाल
D) असमान
सही उत्तर -- A) उत्तर प्रदेश
व्याख्या (Explanation)
भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश है। ब्राजील के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है। उत्तर प्रदेश भारत के 39% गन्ने का उत्पादन करता है, उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014-15 में 1,38,481 टन गन्ना उत्पादित किया गया।
प्रश्न नं 11 -- मार्जरीन किससे तैयार किया जाता है ?
A) अलसी
B) नारियल
C) सरसों
D) धान
सही उत्तर -- B) नारियल से
व्याख्या ( Explanation)
मार्जरीन तैयार करने का बुनियादी तरीक़ा लगभग पुराण ही है। यह मेगे-माउरिस ज़माने के समान ही है। वनस्पति तेलों की मलाई निकाल कर इसका मिश्रण निकला जाता है। यह ज्यादातर नारियल के तेलों से निकला जाता है।
प्रश्न नं 12 -- जलोढ़ मिट्टी वाली भूमि में कौन कौन सी खेती बेहतर होती है ?
A) जूट
B) कॉफी
C) धान,गेहूं
D) बाजरा
सही उत्तर C) धान,गेहूं
व्याख्या ( Explanation)
भारत देश देश में करीब 43.4 प्रतिशत भूभाग यानी 15 लाख वर्ग किलोमीटर में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है। धान, गेहूं, दलहनी, तिलहनी, गन्ना की खेती के लिए जलोढ़ मिट्टी उपयुक्त है। वहीं दूसरी महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में काली मिट्टी पाई जाती है। इसमें कपास के साथ ही धान व गेहूं की बेहतर पैदावार होती है।
प्रश्न नं 13 -- मूंगफली उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
A) तीसरा
B) दूसरा
C) पहला
d ) चौथा
सही उत्तर --- B) दूसरा
व्याख्या ( Explanation) -- अगर पुरे विश्व की बात करें तो भारत और चीन दोनों मिलकर विश्व में 50 प्रतिशत मुगफली का उत्पादन करते हैं चीन प्रति वर्ष 16,685,915 टन उत्पादन मात्रा के साथ पहले नंबर पर और भारत 6,857,000 टन वार्षिक उत्पादन के साथ दूसरे स्थान पर आता है।
प्रश्न नं 14 -- बाजरे की खेती के लिए उपयुक्त वर्षा की मात्रा कितनी होनी चाहिए है ?
(A) 200 - 250 से मी
(B) 50 सेमी से कम
(c ) 150 - 200 से मी
(D) 100 - 165 से मी
सही उत्तर -- (B) 50 सेमी से कम
व्याख्या (Explanation)
बाजरा भारत में एक ऐसी फसल है जो की फसल तेजी से बढने वाली गर्म जलवायु की फसल है ये फसल 40-75 सेमी वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रो के लिए उपयुक्त होती है। इस फसल को सूखा सहन करने की अदभुत शक्ति होती है इसलिए इसे ज्यादा वर्षा की जरूरत नहीं होती है।
प्रश्न नं 15 -- भारत में भोरघाट जलप्रपात किस नदी पर स्थित है या किस नदी में देखा जाता है ?
A) ताप नदी पर
B) रावी नदी पर
C) यमुना नदी पर
D) नर्मदा नदी पर
सही उत्तर-- D) नर्मदा नदी पर
व्याख्या ( Explanation)
भोरघाट प्रायद्वीपीय भारत में स्थित पश्चिमी घाट श्रृंखला के सह्याद्री पर्वत में एक प्रमुख दर्रा है। और यहाँ एक जल स्रोत भी है। महाराष्ट्र राज्य में कर्जत और खंडाला के बीच स्थित, मुंबई-पूना राजमार्ग इस दर्रे से होकर गुजरता है, जो मुंबई को दक्षिण भारत के कई अन्य शहरों से जोड़ता है।