भारत में छोटी बड़ी बहुत सी नदियां बहती हैं। उत्तर भारत में बहने वाली नदियों का उद्गम स्थान हिमालय से है इनमे प्रमुख नदियां है गंगा, ब्रह्मपुत्र, यमुना,सतलुज, रावी, व्यास और इनकी सहायक नदिया भी हैं। दक्षिण में बहने वाली नदिया हैं गोदावरी, कावेरी, और कृष्णा। भारत के विभ्भिन राज्यों की परीक्षा में सवाल भारत की नदियों से पूछा जाता है।
इस लिए Gk Pustak के माध्यम से आज हम भारत की नदियों से संबंधित सवाल जवाब दे रहे हैं। इसमें गंगा नदी,ब्रह्मपुत्र नदी, गोदावरी नदी, कृष्णा नदी, कावेरी नदी, यमुना,सतलुज, रावी, व्यास नदियों के प्रश्न उत्तर दिए गए हैं भारत में होने वाली किसी भी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
भारत की नदियों के जरूरी प्रश्न उत्तर | Important questions and answers of rivers of India in Hindi
Indian Rivers GK Questions Answers in Hindi Part - 1 From 1-20
गंगा नदी नदी भारत की सबसे बड़ी नदी है जिसमें प्रश्न पूछे जाते हैं आईये सबसे पहले GK Pustak के माध्यम से भारत की सबसे बड़ी नदी गंगा नदी के बारे में 20 जरूरी प्रश्न उत्तर जानते हैं।
1. गंगा नदी से सम्बंधित 20 जरूरी प्रश्न उत्तर | 20 important questions and answers related to river Ganga in Hindi
प्रश्न 1 - गंगा नदी किन किन देशों में बहती है ?'
उत्तर -- भारत और बांग्लादेश में।
व्याख्या :- गंगा नदी मुख्य तौर से दो ही देशों में बहती है एक भारत में और दूसरे देश में भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में ये नदी भारत में कुल 2525 किलोमीटर का रास्ता तय करती है और बांग्लादेश में ये नदी 2071 किलोमीटर का रास्ता तय करती है।
प्रश्न 2 - गंगा नदी बांग्लादेश और भारत में कितनी दूरी तय करती है ?
उत्तर -- 2525 किलोमीटर
व्याख्या :- गंगा नदी का कुल क्षेत्रफ़ल 1,086, 000 वर्ग किलोमीटर है और भारत में इसका अपवाह क्षेत्र 861452 वर्ग किमी है जो देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग 26.2 % है।
प्रश्न 3 -- गंगा नदी भारत में कितनी दूरी तय करती है ?
उत्तर -- 2071 किलोमीटर
प्रश्न 4 -- गंगा नदी की प्रधान शाखा कौन सी नदी है ?
उत्तर -- भागीरथी नदी।
व्याख्या :- भागीरथी नदी गंगा नदी की प्रधान शाखा या फिर सहायक नदी है ये भारत के उतरा खंड राज्य से निकलती है और देवप्रयाग नामक स्थान मने गंगा नदी के साथ मिलती है।
प्रश्न 5 -- गंगा नदी का उद्गम स्थान किस जगह से है ?
उत्तर - गोमुख नामक स्थान के गंगोत्री हिमनद से।
व्याख्या :- गंगा नदी का उद्गम स्थान भारत के उत्तरांचल राज्य के गोमुख नामक धाम से है और जिस ग्लेशिअर से गंगा नदी निकलती है उस ग्लेशियर का नाम गंगोत्री हिमनद है और इस हिमनद की ऊंचाई समुन्दर तल से 3140 किलोमीटर है।
प्रश्न 6 - गंगा नदी का जो गंगोत्री हिमनद है कितना ऊँचा कितना छोड़ा और कितना लम्बा है ?
उत्तर -- गंगोत्री हिमनद 25 किलोमीटर लम्बा, 4 किलोमीटर चौड़ा,और लगभग 40 मीटर ऊँचा है।
प्रश्न 7 -- गंगा नदी भारत में कितना पहाड़ी रास्ता तय करती है ?
उत्तर -- 200 किलोमीटर।
व्याख्या :- गंगा नदी मैदानों में पहुंचने से पहले लगभग 200 किलोमीटर का पहाड़ी रास्ता तय करती है और उत्तरांचल में हरिद्वार के ऋषि केश नामक स्थान पर मैदानों में एंटर करती है।
प्रश्न 8 -- गंगा नदी मैदानी इलाके में कहाँ प्रवेश करती है ?
उत्तर -- ऋषिकेश में।
प्रश्न 9 - प्रयागराज में गंगा नदी का संगम किस नदी के साथ होता है ?
उत्तर -- यमुना नदी के साथ।
व्याख्या :- गंगा नदी य,उमा नदी के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मिलती है जो हिंदु धर्म के लिए एक पवित्र स्थान है।
प्रश्न 10 -- मिर्जापुर, पटना, भागलपुर के बीच बहने के बाद ये नदी किन सहायक नदियों के साथ मिलती है ?
उत्तर -- सोन, गंडक, सरयू, कोसी नदियों से।
प्रश्न 11 -- गंगा नदी कहां पर दो भागों में विभाजित होती है ?
उत्तर -- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के गिरिया स्थान पर।
व्याख्या :- यह मुर्शिदाबाद जिले में धुलियान के निकट उत्तर में दो भागों में विभाजित है। एक शाखा बांग्लादेश में पद्मा के रूप में प्रवेश करती है जबकि दूसरी पश्चिम बंगाल से भागीरथी नदी और हुगली नदी के रूप में दक्षिणी दिशा में बहती है।
प्रश्न 12 -- जहां पर गंगा दो शाखाओं में विभाजित होती है उन शाखाओं का नाम क्या है ?
उत्तर -- भागीरथी और पद्मा।
प्रश्न 13 -- भारत के किस डेल्टा के साथ गंगा नदी मिलन होता है ?
उत्तर -- सुंदरबन डेल्टा।
व्याख्या :- गंगा डेल्टा, सुंदरबन डेल्टा या बंगाल डेल्टा के रूप में भी जाना जाता है। दक्षिण एशिया के बंगाल क्षेत्र में एक नदी डेल्टा है, जिसमें बांग्लादेश और भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
प्रश्न 14 -- गंगा नदी की उत्तर से आने वाली सहायक नदियां कौन कौन सी हैं ?
उत्तर --
- यमुना नदी
- राम गंगा नदी
- करनाली (सरयू) नदी
- ताप्ती नदी
- गंडक नदी
- कोसी नदी
- काक्षी नदी
प्रश्न 15 -- गंगा नदी की कौन सी सहायक नदियाँ हैं जो दक्षिण से आकर मिलती है ?
उत्तर --
- चम्बल नदी
- सोन नदी
- बेतवा नदी
- केन नदी
- दक्षिणी टोंस नदी
प्रश्न 16 -- गंगा नदी की सहायक प्रमुख नदी कौन सी है ?
उत्तर -- यमुना नदी।
प्रश्न 17 -- गंगा नदी की सभी सहायक नदियों के नाम क्या है ?
उत्तर -- यमुना नदी , राम गंगा नदी, करनाली नदी , ताप्ती नदी, गंडक नदी, कोसी नदी, चम्बल नदी, सोन आदि, बेतवा नदी, केन नदी, सोन नदी नदी, महानदी।
प्रश्न 18 -- गंगा नदी पर बने प्रमुख बांध कौन - कौन से हैं ?
उत्तर -
- फ़रक्का बाँध -- पश्चिम बंगाल राज्य में बना है
- टिहरी बाँध -- भारत के उत्तराखंड राज्य के टिहरी जिले में
- भीमगोडा बांध -- ये बांध हरिद्वार में है जिसे अंग्रेजों ने 1840 में बनवाया था।
प्रश्न 19 -- गंगा नदी का धार्मिक महत्व क्या है ?
उत्तर -- ये हिन्दू धर्म के लिए मोक्ष का प्रतीक है ?
प्रश्न 20 -- मिथिहास के अनुसार गंगा का निर्माण कैसे हुआ है ?
उत्तर -- इतिहास वह होता है जिसके पीछे न प्रमाण हो और मिथिहास हो होता है जिसके लिखती प्रमाण न हो इसलिए मिथिहास के अनुसार गंगा का निर्माण विष्णु के पैर के पसीने की बूंदों से हुआ है ?
Indian Rivers GK Questions Answers in Hindi Part - 2 From 21-40 | भारतीय नदियों के सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर भाग दो
भारत की प्रमुख नदियों में ब्रह्मपुत्र दूसरी नदी है और भारत में होने वाली परीक्षाओं में जैसे UPSC, NDA और CDS में भी इस नदी से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस लिए ब्रह्मपुत्र नदी से संबंधित 21 से 40, 20 प्रश्न दिए गए हैं परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
2. ब्रह्मपुत्र नदी सामान्य ज्ञान से जुड़े जरूरी प्रश्न उत्तर | Important GK questions and answers related to Brahmaputra river in Hindi
प्रश्न 21 -- ब्रह्मपुत्र नदी का प्रवाह किन तीन देशों में होता है ?
उत्तर -- तिब्बत, भारत तथा बांग्लादेश में ये नदी बहती है।
व्याख्या :- ब्रह्मपुत्र नदी तीन देशो से भारत, तिब्बत और बांग्लादेश से होकर गुजरती है। त्संगपो या ब्रह्मपुत्र नदी अरुणाचल प्रदेश के माध्यम से भारत में प्रवेश करने से पहले हिमालय की मुख्य श्रृंखला के समानांतर तिब्बत में 1625 किमी बहती है। ब्रह्मपुत्र धुबुरी के नीचे गारो पहाड़ियों के चारों ओर दक्षिण की ओर मुड़कर बांग्लादेश के मैदानी इलाकों में प्रवेश करती है।
प्रश्न 22 -- ब्रह्मपुत्र नदी कहाँ से निकलती है या इसका उद्गम स्थान कहां पर है ?
उत्तर -- मानसरोवर झील
व्याख्या :- ब्रह्मपुत्र नदी भारत के पड़ोसी देश तिब्बत के पुरंग जिले के मनसरोवर झील से निकलती है।
प्रश्न 23 - ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में किस नाम से पुकारा जाता है ?
उत्तर -- यरलुंग त्संगपो के नाम से .
व्याख्या :- तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को यरलुंग त्संगपो के नाम से जाना जाता है जो एक चीनी नाम है इसके इलावा इसे तिब्बत में त्संगपो नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 24 -- ब्रह्मपुत्र नदी भारत के किस राज्य में प्रवेश करती किन- किन राज्यों से होकर गुजरती है ?
उत्तर -- अरुणाचल प्रदेश में।
व्याख्या :- ब्रह्मपुत्र नदी कैलाश पर्वतमाला से 5300 मीटर की ऊंचाई पर निकलती है और तिब्बत से बहने के बाद यह अरुणाचल प्रदेश से होकर भारत में प्रवेश करती है। ये नदी बंगाल की खाड़ी में मिलने से पहले असम और बांग्लादेश से होकर बहती है। तो ये नदी भारत के दो राज्यों अरुणाचल प्रदेश और आसाम से होकर गुजरती है।
प्रश्न 25 -- बांग्लादेश में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से पुकारा जाता है ?
उत्तर -- जमुना के नाम से।
प्रश्न 26 -- ब्रह्मपुत्र नदी जब गंगा की शाखा पद्मा नदी के साथ मिलती है तो इसका नाम क्या बदल जाता है ?
उत्तर -- मेघना नदी।
व्याख्या :- ब्रह्मपुत्र नदी को अलग देशो में अलग -अलग नामों से जाना जाता है जहां भारत में इसे ब्रह्मपुत्र नदी के नाम से जाना जाता है वहीँ भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में इसे मेघना के नाम से जाना जाता है।
प्रश्न 27 - ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदियां या फिर उपनदियां कौन- कौन सी हैं ?
उत्तर -- सुवनश्री, तिस्ता, तोर्सा, लोहित और बराक ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियां हैं।
प्रश्न 28 -- ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे भारत के कौन से शहर बसे हैं ?
उत्तर :- डिब्रूगढ़ (असम राज्य का जिला), जोरहाट (असम का जिला), तेजपुर (असम राज्य में स्थित), गुवाहाटी (आसाम राज्य का सबसे बड़ा नगर), धुबरी (असम राज्य का जिला और नगर), सिराजगंज (असाम का नगर) और मयमनसिंह या मैमनसिंह नामक स्थान असम राज्य में ऐसे प्रमुख शहर हैं जो ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित हैं।
प्रश्न 29 -- भारत की कौन सी एकमात्र नदी है जिसका नाम पुल्लिंग से है और बाकि नदी नदियों का नाम स्त्री लिंग से है ?
उत्तर -- ब्रह्मपुत्र नदी
प्रश्न 30 -- ब्रह्मपुत्र नदी की औसत ऊंचाई और अधिकतम गहराई कितनी है ?
उत्तर -- औसत गहराई 38 मीटर और अधिकतम गहराई 120 मीटर है।
प्रश्न 31 -- ब्रह्मपुत्र नदी का संस्कृत अर्थ क्या है ?
उत्तर -- ब्रह्मा का पुत्र
प्रश्न 32 -- ब्रह्मपुत्र नदी के उपनाम क्या हैं या इस नदी को अलग अलग देशो में किस नाम से पुकारा जाता है ?
उत्तर -
- बांग्ला भाषा में इसे जमुना नाम से जाना जाता है।
- चीन में इसे या-लू-त्सांग-पू चियांग या यरलुंग ज़ैगंबो जियांग से पुकारा जाता है
- पद्मा में प्रवेश करने से इसका नाम मेघना हो जाता है।
- अरुणाचल प्रदेश में इसे ब्रह्मपुत्र देहांग के नाम से जाना जाता है।
- असम में इसे ब्रह्मपुत्र के नाम से पुकारते हैं।
प्रश्न 33 -- ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम जिस झील से होता है उसका नाम तिब्बत में क्या है ?
उत्तर -- जिम यॉन्गजॉन्ग झील .
प्रश्न 34 -- ब्रह्मपुत्र नदी असम के किन जिलों में दी शाखाओं में बंट जाती है ?
उत्तर -- असम के डिब्रूगढ़ और लखीमपुर जिले में.
प्रश्न 35 -- ब्रह्मपुत्र नदी जब दो शाखाओं में बंटती है तो उसके बीच एक द्वीप का निर्माण करती है जो दुनिया में सबसे बड़ा नदी द्वीप है उसका नाम क्या है ?
उत्तर -- माजुली द्वीप .
प्रश्न 36 - ब्रह्मपुत्र नदी को असम में ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है पर यहां के बजुर्ग इसे और भी एक नाम से पुकारते हैं वह कौन सा नाम है ?
उत्तर -- भुल्लम-बुथुर
प्रश्न 37 - भुल्लम-बुथुर का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर -- कल - कल की आवाज निकालना।
प्रश्न 38 -- ब्रह्मपुत्र नदी पर बने बांध कौन कौन से हैं ?
उत्तर -- कोपली हाइडल प्रोजेक्ट ( हम आपको बता दें चीन की दखलंदाजी के कारण यहां बांध कम ही हैं )
प्रश्न 39 -- 1962 में ब्रह्मपुत्र नदी पर पहला पुल बना था उसका नाम क्या है ?
उत्तर -- सराईघाट पुल
प्रश्न 40 -- ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपरी मार्ग की खोज कब की गई थी ?
उत्तर -- 19 वीं सदी में
Indian Rivers GK Question Answer Related to Godavari in Hindi 41-to-55
गोदावरी नदी से जुड़े सामान्य ज्ञान के 15 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रश्न 41 -- गोदावरी नदी का उद्गम स्थान क्या है ?
उत्तर -- गोदावरी नदी का उद्गम स्थल देश के पश्चिमी प्रान्त महाराष्ट्र के नासिक शहर के निकट स्थित पावन तीर्थ स्थान त्र्यंबकेश्वर के पास से है।
प्रश्न 42 -- गोदावरी नदी के और क्या - क्या नाम हैं ?
उत्तर -- गोदावरी नदी भारत की प्रायद्वीपी नदियों में से दूसरी प्रमुख नदी है इस बृद्ध गंगा ओर दक्षिण की गंगा की गंगा के नाम से जाना जाता है। इसे दक्षिण की गंगा इसलिए कहा जाता है क्योकि यह दक्षिण भारत में बहने वाली प्रमुख नदी है जैसे उत्तर में बहने वाली प्रमुख नदी गंगा है।
प्रश्न 43 -- गोदावरी नदी की लम्बाई कितने मील है ?
उत्तर -- 900 मील
प्रश्न 44 -- गोदावरी नदी की लम्बाई कितने किलोमीटर है ?
उत्तर -- 1465 किलोमीटर
प्रश्न 45 -- गोदावरी और कृष्णा नदी मिलकर प्रायद्वीपीय डेल्टा का निर्माण करती हैं उस डेल्टा का नाम क्या है ?
उत्तर -- कृष्णा-गोदावरी डेल्टा' या केजी डेल्टा
प्रश्न 46 -- गोदावरी नदी की सहायक नदियाँ या उप नदियां कौन कौन सी हैं ?
उत्तर -- गौतमी
- पूर्णा
- क़दम
- प्राणहिता
- शबरी
- इंद्रावती
- मुजरा
- सिंधुकाना
- मनेर
प्रश्न 47 -- कालिदास ने गोदावरी को किस नाम से पुकारा था
उत्तर -- "गोदा" में नाम से
प्रश्न 48 -- गोदावरी नदी की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
उत्तर -- उत्तर :- भारत में बहने वाली गोदावरी नदी की उत्पति तेलगु भाषा के गोड़ शब्द से हुई ?
प्रश्न 49 -- गोदावरी नदी की उपनाम क्या हैं ?
- गौतमी
- वसिष्ठा
- कौशिकी
- आत्रेयी
- वृद्ध गौतमी
- तुल्या
- भारद्वाजी
प्रश्न 50 -- गोदावरी नदी में कौन कौन से खनिज मिलते हैं ?
उत्तर -- कोयला, लोहा, मैंगनीज, तांबा और बॉक्साइट
प्रश्न 51 -- गोदावरी नदी की लम्बाई कितनी है ?
उत्तर -- 1,465 किलोमीटर लगभग
प्रश्न 52 -- गोदावरी नदी भारत के कितने राज्यों में बहती है ?
उतर -- आठ राज्यों में ( महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पुडुचेरी (यनम), ओडिशा और छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में )
प्रश्न 53-- पौराणिक इतिहास गोदावरी नदी के साथ कितने साल से जुड़ा हुआ है ?
उत्तर -- 5000 साल पुराना।
प्रश्न 54 -- भारत की दूसरी सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?
उत्तर -- गोदावरी
व्याख्या :- ये प्रश्न हमेशा पूछा जाता है कि भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है तो भारत की सबसे लम्बी नदी गंगा नदी है जो भारत में 2510 किलोमीटर का रास्ता तय करती है अगर आप सोचते होंगे भारत की दूसरी लम्बी नदी ब्रह्मपुत्र है तो ये गलत है। ब्रहमपुत्र नदी की कुल लम्बाई 2900 किलोमीटर है और ये भारत में 916 किलोमीटर लम्बी है। भारत की दूसरी सबसे लम्बी नदी गोदावरी है जो भारत में लगभग 1465 किलोमीटर लम्बी है।
प्रश्न 55 -- गोदावरी नदी में कुल कितने वन्य जीव अभ्यारण्य हैं ?
उत्तर -- लगभग 17 वन्य जीव अभ्यारण्य
Indian Rivers GK Question Answer Related to Krishna in Hindi 56-to-65
कृष्णा नदी से जुड़े सामान्य ज्ञान के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रश्न 56 -- कृष्णा नदी का उद्गम स्थान किस जगह से है ?
उत्तर -- महाराष्ट्र राज्य में महाबलेश्वर के समीप पश्चिमी घाट से
प्रश्न 57 --कृष्णा नदी की सहायक नदियां कौन कौन सी हैं ?
उत्तर -- भीमा। घाटप्रभा,मालप्रभा, मूसी और तुंगभद्रा नदी
प्रश्न 58 -- कृष्णा नदी के जल बंटवारे के लिए तीन देशों में 1969 से जल बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है वे कौन से राज्य हैं ?
उत्तर -- महाराष्ट्र कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
प्रश्न 59 -- कृष्णा नदी पर किस स्थान पर बांध बना हुआ है ?
उत्तर -- विजयवाड़ा में।
प्रश्न 60 -- कृष्णा नदी लगभग कितनी भूमि की सिंचाई करती है ?
उत्तर -- 1000000 एकड़ भूमि की
प्रश्न 61 -- कृष्णा नदी किन राज्यों से गुजरती है ?
उत्तर -- महाराष्ट्र कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में
प्रश्न 62 -- कृष्णा नदी पर स्थित पहला भारतीय शहर कौन सा है ?
उत्तर -- सतारा जिले में
प्रश्न 63 -- आंध्र प्रदेश का कौन सा सबसे बड़ा शहर कृष्णा नदी पर स्थित है ?
उत्तर -- विजयवाड़ा
प्रश्न 64 -- कृष्णा नदी पर कौन से बांध बनाये गए है उनका नाम क्या है ?
उत्तर -- दो बांध, श्रीशैलम बांध और दूसरा नागार्जुन बांध
प्रश्न 65 -- कृष्णा नदी किस जहग पर बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?
उत्तर -- हंसलादेवी नामक स्थान आंध्र प्रदेश में ये नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
Indian Rivers GK Question Answer Related to Kaveri River in Hindi 66-to-75
कावेरी नदी से जुड़े सामान्य ज्ञान के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रश्न 66 -- कावेरी नदी का उद्गम स्थान किस स्थान से है ?
उत्तर -- हिमगिरी पर्वत से
प्रश्न 67 -- कावेरी नदी की सहायक नदियां कौन कौन सी हैं ?
उत्तर -- सिमसा, हिमावती और भवानी
प्रश्न 68 -- कावेरी नदी की कुल लम्बाई कितनी है ?
उत्तर -- 800 किलोमीटर
प्रश्न 69 -- कावेरी नदी को लेकर किन तीन राज्यों में विवाद चला हुआ है ?
उत्तर -- कर्नाटक और तमिलनाडु को लेकर
प्रश्न 70 -- कावेरी जल विवाद प्राधिकरण का गठन का गठन कब किया गया था जो पानी के बंटवारे को लेकर था ?
उत्तर -- 1990 में
प्रश्न 71 -- कावेरी जल विवाद प्राधिकरण ने अपना कावेरी को लेकर कब फैसला सुनाया था ?
उत्तर -- फरवरी 2007
प्रश्न 72 -- कावेरी जल विवाद प्राधिकरण ने पानी का बनवारा किस तरह किया था ?
उत्तर -- 30 टीएमसी पानी केरल राज्य को, 270 टीएमसी कर्नाटक को, 419 टीएमसी तमिलनाडु को और 7 टीएमसी पानी पुडुच्चेरी को दिया जाना था।
प्रश्न 73 -- इस फैसले को किस राज्य ने मानने से इंकार कर दिया था ?
उत्तर -- कर्नाटक ने
प्रश्न 74 -- संविधान के किस अनुच्छेद में अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम अंकित है ?
उत्तर -- अनुच्छेद 262 में।
प्रश्न 75 -- कावेरी नदी बंगाल की कड़ी में किस स्थान पर गिरती है ?
उत्तर -- तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में
Related Topics
👉👉 भारत में बहने वाली नदियों की सामान्य ज्ञान की जानकारी विस्तार से।
👉👉 उत्तर प्रदेश में बहने वाली वाली नदियों के सामान्य ज्ञान की जानकरी।
👉👉 राजस्थान में बहने वाली सामान्य ज्ञान की जानकारी।
👉👉 हिमाचल प्रदेश में बहने वाली पांच नदियों के सामान्य ज्ञान की जानकारी।
Other Important Links for Indian Geography GK in Hidni
👉👉 Most Important Indian Geography Question Answer in Hindi Set one
👉👉Most Important Indian Geography Question Answer in Hindi Set Two