ज़िला ऊना के मेले और त्यौहार | HP GK | Una District Fairs and Festivals in Hindi
हिमाचल प्रदेश के मेले और त्योहार हिमाचल प्रदेश के देवी देवताओं और आस्था से भी काफी जुड़े हुए है। हिमाचल प्रदेश के रीती रिवाज अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग कलाओं से जुड़े हुए हैं। यहां के मेले और त्योहारों में लोग मधुर सयंत्रों के साथ नाच और नृत्य का प्रदर्शन कर अपनी प्रथा का प्रचार और कला को कायम करते हैं। GK Pustak के इस भाग में हम जिला ऊना के "Fairs and Festivals District Una" के सामान्य ज्ञान के बारे में विस्तार पूर्वक हिंदी में बताएंगे ताकि अगर किसी भी हिमाचल की परीक्षा में सवाल पूछा जाता है तो आपको आसानी हो सके। ये जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। ऊना जिले के मेले और त्यौहार: 1. ऊना का होला मेला : होला मोहल्ला मेला जिले के मैरी गाँव के डेरा बाबा बड़भाग सिंह मंदिर में होता है। इस वार्षिक मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं। यहां पर हिमाचल प्रदेश के ही नहीं पंजाब के भी हजारों श्रद्धालु आते हैं। डेरा में आज्ञाकारिता का पालन करने के बाद सारे ही श्रद्धालु पास में बहने वाली हंस नदी की एक सहायक चरन गंगा में पवित्र डुबकी लगाते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह मानसिक