बाबर - GK : Question Answer Related to Babar in Hindi

नमस्कार दोस्तों मुग़ल इतिहास में बाबर का अपना इतिहास है। बाबर ने भारत में मुग़ल साम्राज्य की स्थापना करने के उदेश्य से कई युद्ध किये। भारत में होने वाली परीक्षाओं में अक्सर बाबर की जीवल काल से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए Gk Pustak के माध्यम से आज हम मुग़ल इतिहास के बाबर के जीवन से संबंधित जरूरी प्रश्न उत्तर दे रहे हैं। ये प्रश्न बहुविकल्पी प्रश्न है अर्थात MCq's Type हैं इसमें बाबर Gk के सभी प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं।




A.   बाबर ( सन 1526 से  1530 ) तक )

 

Question Answer Related to Babar in Hindi



प्रश्न 1 - किस मुग़ल शासक को भारत में मुग़ल वंश का संथापक माना जाता है ?

a} अकबर को

b} हुमाऊं को

c} जहांगीर को

d} बाबर को

सही उत्तर -- d} बाबर को





प्रश्न 2 - बाबर को कब भारत बुलाया गया था या बाबर कब भारत आया था ?

a} 1527 में।

b} 1525 में

c} 1526 में

d} 1528 में


सही उत्तर -- c} 1526 में


प्रश्न 3 - बाबर का जन्म कब या किस सन में हुआ था ?

a} 25 फरवरी 1483 में

b} 26 फरवरी 1483 में

c} 27 फरवरी 1483 में

d} 24 फरवरी 1483 में

सही उत्तर -- d} 24 फरवरी 1483 में





प्रश्न 4 - बाबर ने किस सन में "बादशाह" की उपाधि हासिल की थी ?

a} 1507 में

b} 1508 में

c} 1608 में

d} 1506 में

सही उत्तर -- a} 1507 में




प्रश्न 5 - बाबर के कितने पुत्र थे ?

a} चार

b} आठ

c} पांच

d} दो

सही उत्तर -- चार


प्रश्न 6 - बाबर के पुत्रों का नाम क्या थे ?

a} हुमायूँ ,कामरान , असकरी , मीर।

b} हुमायूँ ,कामरान , सिब्बा , हिंदाल।

c} हुमायूँ , अली , असकरी , हिंदाल।

d} हुमायूँ ,कामरान , असकरी , हिंदाल।

सही उत्तर -- d} हुमायूँ ,कामरान , असकरी , हिंदाल।





प्रश्न 7 - बाबर क्या भारत में अपने आप आया था अगर नहीं तो बाबर को भारत बुलाने वाले कौन थे ?

a} दौलत खां लोधी और महाराणा प्रताप

b} इब्राहिम लोधी और महाराणा प्रताप

c} सांबा और इब्राहिम लोधी

d} महाराणा प्रताप और भरम खान

सही उत्तर -- a} दौलत खां लोधी और महाराणा प्रताप


प्रश्न 8 - पानीपत की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ?

a} 22 अप्रैल 1526 को

b} 25 अप्रैल 1526 को

c} 21 अप्रैल 1526 को

d} 21 अप्रैल 15 27 को

सही उत्तर -- c} 21 अप्रैल 1526 को





प्रश्न 9 - पानीपत की पहली लड़ाई किन किन के बीच में हुई थी ?

a} अकबर और हेमू के बीच

b} इब्राहिम लोधी और बाबर के बीच

c} बाबर और राणा सांगा के बीच

d} महाराणा प्रताप और बाबर के बीच

सही उत्तर -- b} इब्राहिम लोधी और बाबर के बीच ( और इस लड़ाई मर बाबर की जीत हुई।)




प्रश्न 10 -- "खानवा का युद्ध" किस वर्ष लड़ा गया था ?

a} 25 मार्च 1526

b} 27 मार्च 1528

c} 27 मार्च 1527

d} 27 मार्च 1526

सही उत्तर -- d} 27 मार्च 1526






प्र्शन 11 -- "खानवा का युद्ध" एक तरफ बाबर द्वारा लड़ा गया तो दूसरी तरफ कौन था ?

a} राणा सांगा

b} अफगान

c} हेमू

d} इब्राहिम लोधी

सही उत्तर -- a} राणा सांगा ( इसमें भी बाबर की जीत हुई }


प्रश्न 12 -- बाबर ने "चंदेरी का युद्ध" कब लड़ा था ?

a} 29 मार्च 1528 में

b} 29 अप्रैल 1528 में

c} 29 जनवरी 1528 में

d} 29 फरवरी 1528 में

सही उत्तर -- c} 29 जनवरी 1528






प्रश्न 13 -- चंदेरी के युद्ध में एक तरफ बाबर तो दूसरी तरफ कौन सा लड़का था ?

a} राणा सांगा

b} हेमू

c} इब्राहिम लोधी

d} मेदनी

सही उत्तर - d} मेदनी ( इस युद्ध में भी बाबर की जीत हुई )



प्रश्न 14 -- बाबर द्वारा "घाघरा का युद्ध" कब लड़ा गया था ?

a} 6 मई 1527 ई में

b} 6 मई 1530 ई में

c} 6 मार्च 1529 ई

d} 6 मई 1529 ई

सही उत्तर -- d} 6 मई 1529 ई


प्रश्न 15 - बाबर ने घाघरा की लड़ाई किस के विरुद्ध लड़ी थी ?

a} मराठों के खिलाफ

b} अफगानों के खिलाफ

c} सिखों के खिलाफ

d} मुगलों के खिलाफ

सही उत्तर -- b} अफगानों के खिलाफ


प्रश्न 16 -- बाबर को उसकी उदारता के लिए किस उपाधि से नवाजा गया था ?

a} सिकंदर की उपाधि से

b} मुकदर की उपाधि से

c} कलंदर की उपाधि से

d} बादशाह की उपाधि से

सही उत्तर -- c} कलंदर की उपाधि से



प्रश्न 17 - बाबर की मृत्यु कब हुई थी ?

a} 18 दिसंबर 1531 को

b} 26 दिसम्बर 1530 को

c} 21 दिसंबर 1532 को

d} 31 दिसंबर 1530 को

सही उत्तर -- b} 26 दिसम्बर 1530 को



प्रश्न 18 -- बाबर की मृत्यु कहां पर हुई थी ?

a} आगरा में

b} दिल्ली में

c} लाहौर में

d} पिंजौर में

सही उत्तर -- a} आगरा में


प्रश्न 19 -- बाबर ने अपनी आत्मकथा पर किताब लिखी थी इसका नाम क्या था ?

a} बाबरनामा

b} बाबरीनामा

c} हुमाऊं नामा

d} चंड़ी नामा

सही उत्तर -- a} बाबरनामा



प्रश्न 20 -- "बाबरनामा" किताब का फ़ारसी में अनुवाद किस दुआरा किया गया था ?

a} अब्दुल रहीम खान ने

b} अली रहीम खान ने

c} मोहमंद खान रहीम खान ने

d} अब्दुल रहीम चिस्ती ने

सही उत्तर -- a} अब्दुल रहीम खान ने




प्रश्न 21 -- बाबरनामा का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कब किया गया ?

a} 1811 में

b} 1812 में

c} 1813 में

d} 1810 में

सही उत्तर -- d} 1810 में


प्रश्न 22 -- बाबर नामा का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया था ?

a} जॉन बुकर ने

b} डेविड बुकर ने

c} जॉन लेईडेन ने

d} टालमन ने

सही उत्तर -- c} जॉन लेईडेन ने


प्रश्न 23 -- बाबरनामा किताब का किस देश ने अपनी शासन प्रणाली को मजबूत करने के लिए किया था ?

a} अंग्रेजों ने

b} अमेरिका ने

c} चीन ने

d} जर्मनी ने

सही उत्तर -- a} अंग्रेजों ने


प्रश्न 24 -- बाबर के कितने पुत्र और पुत्रियां थी ?

a} 9

b} 8

c} 10

d} 11

सही उत्तर -- c} 10

बाबर के पुत्र और पुत्रियों के नाम -- हुमायूं, कामरान मिर्जा, अस्करी मिर्जा, हिंदल मिर्जा,फख्र -उन-निस्सा, गुलरंग बेगम, गुलबदन बेगम, गुलचेहरा बेगम, अल्तून बिषिक, 10 वां मुँह बोला बेटा था।


प्रश्न 25 -- बाबर की कितनी पत्नियां थी ?

a} 8

b} 7

c} 6

d} 5

सही उत्तर -- a} 8

बाबर की पत्नियों के नाम - आयशा सुल्तान, जैनब सुल्तान, मासूमा सुल्तान, महम सुल्तान, गुलरुख बेगम, दिलदार, मुबारका, बेगा बेगम



बाबर द्वारा लड़ी गई लड़ाइयों का व्योरा




पानीपत की पहली लड़ाई पानीपत की पहली लड़ाई 21 अप्रैल 1526 में लड़ी गई थी.ये लड़ाई बाबर और लोदी वंश की हमलावर इब्राहम लोधी की सेनाओं के बीच लड़ी गई थी। ये लड़ाई उत्तेर भारत में दिल्ली सल्तनत के लिए पहली लड़ाई लड़ी गई और इसमें इब्राहम लोधी की सेनाओं की सेनाओं की हार हुई। यह भारतीय उपमहाद्वीप में बारूद की आग्नेयास्त्रों और फील्ड आर्टिलरी से शुरू होने वाली सबसे प्रारंभिक लड़ाइयों में से एक थी जिन्हें इस लड़ाई में मुगलों द्वारा शुरू किया गया था।



खानवा का युद्ध
खानवा का युद्ध भारतीय इतिहास में अपनी छवि रखता है । यह युद्ध 17 मार्च 1527 ई. में राजपूत नरेश राणा साँगा और मुग़ल बादशाह बाबर के बिच लड़ा गया था। इस युद्ध में राणा साँगा की हार हुई और बाबर की जीत हुई जिससे राणा सांगा का सम्पूर्ण भारत में हिन्दू राज्य की स्थापना करने का उसका सपना अधूरा रह गया। खानवा के युद्ध के कारणों के विषय में इतिहासकारों के अलग अलग मत हैं।

राजस्थान के ऐतिहासिक काव्य 'वीर विनोद' में साँगा और बाबर के इस युद्ध का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है। 'खानवा की लड़ाई' से दिल्ली-आगरा में बाबर की स्थिति सुदृढ़ हो गई थी। आगरा के पूर्व में ग्वालियर और धौलपुर जैसे क़िलों की शृंखला जीत कर बाबर ने अपनी स्थिति मुगल साम्राज्य की स्थिति और मजबूत कर ली थी।



घाघरा का युद्ध
घाघरा का युद्ध भारतीय इतिहास में अपनी अलग पहचान रखता है। यह युद्ध मुग़ल बादशाह बाबर और अफ़ग़ानों के मध्य लड़ा गया था। ये युद्ध 6 मई, 1529 ई. को लड़ा गया बाबर ने अफगानों को करारी हार दी और और इस युद्ध में बंगाल एवं बिहार की संयुक्त सेनाओं को परास्त किया। इस युद्ध के लगभग डेढ़ वर्ष बाद ही बीमारी के कारण 26 दिसम्बर, 1530 को बाबर की मृत्यु हो गई थी।



चंदेरी का युद्ध
चंदेरी का युद्ध 1528 ई. को मुग़ल शासक बाबर एवं राजपूतों के मध्य लड़ा गया था। उस समय चन्देरी दुर्ग पर राजपूत मेदनीराय के अधिकार में था। चन्देरी दुर्ग मध्य प्रदेश राज्य के गुना के नजदीक अशोक नगर जिले में स्थित है। इस दुर्ग पर काफी समय से बाबर की नजर थी। खानवा की लड़ाई जीतने के बाद बाबर ने इस ओर प्रस्थान किया। ऐसा माना जाता है कि यह दुर्ग बाबर के लिए अत्यन्त महत्व रखता था इसलिए उसने चंदेरी के तत्कालीन राजा से यह किला माँगा।

Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने