अकबर - GK / Akbar Related GK Question Answer in Hindi

अगर हम मुग़ल साम्राज्य की बात करें तो मुग़ल साम्राज्य का भारत में बहुत इतिहास है बाबर जब भारत आया तब से लेकर ओरंगजेब तक भारत में मुग़लों का शाषन रहा और भारत में होने वाली परीक्षाओं में इस से संबंधित सवाल जरूरो पूछा जाता है। इसलिए GK Pustak के इस भाग में हम मुग़ल सम्राट अकबर के बारे में सामान्य ज्ञान की जानकारी हिंदी में दे रहे हैं जो आपको किसी भी परीक्षा में काम आएंगे। 

हर कोई पीक्षार्थी Akbar Related Question Answer की तलाश में रहता है ताकि वह अकबर दी ग्रेट के बारे में जान सके। इस भाग में अकबर शासन के MCqs Type प्रश्न उत्तर दिए गए हैं ये Mcqs इतने Close हैं कि कभी कभी आप गलती भी कर लेते हैं इसलिए इस पोस्ट में दिए गए प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें।


Mughal Empire Akbar MCQ's Type GK Question Answer in Hindi

Akbar Related  GK Question Answer From 1-to-20



प्रश्न 1. सम्राट अकबर का जन्म कब और किस सन में हुआ था ?

a) 15 अक्टूबर 1542 ई में

b) 16 अक्टूबर 1542 ई में

c) 17 अक्टूबर 1542 ई में

d) 18 अक्टूबर 1542 ई में

सही उत्तर -- a) 15 अक्टूबर 1542 ई में






प्रश्न 2 - "अकबर दी ग्रेट" की माता जी का पूरा नाम क्या था ?

a) हमीदो बानो बेगम

b) हमीद बानो बेगम

c) हमीदा बानो बेगम

d) हमीदा भानो बेगम

सही उत्तर -- c) हमीदा बानो बेगम


प्रश्न 3 - अकबर सम्राट का राज्याभिषेक कितनी साल की उम्र में हुआ था ?

a) 14 साल की उम्र में

b) 15 साल की उम्र में

c) 18 साल की उम्र में

d) 13 साल की उम्र में

सही उत्तर -- a) 14 साल की उम्र में




प्रश्न 4 -- अकबर दी ग्रेट का राज्याभिषेक जहां हुआ उस स्थान का नाम क्या है ?

a) बलाचौर, उत्तर प्रदेश

b) बूंदी, राजस्थान

c) कलानौर, पंजाब

d) काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश

सही उत्तर -- c) कलानौर, पंजाब


प्रश्न 5 -- कब से कब तक बैरम खान अकबर का संरक्षक के तौर पर बना रहा ?

a) 1550 से 1560 तक

b) 1556 से 1562 तक

c) 1551 से 1560 तक

d) 1556 से 1560 तक

सही उत्तर -- d) 1556 से 1560 तक


प्रश्न 6 - अपने जीवन काल में अकबर दी ग्रेट ने उत्तर भारत के लगभग कितने राज्यों को अपने अधीन कर लिया था ?

a) 20 राज्यों को

b) 22 राज्यों को

c) 24 राज्यों को

d) 18 राज्यों को

सही उत्तर -- a) 20 राज्यों को




प्रश्न 7 - "अकबर दी ग्रेट " का पूरा नाम क्या था ?

a) जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर

b) अकबर अलाउद्दीन

c) जलालुद्दीन मुम्मंद अकबर

d) अली मोहम्मद अकबर

सही उत्तर -- a) जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर




प्रश्न 8 - सम्राट अकबर ने दक्षिण भारत के कितने राज्यों को अपने अधीन किया था ?

a) पांच राज्यों को

b) सात राज्यों को

c) चार राज्यों को

d) दो राज्यों को

सही उत्तर -- c) चार राज्यों को




प्रश्न 9 - अकबर द्वारा पानीपत की दूसरी लड़ाई कब लड़ी गई थी ?

a) 1556 ईस्वी में

b) 1557 ईस्वी में

c) 1558 ईस्वी में

d) 1567 ईस्वी में

सही उत्तर -- a) 1556 ईस्वी में


प्रश्न 10 - अकबर ने पानीपत की दूसरी लड़ाई किस के विरुद्ध लड़ी ?

a) राणा सांगा के विरुद्ध

b) हेमू के विरुद्ध

c) इब्राहिम लोदी के विरुद्ध

d) महाराणा प्रताप के विरुद्ध

सही उत्तर - b) हेमू के विरुद्ध

व्याख्या - पानीपत का दूसरा युद्ध उत्तर भारत के हिंदू शासक सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य अकबर की सेना के बीच पानीपत के मैदान में लड़ा गया था। ये लड़ाई 5 नवम्बर 1556 को लड़ी गई थी।


ये लड़ाई अकबर के सेनापति खान जमान और बैरम खान के लिए बहुत बड़ी जीत थी। इस युद्ध क यह परिणाम निकला की दिल्ली पर वर्चस्व के लिए मुगलों और अफगानों के बीच चलने वाला संघर्ष अन्तिम रूप से मुगलों के पक्ष में हो गया और अगले तीन सौ वर्षों तक मुगलों के पास ही रहा। इस युद्ध में हेमू की हार हुई।


प्रश्न 11 - अकबर के ईमानदार सेनापति की हत्या किसने और कहां की थी ?

a) मुबारक खां ने, पाटन नामक स्थान पर

b) अहमद खान ने, केलनोर नामक स्थान पर

c) महमंद सूरी ने, एहमदबाद में

d) अली मुहमद ने, जाखड़ नामक स्थान पर

सही उत्तर -- a) मुबारक खां ने, पाटन नामक स्थान पर



प्रश्न 12 - हल्दी घाटी की जमींन पर दो योद्धाओं में घमासान युद्ध हुआ था ये युद्ध कब लड़ा गया था ?

a) 21 जून 1576 को

b) 22 जून 1576 को

c) 16 जून 1576 को

d) 18 जून 1576 को

सही उत्तर -- d) 18 जून 1576 को




प्रश्न 13 - हल्दी घाटी की लड़ाई किन दो राजाओं के बीच हुई थी ?

a) हेमू और अकबर के बीच

b) महाराणा प्रताप और अकबर के बीच

c) राणा सांगा और अकबर के बीच

d) इब्राहिम लोदी और अकबर के बीच

सही उत्तर -- b) महाराणा प्रताप और अकबर के बीच

व्याख्या -- हल्दीघाटी का युद्ध 18 जून 1576 को मेवाड़ के महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हुआ था। इस युद्ध का नेतृत्व आमेर के राजा मान सिंह प्रथम ने किया था। इस युद्ध में महाराणा प्रताप को मुख्य रूप से भील जनजाति का सहयोग मिला । इस युद्ध में महाराणा प्रताप ने लगभग 3,000 घुड़सवारों और 400 भील धनुर्धारियों को मैदान में उतारा। हालांकि इस युद्ध का कोई भी परिणाम नहीं निकला और महाराणा प्रताप पहाड़ी क्षेत्र में भागने में सक्षम रहा।



प्र्शन 14 - अकबर के दरबार में हिन्दू सेनापति था उसका नाम क्या था ?

a) रक्सेह सिंह

b) हेम सिंह

c) मानसिंह

d) राजसिंह

सही उत्तर -- मानसिंह



प्रश्न 15 - अकबर ने एक धर्म का विस्तार किया था जिसमे सभी धर्मों को मान्यता दी गई थी उसका नाम क्या था ?

a) इदिने - इलाही - धर्म

b) सर्व धर्म

c) उदीन -इलाही -धर्म

d) दीन -ए -इलाही धर्म

सही उत्तर -- d) दीन -ए -इलाही धर्म


प्रश्न 16 -- अकबर दी ग्रेट ने राजस्व की "जाब्ती प्रणाली" का आरम्भ कब किया था ?

a) 1570 -1571 ई.में

b) 1571 - 1572 ई में

c) 1573 - 1574 ई में

d) 1574 - 1576 ई में

सही उत्तर -- a) 1570 -1571 ई.में

व्याख्या - जाब्ती प्रणाली अकबर ने अपने शासनकाल में शुरू की थी। उस समय सम्राट अकबर का राजस्व मंत्री टोडरमल था। यह एक भू राजस्व प्रणाली थी। ये प्रणाली लगभग 1570-1571 ई. में शुरू की गई। इस प्रणाली की ये विशेषता थी की भूमि की पैमाइश एवं खेतों की मूल वास्तविक पैदावार को आंकने के आधार पर कर की दरों को निर्धारित किया गया था। ये प्रणाली खालसा भूमि पर शुरू की गई थी। यह प्रणाली इलाहाबाद, मुल्तान, दिल्ली, बिहार, लाहौर, अवध, मालवा एवं गुजरात में प्रचलित थी।




प्रश्न 17 - अकबर ने दहसाला बंदोबस्त की व्यवस्था कब शुरू की गई थी ?

a) 1587 ईस्वी में

b) 1578 ईस्वी में

c) 1579 ईस्वी में

d) 1581 ईस्वी में

सही उत्तर -- a) 1587 ईस्वी में



प्रश्न 18 -- अकबर के दरबार में मशहूर संगीतकार थे उनका नाम क्या था ?

a) टोडरमल

b) तानसेन

c) बीरबल

d) बैरम खान

सही उत्तर -- b) तानसेन


प्रश्न 19 - अकबर ने मनसबदारी प्रथा का आरंभ किया था जिसमे व्यक्ति वर्ग को तीन श्रेणियों में बांटा गया था ये मनसब शब्द किस भाषा का है ?

a) फ़ारसी भाषा का

b) उर्दू भाषा का

c) लैटिन भाषा का

d) देवनागरी भाषा का

सही उत्तर -- a) फ़ारसी भाषा का

व्याख्या - मनसब एक फ़ारसी शब्द है और इसका अर्थ होता है पद या ओहदा। जिस भी व्यक्ति को अकबर ओहदा देता था उसे मनसबदार खा जता था। ये कोई सैनिक या फिर असैनिक पद नहीं था पर यह दोनों के लिए होता था। ये मनसब दो प्रकार के होते थे एक व्यक्तिगत और दूसरा सैनिक पद। इसमें सैनिक और असैनिक दोनों के लिए पद निश्चित होता था जिसमें उनका वेतन भी शामिल होता था।


प्रश्न 20 -- एक सूफी संत अकबर के समकालीन थे उनका नाम क्या था ?

a) मुहंद चिस्ती

b) हमीद चिस्ती

c) चिस्ती खान

d) सलीम चिश्ती

सही उत्तर -- d) सलीम चिश्ती


Akbar Related GK Question Answer From 21-to- 37



प्रश्न 21 - अकबर ने पुरानी प्रचलित तीर्थ यात्रा किस सन में खत्म की ?

a) 1562 में

b) 1564 में

c) 1563 में

d) 1567 में

सही उत्तर -- c) 1563 में


प्रश्न 23 -- जो भारत में जजिया कर प्रणाली थी वह अकबर ने किस सन में समाप्त की थी ?

a) 1565 में

b) 1567 में

c) 1564 में

d) 15 68 में

सही उत्तर - c) 1564 में



प्रश्न 24 - पुरानी प्रचलित दास प्रथा का अकबर दुआरा किस सन में खात्मा किया गया था ?

a) 1562 में

b) 1566 में

c) 1565 में

d) 1563 में

सही उत्तर -- a) 1562 में


प्रश्न 25 -- अकबर ने अपनी राजधानी आगरा से फतेहपुर सीकरी कब स्थानांतरित की थी ?

a) 1574 में

b) 1576 में

c) 1572 में

d) 1571 में

सही उत्तर -- d) 1571 में




प्रश्न 26 -- अकबर ने किस सन में इबादतखाने की स्थापना की थी ?

a) 1574 में

b) 1575 में

c) 1572 में

d) 1571 में

सही उत्तर -- b) 1575 में



प्रश्न 27 - अकबर ने 1575 में जो इबादत खाना बनाया था उसके लिए सभी धर्मों के प्रवेश के लिए कब इजाजत दी गई।

a) 1579 में

b) 1580 में

c) 1578 में

d) 1580 में

सही उत्तर -- c) 1578 में



प्रश्न 28 -- अकबर ने दीन -ए -इलाही ( सर्व धर्म एक) की स्थापना या शुरुआत कब की थी ?

a) 1582 में

b) 1580 में

c) 1584 में

d) 1585 में

सही उत्तर -- a) 1582 में



प्रश्न 29 -- किस सन में "अकबर दी ग्रेट" ने अपनी राजधानी लाहौर स्थानांतरित की थी ?

a) 1583 में

b) 15 86 में

c) 15 84 में

d) 1585 में

सही उत्तर -- d) 1585 में


प्रश्न 30 - अकबर के दरबार में प्रसिद्ध कवि का नाम क्या था ?

a) अब्दुल फजल इब्न मुबारक

b) अबुल फजल इब्न अहमद

c) अबुल फजल रिया मुबारक

d) अबुल फजल इब्न मुबारक

सही उत्तर -- d) अबुल फजल इब्न मुबारक


प्रश्न 31 - अकबर के दरबार में कितने रत्न थे जो शासन व्यवस्था चलाते थे ?

a) 7 रत्न

b) 8 रत्न

c) 9 रत्न

d) 5 रत्न

सही उत्तर -- c) 9 रत्न



प्रश्न 32 - अकबर के दरबार में नौ रत्नों के नाम क्या थे ?

उत्तर -- 1. बीरबल 2. अबुल फजल 3.अब्दुर्रहीम 4.हकीम हुकाम 5. तानसेन 6. मानसिंह 7. टोडरमल

खान खाना 8. मुल्ला दो प्याजा 9 भगवान दास



प्रश्न 33 -- "अकबरनामा" नामक किताब किसने लिखी ?

a) अब्दुल फजल ने

b) अकबर ने

c) बीरबल ने

d) अबुल फज़ल ने

सही उत्तर -- d) अबुल फज़ल ने



प्रश्न 34 -- अकबर ने जो धर्म दीन -ए - इलाही प्रचलित किया था इसके मुख्य पुरोहित कौन थे

a) टोडरमल

b) अबुल फज़ल

c) तानसेन

d) मानसिंह

सही उत्तर -- b) अबुल फज़ल


प्रश्न 35- बीरबल के नौ नवरत्नों में सबसे अनमोल रत्न कौन सा था ?

a) अबुल फज़ल

b) भगवान दास

c) टोडरमल

d) बीरबल

सही उत्तर -- d) बीरबल


प्रश्न 36 -- अकबर के अनमोल रत्न बीरबल का बचपन का नाम क्या था ?

a) रामदास

b) भगवान दास

c) महिंदरपाल

d) राम वर्मन

सही उत्तर -- b) भगवान दास



प्रश्न 37 - पचतंत्र का अनुवाद फ़ारसी में किन द्वारा किया गया था ?

a) अबुल फजल और हुसैन फैज ने

b) अब्दुल और अली खान ने

c) मुहम्मद खान और अबुल फजल ने

d) अबुल फज़ल और हुसैन अली ने

सही उत्तर -- a) अबुल फजल और हुसैन फैज ने
Rakesh Kumar

दो Blogs Gkpustak सामान्य ज्ञान के लिए और Grammarpustak अंग्रेजी ग्रामर का हिंदी में जानकारी हासिल करवाना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने