भोज मेला किस स्थान पर लगता है ?

भोज मेला किस स्थान पर लगता है ?  

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के गुमान नाम का यह गांव है जहां पर यह मेला हर साल नवंबर में मनाया जाता है और यह मेला तीन दिनों तक चलता है। यहां के स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है कि यह मेला यहां के स्थानीय देवता बंसोर, परशु राम और किलबरू के सम्मान में आयोजित किया जाता है।

इसके संबंध में हम आपको बता दें हिमाचल प्रदेश में हर गांव में एक स्थानीय देवता होता है और उनके सम्मान में मेला आयोजित होता है शिमला के इस स्थान पर भी ये भोज मेला हर साल नवम्बर महीने में आयोजित किया जाता है और रात को इन देवताओं के नाम पर स्पेशल संध्या का आयोजन किया जाता है। स्थानीय लोगों की यहां पर भारी भीड़ उमड़ती है और हिमाचल के प्रशिद्ध नृत्य नाटी का आयोजन किया जाता है।


Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने