टोंक जिले के सामान्य ज्ञान की जानकरी : Rajasthan Tonk District GK information in Hindi
नमस्कार दोस्तों राजस्थान भारत का एक बहुत बड़ा राज्य है हम जानते हैं की ये क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का पहला राज्य है। हर कोई विद्यार्थी या फिर कोई परीक्षा में बैठने वाला राजस्थान के सामान्य ज्ञान के बारे में जानना चाहता है। इसका कारण ये है की राजस्थान राज्य के सामान्य ज्ञान के बारे में एक सवाल जरूर पूछा जाता है चाहे वह India Level का Exam हो या फिर राजस्थान राज्य के Level का। तो हम Gk Pustak के माध्यम से यहां पर राजस्थान के टोंक जिले के सामान्य ज्ञान की पूरी जानकारी दे रहे हैं जो अवश्य ही आपके किसी न किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा। इस भाग में टोंक जिले के इतिहास, भौगोलिक स्थिति, प्रशासनिक ढांचे, जनसांख्यिकी 2011, मेले और त्यौहार, बांधों, मंदिरोंका सामान्य ज्ञान हिंदी में दिया गया है। Tonk District GK | टोंक जिले के सामान्य ज्ञान की जानकरी राजस्थान के टोंक जिले का इतिहास | Tonk District History GK इस जिले के पहले संस्थापक सन 1769 - 1834 के थे। उनका नाम नवाब मुहम्मंद आमिर खान था। अगर उनके वंश की बात करें तो वे पश्तून वंश के थे ये पश्तून वंश अफग़ानिस्तान से संभंध रखता था। वे एक साहसी