चंबा के डीसी कौन हैं ? उनका नाम क्या नाम है? | Who is Deputy Commissioner of Chamba?

चंबा के डीसी कौन हैं ? उनका नाम क्या नाम है?


image source https://hpchamba.nic.in

इस वक्त जुलाई 2023 में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डीसी श्री अपूर्व देवगन (Shri Apoorv Devgan} हैं। श्री अपूर्व देवगन आई.ए.एस. अधिकारी है जो आजकल चंबा जिले के लिए डिप्टी कमिशनर {डीसी} की सेवा निभा रहे हैं। अगर श्री अपूर्व देवगन की बात करें तो तो वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में 2015 में चुने गए थे। अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग और मास्टर्स में मानव संसाधन और संगठनिक विकास की पढ़ाई की है। 

चंबा जिले के इलावा उन्होंने हिमाचल के अन्य स्थानों पर भी सेवा निभाई है। एक अद्वितीय शैक्षणिक पृष्ठभूमि के साथ उन्होंने हिमाचल में सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट बंजार, करसोग, अतिरिक्त उप कमिशनर शिमला, और हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शिमला के सदस्य सचिव पद के लिए हिमाचल के लिए आदित्य योगदान दिया है ?

चंबा के एसपी कौन हैं ?

इस वक्त जुलाई 2023 में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के एसपी अभिषेक यादव हैं ?  अभिषेक यादव 2015 के बैच के आई पी एस अधिकारी हैं और वक्त जिला चंबा के लिए एसपी की सेवा पर कार्यरत हैं। 

Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने