Most Important Indian Geography Question Answer in Hindi Set - 2 : Indian Geography GK | भारतीय भूगोल की प्रश्नोत्तरी भाग दो

अगर आप UPSSC की तैयारी कर रहे हैं या किसी भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो अवश्य ही आप भारतीय भूगोल के प्र्शन उत्तर की तलाश में होंगे। तो आज GK Pustak इस भाग में भारतीय भूगोल के बहुत ही जरूरी 15 प्रश्नो की प्रश्नोत्तरी हिंदी में दिए गए है। पहले भाग में हमने 1 -15 प्रश्न दिए थे इस पोस्ट में इंडियन जियोग्राफी के 15 और ! (16 - 30) जरूरी प्रश्न उत्तर दिए हैं जो व्याख्या सहित दिए गए हैं। Most important Indian Geography Questions Answers Set -2 को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा में महारत हासिल करें।



Most Important Indian Geography  Questions Answers in Hindi Set - 2  For USSC Exam | भारतीय भूगोल की प्रश्नोत्तरी भाग दो 


Most Important Indian Geography  Questions Answers 16-20


प्रश्न नं 16 -- गंगा के दाहिने किनारे की सहायक नदी कौन सी  है ?


(A) पद्म नदी

(B) गोमती नदी

(C) गरारी करना नदी

(D) सोन नदी


सही उत्तर- (D) सोन नदी


व्याख्या ( Explanation) 


महानदी  गंगा की एक अन्य महत्वपूर्ण सहायक नदी दार्जिलिंग हिल्स से निकलती है । यह पश्चिम बंगाल में गंगा के अंतिम बाएं किनारे पर सहायक नदी के रूप में मिलती है। सोन एक गंगा की ऐसी नदी है जो गंगा नदी के दाहिने किनारे की प्रमुख सहायक नदी है।



प्रश्न नं 17 -- भारत में राष्ट्रीय जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग-1:NW1 किन दो बंदरगाहों से जुड़े हैं ?


A) मुंबई और पुरी

B) मुंबई और विशाखापत्तनम

C) काकीनाड़ा और हल्दिया

D) इलाहाबाद और हल्दिया


सही उत्तर-- D) इलाहाबाद और हल्दिया 


व्याख्या ( Explanation) 


राष्ट्रीय जल मार्ग राष्‍ट्रीय जलमार्ग 1-- भारत का राष्‍ट्रीय जलमार्ग-1 गंगा-भगीरथी-हुगली नदी प्रणाली  के अंतर्गत आता है और यह जलमार्ग हल्दिया इलाहाबाद को आपस में जोड़ता है। इस बंदरगाह की कुल लम्बाई 1620 है यह भारत के  उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्‍चिम बंगाल राज्यों को आपस में जोड़ता है। 



प्रश्न नं 18 -- भारत की निम्नलिखित में से कौन सी नदी पश्चिमी नदी है ?


A) लूनी नदी 

B) भागीरथी नदी

C) जमुना नदी

D) तीस्ता नदी


सही उत्तर -- D) तीस्ता नदी


व्याख्या ( Explanation ) 


तीस्ता नदी -- भारत में तीस्ता नदी भारत के सिक्किम तथा पश्चिम बंगाल में बहती है और उसके बाद ये बांग्लादेश में प्रवेश करती है। यह सिक्किम और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी विभाग की मुख्य नदी है। पश्चिम बंगाल में यह दार्जिलिङ जिले में बहती है। तीस्ता नदी को सिक्किम और उत्तरी बंगाल की जीवन रेखा कहा जाता है क्यूँकी ये सिक्किम और उत्तरी बंगाल को सिंचाई प्रदान करती है। सिक्किम और पश्चिम बंगाल से बहने के बाद यह नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है और ब्रह्मपुत्र नदी में मिल जाती है। इस नदी की पूरी लम्बाई 315 किमी है।



प्रश्न नं  19 -- तुंगभद्रा किस नदी की सहायक नदी है?


A) कावेरी नदी की 

B) गोदावरी नदी की 

C) कृष्णा नदी की 

D) रावी नदी की 


सही उत्तर --- कृष्णा नदी की 


व्याख्या (Explanation) 


तुंगभद्रा नदी -- तुंगभद्रा नदी दक्षिण भारत में बहने वाली एक पवित्र नदी हैं। यह भारत के के दो राज्यों में बहती है कर्नाटक एवं आन्ध्र प्रदेश में। यह नदी आंध्र प्रदेश में आंध्र  प्रदेश की बड़ी नदी कृष्णा नदी से मिल जाती है। तुंगभद्रा का जन्म दो नदियों से हुआ है वे नदियां हैं तुंग और भद्रा पश्चिमी घाट के गंगामूला नामक स्थान में(उडुपी के पास तुंग तथा भद्रा नदियों का जन्म होता है जो शिमोगा के पास जाकर सम्मिलित होती हैं जहाँ से इसे तुंगभद्रा कहते हैं।



प्रश्न नं 20 -- सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला है उसकी सबसे ऊँची चोटी का नाम क्या है ?


A) गुरुशिखर

B)  दस्तक

C) महेंद्रगिरि

D) धुपगढ़ 


सही उत्तर -- D) धुपगढ़


व्याख्या ( Explanation)


सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला-- सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला भारत के मध्य भाग में स्थित एक पर्वतमाला है। सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच दरार घाटियों का नर्माण करती है। इस पर्वत श्रृंखला में राजपीपला पहाड़ी, महादेव पहाड़ी एवं मैकाल पहाड़ियां आती है इसका विस्तार पश्चिम से पुर की और हुआ है।  इस पर्वत श्रेणी की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ 1350 मीटर है जो महादेव पर्वत पर स्थित है। इस पर्वत श्रृंखला से नर्मदा तथा सोन नदियों का उद्गम होता है।


प्रश्न नं 21  -- भारत में जो  नील गिरी पर्वत श्रृंखला है उस की सबसे ऊँची चोटी का नाम क्या है ?


A) डोडाबेट्टा चोटी

B) नाकरेक चोटी

C) गुरुशिखर चोटी

D)  महेंद्रगिरि चोटी


सही उत्तर -- A) डोडाबेट्टा चोटी


व्याख्या ( Explanation)


गिरी पर्वत श्रृंखला 


नीलगिरि भारत के पश्चिमी घाट की एक पर्वतमाला है। यह भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है और तमिलनाडु राज्य का एक पर्यटन स्थल भी है। इस पर्वतमाला का इतिहास 11 वीं और 12 वीं शताब्दी से शुरु होता है। नीलगिरि पर्वत श्रृंखला का कुछ हिस्सा तमिलनाडु राज्य कर्नाटक राज्य और केरल राज्य  में भी आता है। गिरी पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी डोड्डाबेट्टा है जिसकी कुल ऊंचाई 2637 मीटर है। 



प्रश्न नं 22 -- भारत के श्रीनगर और जम्मू किस दर्रे से जुड़े हुए हैं ?


A) बनिहाल दर्रा से 

B) पालघाट दर्रा से 

B) थलघाट दर्रा से 

C) भोरघाट दर्रा से 


सही उत्तर-- A) बनिहाल दर्रा से 


व्याख्या ( Explanation)


बनिहाल दर्रा

बनिहाल पीर पंजाल पर्वत श्रेणी का एक दर्रा है और भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है। इस दर्रे की समुद्र तल से उचाई 2832 मीटर (9291 फीट) है। जम्मू-श्रीनगर सड़क में जवाहर सुरंग इसी दर्रे में से प्रवेश करती है अभी  भारत की सबसे बड़ी सुरंग का उद्घाटन जून 2013 में क़ाज़ीगुंड से बनिहाल तक रेल सेवा शुरु कर दी गयी है।



प्रश्न नं  23  --  भारत में अमरकंटक किस पर्वत की सबसे ऊँची चोटी है ?


A) गारो 

B) महाकाल

C) अरावली 

D) महादेव


सही उत्तर -- D) महादेव पर्वत 


व्याख्या ( Explanation) 


महादेव पर्वत / महादेव पहाड़ियाँ 

महादेव पर्वत / महादेव पहाड़ियाँ भारत की नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच स्थित हैं। इन्हे भूगोल में पठार या फिर Table Land भी कहा जा सकता है। इन पहाड़ियों की औसत ऊँचाई 2000 से 3000 फीट है। महादेव पहाड़ी के दक्षिण की ढालों पर मैंगनीज तथा छिंदवाड़ा के निकट पेंच घाटी से कुछ कोयला प्राप्त होता है।



प्रश्न नं 24 --- रिक्टर स्केल पैमाना जो का भूकंप को मापने का यंत्र है का अधिकतम स्तर क्या है ?


A)   5

B)   7

C)  10

D)   20


सही उत्तर -- C)  10


व्याख्या (Explanation)


रिक्टर स्केल 

रिक्टर पैमाना (Richter magnitude scale) भूकंप की जो तरंगें होती हैं उसकी तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है। जब जमीन पर भूकंप आता है तो कम्पन पैदा होता है उस कम्पन का आयाम कितना है छोटा है या फिर बड़ा इसका मापन रिक्टर पैमाना (Richter magnitude scale) से किया जाता है। 

इस मापन यंत्र का विकास 1930 में किया गया था पर अब भूकम्प की तीव्रता के मापन के लिये रिक्टर पैमाने के स्थान पर 'आघूर्ण परिमाण पैमाना' (Moment Magnitude Scale (M M S)) का उपयोग किया जाने लगा।


Important Indian Geography GK Q / A in Hindi Set - 2


प्रश्न नं 25  --- अंतर्राष्ट्रीय भूकंप सर्वेक्षण केंद्र (International Earthquake Survey Center) कहाँ पर या किस देश में स्थित है ?


A) अमेरिका

B) रूस

C) जापान

D) फ्रांस


सही उत्तर -- A) अमेरिका


व्याख्या ( Explanation)


अंतर्राष्ट्रीय भूकंप सर्वेक्षण केंद्र (International Earthquake Survey Center) अंतर्राष्ट्रीय सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ISC) एक गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संगठन है, जिस पर अंतिम संग्रह, निश्चित विश्लेषण और वैश्विक भूकंपीयता के प्रकाशन का आरोप लगाया गया है। इसका संगठन 1964 में किया गया था। 



प्रश्न नं 26 -- सबसे अधिक नुकसान किस तरंग से होता है?


A) प्रारंभिक लहर

B) माध्यमिक तरंगें

C) साइड वेव्स

D) सभी तरंगों को समान क्षति होती है


सही उत्तर -- C) साइड वेव्स


व्याख्या ( Explanation)


ध्वनियों के प्रकार ध्वनि  

पहले प्रकार की ध्वनि होती है अवश्रव्य (Infrasonic) जिसकी तीव्रता 20 Hz से कम कम होती है और इस प्रकार की ध्वनि मानव में कानों में सुनाई नहीं देती है। दूसरी होती है 20 Hz से 20 kHz, के बीच होती है यह एक सामान्य ध्वनि है जो मानव को सुनाई देती है। तीसरे किसम की ध्वनि होती है पराश्रव्य (Ultrasonic) जिसकी आवृत्ति होती है 20 kHz से ज्यादा जो मानव शरीर में सुनाई नहीं देती है। 



 प्रश्न नं 27 -- थल घाट दर्रा किस पर्वत में स्थित है जाता है ?


A) हायमेले

B) सतपुड़ा

C) पूर्वाघाट

D) पश्चिमी घाट


सही उत्तर ---  पश्चिमी घाट


व्याख्या ( Explanation) 

थल घाट दर्रा

यह दर्रा प्रायद्वीपीय भारत का एक  प्रमुख दर्रा है। यह पश्चिमी घाट  में स्थित है। इससे होकर मुम्बई-कोलकाता राष्ट्रीय राज मार्ग गुजरता हैं। यह दर्रा मुंबई और नासिक को आपस में जोड़ता है। 


प्रश्न नं 28  -- भूकंप की तीव्रता मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?


A)  बैरोमीटर

B) क्रोनोमीटर

C) सेक्सटेंट

D) सीस्मोग्राफ 


सही उत्तर--- D) सीस्मोग्राफ (seismograph)


व्याख्या (Explanation)


सीस्मोग्राफ / सीस्मोग्राफ (seismograph)


सिस्मोग्राफ (seismograph) एक ऐसा यंत्र है जिससे धरती पर आने वाले भूकम्पों का मोअन किया जाता है। इसका दूसरा नाम 'रिक्टर पैमाना है यह भूकम्पों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है अर्थात ये ये बताता है की भूकंप की तीव्रता कितनी है 4 ,5 या सात पर एक बात है इस पैमाने की अधिकतम इकाई 10 है अगर 10 से ज्यादा भूकंप हो तो यह पैमाना उसकी तीव्रता नहीं माप सकता है। ऐसा कभी हुआ नहीं है। रिक्टर स्केल का विकास अमेरिकी वैज्ञानिक चार्ल्स रिक्टर ने साल 1935 मे किया था।


अब प्रश्न ये की सीस्मोग्राफ (seismograph) भूकंप को कैसे मापता है ?

तो हम बता दें सिस्मोग्राफ (seismograph) की बनावट ऐसी होती है या इसमें एक ऐसा यंत्र लगा होता है जो भूकंप आने पर भी नहीं हिलता है और धरती की सरे हिस्से हिलने लगते हैं इसलिए ये यंत्र भूकंप की सटीक जानकारी देता है। 


प्रश्न नं 29 --  भारत में अंतर्देशीय Inland waterways नदी  है।


A) ब्रह्मपुत्र नदी 

B) लूनी नदी 

C) गंगा नदी 

D) जमुना नदी 


सही उत्तर -- B) लूनी नदी 


व्याख्या ( Explanation)

भारत में अंतर्देशीय जलमार्गों में गंगा-भागीरथी-हुगली नदियों, ब्रह्मपुत्र नदी, बराक नदी, गोवा की नदियों, केरल के बैकवाटर, मुंबई में अंतर्देशीय जल और गोदावरी-कृष्णा नदियों के डेल्टा क्षेत्र शामिल हैं।



प्रश्न नं 30  -- किस प्रकार की तरंगों को विकिरण तरंगे कहते हैं ?


A) प्रारंभिक तरंगें

B) माध्यमिक तरंगें

C) साइड तरंगें

D) द्वितीयक तरंगें


सही उत्तर  -- D)  द्वितीयक तरंग


व्याख्या ( Explanation) 


विद्युत चुंबकीय विकिरण शून्य (स्पेस) एवं अन्य माध्यमों से स्वयं-प्रसारित तरंग होती है। इसे प्रकाश भी कहा जाता है किन्तु वास्तव में प्रकाश, विद्युतचुंबकीय विकिरण का एक छोटा सा भाग है। दृष्य प्रकाश, एक्स-किरण, गामा-किरण, रेडियो तरंगे आदि सभी विद्युतचुंबकीय तरंगे हैं।

Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने